मंगलवार से छठ की तैयारियों में जुट जायेगा नगर निगम
कोलकाता. काली पूजा आयोजकों को प्रतिमा विसर्जन के लिए रविवार तक का समय दिया गया है. मंगलवार से महानगर के सभी गंगा घाटों को छठ पूजा के लिए तैयार करने का कार्य शुरू किया जायेगा. अगले सप्ताह मेयर फिरहाह हकीम और मेयर परिषद के सदस्य देवाशीष कुमार कुछ घाटों का दौरा करेंगे. बता दें कि छठ की तैयारी को लेकर गत बुधवार को कोलकाता नगर निगम में उच्च स्तरीय बैठक हुई थी. छठ पूजा के लिए इस बार कुल 80 स्थायी व अस्थायी घाट तैयार किये जायेंगे. कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) द्वारा 40 और कोलकाता नगर निगम द्वारा 18 अस्थायी घाट तैयार किया जायेगा. जबकि 22 स्थायी घाटों की भी व्यवस्था रहेगी. इनमें अधिकांश गंगा घाटा शामिल हैं. वहीं सोमवार से ही छठ के लिए दही घाट और तख्ताघाट को तैयार किया जायेगा. इसके लिए निगम ने नौसेना से भी अनुमति ले दी है. छठ पूजा के दिन दही घाट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उपस्थित रहेंगी. वहीं, सभी छठ घाटों पर सुरक्षा, लाइटिंग व चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है