मकर संक्रांति पर चूड़ा-दही खाकर शेयर बाजार बम-बम, सेंसेक्स ने लगाई 169.62 अंकों की छलांग

Stock Market: मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार 14 जनवरी 2025 को घरेलू शेयर बाजार चूड़ा-दही खाकर पूरी तरह बम-बम हो गया. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 169.62 अंक या 0.22% की छलांग लगाकर 76,499.63 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 90.10 अंक या 0.39% की तेजी के साथ 23,176.05 अंक पर पहुंच गया.

अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में उछाल

शेयर बाजार के कारोबार में अदाणी ग्रुप के शेयरों में जोरदार उछाल दर्ज की गई. 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में बढ़त वाले 19 शेयरों में अदाणी पोर्ट्स का शेयर 4.77% की उछाल के साथ 1117.60 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, बीएसई सेंसेक्स के गिरावट के साथ बंद होने वाले 11 शेयरों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज का 8.63% गिरकर 1813.95 रुपये पर बंद हुआ. एनएसई में 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी के बढ़त वाले 34 शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 7.05% उछलकर 2382 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, गिरावट वाले 16 शेयरों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर यहां पर भी 8.52% गिरकर 1819.95 रुपये पर बंद हुआ.

इसे भी पढ़ें: महिलाओं को घर खरीदने पर मिलेगी 2 लाख रुपये की एक्स्ट्रा छूट, जानें कहां

एशिया के दूसरे बाजारों में मिलाजुला रुख

एशिया के दूसरे बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला. जापान का निक्केई 225 गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट में बढ़त रही. यूरोपीय बाजारों में सकारात्मक रुख बना हुआ है. अमेरिकी बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.21% कमजोर होकर 80.84 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: Khan Sir Income: हर महीने कितना कमाते हैं खान सर, छात्रों से कितनी लेते हैं फीस?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *