मात्र 10,999 रु की कीमत में आते हैं Vivo के 2 तगड़े मोबाइल, दोनों में भरी पड़ी हैं एक से बढ़ कर एक खासियत

वीवो ने भारत में दो नए बजट फोन Vivo Y28s और Vivo Y28e को भारत में लॉन्च कर दिया है. इन बजट को 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है. नए वीवो Y28 सीरीज के फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ 5G SoCs पर काम करते हैं, जो 8GB तक रैम के साथ आते हैं, और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच की LCD स्क्रीन मिलती हैं. पावर के लिए Vivo Y28s और Y28e दोनों में 5,000mAh की बैटरी दी जाती है.

वीवो Y28s की कीमत 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 15,499 रुपये, 8GB RAM + 128GB वेरिएंट के लिए 16,999 रुपये रखी गई. ग्राहक इसे विंटेज रेड और ट्विंकलिंग पर्पल कलर में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें- क्या फोन की भी होती है Expiry डेट? डिब्बे पर लिखा होता है सीक्रेट कोड, अनजान हैं 99% लोग

वीवो Y28e की कीमत…
Vivo Y28e के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 10,999 रुपये, 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 11,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे ब्रीज़ ग्रीन और विंटेज रेड कलर में खरीद सकते हैं.

कैसे हैं दोनों फोन के फीचर्स…
वीवो Y28s और वीवो Y28e में 90Hz रिफ्रेश रेट और 840nits पीक ब्राइटनेस और TUV रीनलैंड लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ 6.56-इंच की LCD डिस्प्ले मिलता है. दोनों फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच OS 14 पर काम करते हैं. ये HD डिस्प्ले से लैस है. वीवो Y28s 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ 6nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6100 5G प्रोसेसर के साथ आता हैं. इसकी मेमोरी को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-AC चलाते हुए 90% लोग नहीं देते इसपर ध्यान, फिर धीरे-धीरे खत्म होती है कूलिंग, बढ़ता है बिजली बिल भी

दोनों के कैमरे हैं बेहद खास…
कैमरे के तौर पर Vivo Y28s में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का Sony IMX852 प्राइमरी सेंसर है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा मिलता है.

दूसरी तरफ Vivo Y28e की कैमरा यूनिट में 13-मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर मिलता है. इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर भी दिया गया है. दोनों फोन में शूटिंग के लिए सुपर नाइट कैमरा मोड और मल्टी-स्टाइल पोर्ट्रेट मोड सपोर्ट दिया गया है.

ये भी पढ़ें- WhatsApp मैसेज भेजने पर घड़ी दिखे तो क्या होता है इसका मतलब? 90% लोग देते हैं इसका गलत जवाब

पावर के लिए Vivo Y28s और Vivo Y28e में 15W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है.

कनेक्टिविटी के लिए फोन में Vivo Y28s और Vivo Y28e में 5G, ब्लूटूथ 5.4, GPS, Wifi और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं. फोन की मोटाई 8.38mm है. Vivo Y28s में ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा मिलती है. धूल और पानी से बचाव के लिए उनके पास IP64-रेटिंग मिलती है.

Tags: Mobile Phone, Tech news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *