मन्दाकिनीवर्णनम्
मन्दाकिनीवर्णनम्
SANSKRIT- संस्कृत
[ 1 ] किस छन्द में मन्दाकिनीवर्णनम् पाठ है।
(A) अलंकार
(B) अनुप्रास
(C) अनुष्टुप
(D) छन्द
Answer ⇒ C |
[ 2 ] ‘मन्दाकिनीवर्णनम्’ पाठ के रचनाकार है।
(A) वेदव्यास
(B) कालिदास
(C) बाल्मीकि
(D) माघ
Answer ⇒ C |
[ 3 ] ‘मन्दाकिनीवर्णनम्’ पाठ रामायण के किस काण्ड से लिया गया है ?
(A) बालकाण्ड
(B) लंकाकाण्ड
(C) अरण्यकाण्ड
(D) अयोध्याकाण्ड
Answer ⇒ D |
[ 4 ] मंदाकिनी नदी किसके तालाब के समान दिखाई पड़ रहा है ?
(A) इन्द्र
(B) विष्णु
(C) कुबेर
(D) शिव
Answer ⇒ C |
[ 5 ] मन्दाकिनी नदी किस पर्वत के निकट बहती है ?
(A) मंदार
(B) हिमालय
(C) चित्रकुट
(D) राजगृह
Answer ⇒ C |
[ 6 ] मन्दाकिनी नदी का जल किसके पीने से गदा होगया हैं?
(A) खरगोश
(B) गाय
(C) मोर
(D) हरिण
Answer ⇒ D |
[ 7 ] ‘रामायण’ के रचनाकार कौन हैं ?
(A) वाल्मीकि
(B) व्यास
(C) तुलसीदास
(D) कालिदास
Answer ⇒ A |
[ 8 ] कालिदास की कौन-सी रचना हैं ?
(A) रामायण
(B) रघुवंशम्
(C) गीतगोविंद
(D) हर्षचरित
Answer ⇒ B |
[ 9 ] राम किसको मंदाकिनी नदी दिखा रहे हैं ?
(A) राधा
(B) माता
(C) सीता
(D) लक्ष्मण
Answer ⇒ C |
[ 10 ] वनवास-प्रसंग में राम-सीता लक्ष्मण के साथ कहाँ पहुँचते हैं?
(A) विचित्रकूट
(B) स्वर्णकूट
(C) चित्रकूट
(D) पर्णकूट
Answer ⇒ C |
[ 11 ] राम किसे संबोधित करते हुए मंदाकिनी’ नदी का वर्णन करते हैं ?
(A) सीता
(B) लक्ष्मण
(C) केवट
(D) वाल्मीकि
Answer ⇒ A |
[ 12 ] जटा और मृगचर्म कौन धारण किये हुए है ?
(A) मुनि
(B) छात्र
(C) कालिदास
(D) शिक्षक
Answer ⇒ A |
[ 13 ] सीता रामचन्द्र के कौन थी ?
(A) भगिनी
(B) माता
(C) पत्नी
(D) भ्राता
Answer ⇒ C |
[ 14 ] पक्षी का पर्यायवाची क्या होता है ?
(A) रवि
(B) द्विज
(C) काक
(D) मृग
Answer ⇒ B |
[ 15 ] दोनों भुजाओं को ऊपर कर कौन उपासना करते हैं ?
(A) देवता
(B) मुनि लोग
(C) सैनिक
(D) सीता
Answer ⇒ B |
[ 16 ] कौन नृत्य के समान प्रतीत हो रहा है ?
(A) भक्त
(B) मुनि
(C) वृक्ष
(D) पर्वत
Answer ⇒ D |
[ 17 ] रंग-बिरंगें तटों वाली कौन नदी है ?
(A) गंडक
(B) यमुना
(C) मंदाकिनी
(D) सरस्वती
Answer ⇒ C |
[ 18 ] हंस-सारस से युक्त कौन-सी नदी है ?
(A) मंदाकिनी
(B) गंडक
(C) कोशी
(D) यमुना
Answer ⇒ A |
[ 19 ] जल के बीच में कौन तैर रहा है ?
(A) मुनि
(B) फूल
(C) पत्ता
(D) सारस/फूल
Answer ⇒ D |
[ 20 ] कौन-सी नदी प्राकृतिक सम्पदाओं से घिरी हुई है ?
(A) मंदाकिनी
(B) यमुना
(C) सरस्वती
(D) काबेरी
Answer ⇒ A |
[ 21 ] ‘रघुवंश’ महाकाव्य के रचनाकार कौन हैं ?
(A) वाल्मीकि
(B) कालिदास
(C) तुलसीदास
(D) व्यास
Answer ⇒ B |
[ 22 ] विशाल नेत्रों वाली कौन हैं ?
(A) श्रीराम
(B) केवट
(C) सीता
(D) राधा
Answer ⇒ C |
[ 23 ] मुनिलोग, किनकी उपासना करते हैं ?
(A) शिव
(B) सूर्य
(C) राम
(D) कृष्ण
Answer ⇒ B |
[ 24 ] कौन नंदी को दोनों ओर से घेरे है ?
(A) धरा
(B) नगर
(C) पर्वत
(D) वृक्ष
Answer ⇒ C |
[ 25 ] कौन सब नदी में स्नान करते हैं ?
(A) भक्त
(B) दुर्जन
(C) सज्जन
(D) ऋषि
Answer ⇒ D |