मङ्गलम

मङ्गलम

SANSKRIT- संस्कृत

[ 1 ] मंगलम् पाठ के रचनाकार कौन हैं ?

(A) माघ
(B) कालिदास
(C) भासः
(D) वेदव्यास

 Answer ⇒ D

[ 2 ] उपनिषद् के रचनाकार कौन हैं ?

(A) कालिदास
(B) वाल्मीकि
(C) वेदव्यास
(D) तुलसीदास

 Answer ⇒ C

[ 3 ] उपनिषद् किसका अंतिम भाग है ?

(A) साहित्य
(B) संस्कृत
(C) वैदिक साहित्य
(D) गीता

 Answer ⇒ C

[ 4 ] ‘मंगलम्’ पाठ में किस प्रकार के मंत्र है ?

(A) पद्यात्मक
(B) गद्यात्मक
(C) संकलनात्मक
(D) नाट्यात्मक

 Answer ⇒ A

[ 5 ] उपनिषद् किसका सिद्धांत प्रकट करता है ?

(A) पुराण का
(B) दर्शन का
(C) ईश्वर का
(D) आत्मा का

 Answer ⇒ B

[ 6 ] किसे वश में नहीं किया जा सकता है ?

(A) आत्मा
(B) परमात्मा
(C) सिह्ं
(D) विधा

 Answer ⇒ A

[ 7 ] ‘मङ्गलम्’ पाठ कहाँ से संकलित है ?

(A) वेद से
(B) पुराण से
(C) उपनिषद् से
(D) वेदाङ्ग से

 Answer ⇒ C

[ 8 ] महान से भी महान क्या है।

(A) आत्मा
(B) देवता
(C) ऋषि
(D) दानव

 Answer ⇒ A

[ 9 ] सूक्ष्म से सूक्ष्म कौन है ?

(A) आत्मा
(B) गगन
(C) परमात्मा
(D) संसार

 Answer ⇒ A

[ 10 ] विद्वान शोक रहित होकर किसको देखता है ?

(A) आत्मा
(B) विद्या
(C) परमात्मा
(D) मानव

 Answer ⇒ C

[ 11 ] सत्य से किसका रास्ता प्रशस्त होता है ?

(A) घर का
(B) देवलोक
(C) विद्यालय
(D) युद्ध का

 Answer ⇒ B

[ 12 ] यह संपूर्ण संसार किसके द्वारा अनुशासित है ?

(A) आत्मा
(B) परमात्मा
(C) साहित्य
(D) इनमें नहीं

 Answer ⇒ B

[ 13 ] ‘वेदा हमेतं पुरुषं महान्तम् विद्यतेऽयनाय।’ मंत्र किस उपनिषद् से लिया गया है ?

(A) कठोपनिषद् से
(B) श्वेताश्वेतरोपनिषद् से
(C) मुण्डकोपनिषद् से
(D) ईशावास्योपनिषद् से

 Answer ⇒ B

[ 14 ] अणोरणीयान् महतो महिमानमात्मनः मन्त्र किस उपनिषद् से संगृहीत है ?

(A) मुण्डकोपनिषद् से
(B) कठोपनिषद् से
(C) श्वेताश्वेतरोपनिषद् से
(D) ईशावास्योपनिषद् से

 Answer ⇒ B

[ 15 ] नदियाँ नाम और रूप को छोड़कर किस में मिलती हैं ?

(A) समुद्र में
(B) मानसरोवर में
(C) तालाब में
(D) झील में

 Answer ⇒ A

[ 16 ] किसकी विजय नहीं होती है ?

(A) सत्य की
(B) असत्य की
(C) धर्म की
(D) सत्य और असत्य दोनों का

 Answer ⇒ B

[ 17 ] किनकी महिमा का गायन हुआ है ?

(A) विद्वान
(B) आत्मा
(C) समुद्र
(D) परमात्मा

 Answer ⇒ D

[ 18 ] सबसे बड़ा खजाना क्या है ?

(A) धन
(B) विद्या
(C) स्वर्ण
(D) सत्य

 Answer ⇒ D

[ 19 ] ईश्वर क्या है ?

(A) धन
(B) सत्य
(C) समुद्र
(D) असत्य

 Answer ⇒ B

[ 20 ] ईशावास्योपनिषद् में किसके विषय में कहा गया

(A) आत्मा
(B) परमात्मा
(C) मानव
(D) सत्य

 Answer ⇒ D

[ 21 ] कठोपनिषद् में किसके बारे में कहा गया है ?

(A) परमात्मा
(B) मोक्ष
(C) माया मोह
(D) धन

 Answer ⇒ B

[ 22 ] ‘श्वेताश्रोपनिषद्’ में किसके बारे में कहा गया है ?

(A) परमात्मा
(B) आत्मा
(C) विद्वान्
(D) नदियाँ

 Answer ⇒ A

[ 23 ] किसके प्रभाव से विद्वान शोक रहित होते हैं ?

(A) धन
(B) मन
(C) इंद्रिय
(D) जन

 Answer ⇒ C

[ 24 ] ‘सत्यमार्ग’ से विद्वान कहाँ जाते हैं ?

(A) देवलोक
(B) यमलोक
(C) परलोक
(D) पाताललोक

 Answer ⇒ A

[ 25 ] कौन अपने नाम और रूप को छोड़कर समुद्र में मिल जाता है ?

(A) समुद्र
(B) झरना
(C) नदियाँ
(D) मार्ग

 Answer ⇒ C

[ 26 ] साधक किसको पार करते हैं ?

(A) मृत्यु को
(B) अमरता को
(C) सत्य को
(D) जीवन को

 Answer ⇒ A

[ 27 ] सत्य धर्म के लिए किसको हटा दें ?

(A) आवरण को
(B) असत्य को
(C) सत्य को
(D) हिरण्यमयेन पात्र को

 Answer ⇒ D

[ 28 ] सत्य का मुख किस पात्र से ढका है ?

(A) स्वर्ण
(B) शस्त्र
(C) शास्त्र
(D) विद्या

 Answer ⇒ A

[ 29 ] नदियाँ क्या छोड़कर समुद्र में मिल जाती है ?

(A) स्वरूप
(B) नाम
(C) काम
(D) जल

 Answer ⇒ B

[ 30 ] प्राणियों के हृदयरूपी गुफा में कौन बंद है ?

(A) देवः
(B) राक्षसम्
(C) आत्मा
(D) शरीरम्

 Answer ⇒ C

[ 31 ] नदियाँ कहाँ जाकर मिलती है ?

(A) सरोवर में
(B) समुद्र में
(C) तालाब में
(D) नगर में

 Answer ⇒ B

[ 32 ] किसकी जय होती है ?

(A) क्रोध
(B) मोह
(C) असत्य
(D) सत्य

 Answer ⇒ D

[ 33 ] किसका मुख सोने के पात्र से बंद है ?

(A) सत्य का
(B) असत्य का
(C) दर्शन का
(D) मानव का

 Answer ⇒ A

[ 34 ] ब्राह्मण का मुख किससे ढका है ?

(A) रुपया से
(B) लोहा से
(C) सोने से
(D) मिट्टी से

 Answer ⇒ C

[ 35 ] विद्वान अपना नाम छोड़कर किसमें मिल जाता है।

(A) आत्मा
(B) जल
(C) परमात्मा
(D) हवा में

 Answer ⇒ C

[ 36 ] ऋषिलोग देवलोक की प्राप्ति के लिए किस मार्ग को अपनाते हैं ?

(A) जलमार्ग
(B) सत्यमार्ग
(C) वायुमार्ग
(D) असत्यमार्ग

 Answer ⇒ B

[ 37 ] हिरण्ययेन पात्रेण सत्यधर्माय दृष्टये। किस उपनिषद् का मंत्र है ?

(A) कठोपनिषद्
(B) मुण्डकोपनिषद्
(C) ईशावास्योपनिषद्
(D) गीता

 Answer ⇒ C

[ 38 ] उपनिषद् के अंतिम भाग में किसका सिद्धांत है ?

(A) दर्शनशास्त्र
(B) पुराण
(C) गीता
(D) अर्थशास्त्र

 Answer ⇒ A

[ 39 ] ‘आदित्य’ का पर्यायवाची क्या है?

(A) चन्द्र
(B) सरोवर
(C) सूर्य
(D) ईश्वर

 Answer ⇒ C

The Complete Educational Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *