भौतिक विज्ञान, यांत्रिकी (Mechanics )

भौतिक विज्ञान, यांत्रिकी (Mechanics )

यांत्रिकी (Mechanics )
1. कार्य का मात्रक है –
(a) जूल 
(b) न्यूटन
(c) वाट
(d) डाईन
2. प्रकाश वर्ष इकाई है –
(a) दूरी की
(b) समय की
(c) प्रकाश तीव्रता की
(d) दव्यमान की
3. एम्पियर मात्रक है
(a) प्रकाश तीव्रता का
(b) विद्युत् आवेश का
(c) विद्युत् धारा का
(d) चुंबकीय क्षेत्र का
4. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये ।
       सूचि – I               सूचि – II
A.  उच्च वेग               1. मैक
B.  तरंग्दैघ्र्य               2. एंग्स्त्राम
C.  दाब                     3. पास्कल
D.  ऊर्जा                   4. जूल
कूट :         A           B            C           D
(a)            2            1            3           4
(b)            1            2            4           3
(c)           1           2             3           4
(d)            2            1            4           3
5. सुमेलित कीजिए –
       सूचि – I               सूचि – II
A.  जूल                     1. धारा
B.  एम्पियर                2. सामथ्र्य
C.  वाट                     3. कार्य
D.  वोल्ट                   4. विभवान्तर
E.  कैलोरी                 5. ऊष्मा
कूट :         A           B            C           D         E
(a)           3            1            2           4         5
(b)            1            2            3           4         5
(c)            4            3             2           1         5
(d)            1            3            2           4         5
6. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए –
       सूचि – I (भौतिक राशियाँ)               सूचि – II (इकाई)
A.  त्वरण                                          1. जूल
B.  बल                                             2. न्यूटन सेकेण्ड
C.  कृत कार्य                                     3. न्यूटन
D.  आवेग                                         4. मीटर प्रति सेकण्ड2
कूट :         A           B            C           D
(a)            1            2            3           4
(b)            2            3            4           1
(c)            3           4             1           2
(d)           4            3            1           2
7. निम्नलिखित में से समय का मात्रक नहीं है
(a) अधि वर्ष
(b) चन्द्र माह
(c) प्रकाश वर्ष
(d) इनमें से कोए नहीं
8. पारसेक (Parsec) इकाई है –
(a) दूरी की
(b) समय की
(c) प्रकाश की चमक की
(d) चुंबकीय बल की
9. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है ?
(a) डेसिबल –  ध्वनि की प्रबलता की इकाई
(b) अश्व शक्ति – शक्ति की इकाई
(c) समुद्री शक्ति  – शक्ति की इकाई
(d) सेल्सियस – ऊष्मा की इकाई
10. ल्यूमेन किसका मात्रक
(a) ज्योति तीव्रता का
(b) ज्योति फ्लक्स का
(c) उपर्युक्त दोनों का
(d) इनमें से कोई नहीं
11. ‘क्यूरी’ (Curie) किसकी इकाई का नाम है ?
(a) रेडियोएक्टिव धर्मिता 
(b) तापक्रम
(c) ऊष्मा
(d) ऊर्जा
12. दाब का मात्रक है-
(a) पास्कल 
(b) डाइन
(c) अर्ग
(d ) जुल
13. कैण्डेला मात्रक है-
(a) ज्योति फ्लक्स
(b) ज्योति प्रभाव
(c) ज्योति दाब
(d) ज्योति  तीव्रता
14. जूल निम्नलिखित की इकाई है-
(a) ऊर्जा 
(b) बल
(c) दाब
(d) तापमान
15. एम्पियर मात्रक है-
(a) प्रकाश तीव्रता का
(b) विधुत धारा का
(c)  विद्युतीय आवेश का
(d) चुंबकीय क्षेत्र का
16. खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं ?
(a) कैलोरी
(b) केल्विन
(c) जूल
(d) चुम्बकीय
17. विद्युत् मात्रा की इकाई है –
(a) एम्पियर 
(b) ओम
(c) वोल्ट
(d) कुलंब
18. SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है ?
(a) वाट
(b) डायोप्टर
(c) ऑप्टर
(d) मीटर
19. डेसीबल किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ?
(a) खून में हीमोग्लोबिन
(b) पेशाब में शक्कर में कण
(c) वातावरण में ध्वनि 
(d) वायु मैं कण
20. एम्पियर क्या नापने की इकाई है ? 
(a) वोल्टेज
(b) करेन्ट
(c) प्रतिरोध
(d) पवार
21. यंग प्रत्यास्थता गुणांक का SI मात्रक है – 
(a) डाइन/सेमी॰
 (b) न्यूटन/मी०
( c) न्यूटन/मी०²
(d)  मी°/ से °
22. निम्नलिखित युग्मों में से किन भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र नहीं है।
(a) बल एवं दाब 
(b) कार्य एवं ऊर्जा
(c) आवेग एवं संवेग
(d) भार एवं बल
23. ऊष्मा संवाहकता गुणांक का आयाम (विमा) है –
(a) ML-1T-2θ-1
(b) ML-2T-3θ-1
(c) ML-1T-2θ
(d) MLT-3θ-1
 24. निम्नलिखित में से कौन वेक्टर मात्रा (Vector Quantity) है ?
 (a) बल
 (b) चाल
 (c) ऊर्जा
(d) तापमान
25. निम्नलिखित में से कौन एक सदिश राशि नहीं है ?
 (a) संवेग
(b) वेग
 (c) कोणीय वेग 
(d) द्रवयमान
26. अदिश राशि है –
(a) ऊर्जा
(b) बल आधूर्ण
(c) संवेग
(c) उपयुक्त सभी
27. निम्नलिखित में से कौन-सी एक सदिश राशि है ?
(a) संवेग 
 (b) दाब
(c) ऊर्जा
(d)कार्य
28. निम्नलिखित में से कौन-सी राशि सदिश नहीं है ?
(a) विस्थापन
(b) वेग
(c) बल
(d) आयतन 
29, निम्नलिखित में सदिश राशि है— 
(a) वेग
(b) द्रव्यमान
(c) समय
 (d) लंबाई
30. दो वेक्टर (Vector) जिनका मान अलग है –
(a) उनकी दिशा अलग होगी
(b) उनका परिणामी शून्य होगा
 (c) उनका परिणामी शून्य नहीं हो सकता 
 (d) इनमें से कोई नहीं
31. त्वरण ज्ञात करने का सही सूत्र कौन-सा है ?
(a) a=v-u/t
(b) a=u+vt
(c) a=v+u/t
(d) a=v+u/2
32. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है ?
(a) वेग
 (b) त्वरण
 (c) द्रव्यमान 
(d) बल
33. शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं की / का  –
(a) समान गति होती है
 (b) समान वेग होता है
 (c) समान त्वरण होता है
(d) समान बल होता है
34. एक लड़की झूले पर बैठी स्थिति में झूला झूल रही है। उस लड़की के खड़े हो जाने पर दोलनों का आवर्त काल –
(a) कम हो जाएगा
(b) अधिक हो जाएगा
(c) लड़की की ऊँचाई पर निर्भर करेगा
(d) अपरिवर्तित रहेगा
35. घूर्णन करती एक गोल मेज पर अचानक एक लड़का आकर बैठ जाता है। मेज के कोणीय वेग पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
(a) कम हो जाएगा
(b) बढ़ जाएगा
 (c) उतना ही रहेगा
(d) कुछ नहीं कहा जा सकता
36. यदि किसी वस्तु का वेग दुगना कर दिया जाए तो–
(a) संवेग दुगना हो जाता है
(b) गतिज
(c) उपर्युक्त दोनों सही है 
 (d) इनमें से कोई नहीं
37. किसी पिण्ड के द्रव्यमान तथा भार में अन्तर होता है, क्योंकि-
(a) द्रव्यमान परिवर्तनीय होता है, जबकि भार स्थिर रहता है
(b) द्रव्यमान स्थिर रहता है, जबकि भार परिवर्तनीय होता है 
(c) दोनों सत्य है
(d) दोनों गलत है
38. “किसी भी स्थिर या गतिशील वस्तु की स्थिति और दिशा में तब तक कोई परिवर्तन नहीं होता जब तक उसपर कोई बाह्य बल सक्रिय न हो।” यह है—
 (a) न्यूटन का गति विषयक प्रथम नियम 
(b) न्यूटन का गति विषयक द्वितीय नियम
(c) न्यूटन का गति विषयक तृतीय नियम
 (d) गैलीलियो का गति विषयक नियम
39. किसी असन्तुलित बल द्वारा किसी पिण्ड में उत्पन्न त्वरण-
(a) बल क व्युत्क्रमानुपाती होता है
(b) बल के अनुक्रमानुपाती होता है
(c) बल के प्रभाव से स्वतंत्र होता है
(d) शून्य होता है
40. न्यूटन के गति के तीसरे नियम के अनुसार क्रिया तथा प्रतिक्रिया से सम्बद्ध बल –
(a) हमेशा एक ही वस्तु पर लगे होने
 (b) भिन्न-भिन्न वस्तु पर लगे हो सकते हैं
(c) हमेशा भिन्न-भिन्न वस्तुओं पर ही लगे होने चाहिए
(d) का परिमाण बराबर होना जरूरी नहीं है, किन्तु उनकी दिशा समान होनी चाहिए
41. “प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है । ” यह है –
(a) न्यूटन का गति विषयक प्रथम नियम
(b) न्यूटन का गति विषयक द्वितीय नियम
 (c) न्यूटन का गति विषयक तृतीय नियम
 (d) उपर्युक्त में कोई नहीं
 42. जेल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्भव है ?
(a) प्रथम नियम
(b) द्वितीय नियम
 (c) तृतीय नियम
 (d) उपर्युक्त सभी
43. ” कोई पिण्ड तब तक विरामावस्था में ही बना रहेगा जब तक उसपर कोई बाह्य बल कार्य नहीं करता है।” यह कथन किसका है ?
(a) न्यूटन
(b) आइन्स्टीन
 (c) आर्किमिडीज
(d) गैलीलियो
44. न्यूटन की गति के नियमों के अनुसार निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है ? 
(a) प्रथम नियम से बल की परिभाषा ज्ञात की जाती है
(b) द्वितीय नियम से बल की परिभाषा ज्ञात की जाती है 
(c) तृतीय नियम से संवेग संरक्षण सिद्धान्त प्रतिपादित होता है
(d) उपर्युक्त सभी
45. किसी पिण्ड के उस गुणधर्म को क्या कहते हैं जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का विरोध करती है ? 
(a) गतिहीनता
 (b) जड़त्व
 (c) कुल भार
(d) अक्रियता
46. न्यूटन की गति का प्रथम नियम क्या कहलाता है ? 
(a) संवेग संरक्षण का नियम
(b) जड़त्व का नियम 
(c) गतिशीलता का नियम
(d) इनमें से कोई नहीं
47. गाड़ी खींचता हुआ घोड़ा किस बल के कारण आगे बढ़ता है ?
 (a) गाड़ी द्वारा घोड़े पर आरोपित बल से
(b) घोड़े द्वारा गाड़ी पर आरोपित बल से
(c) घोड़े द्वारा अपने पैरों से पृथ्वी पर आरोपित बल से
 (d) पृथ्वी द्वारा घोड़े के पैरों पर आरोपित बल से
 48. गतिशील वाहन के अचानक रुकते ही यात्री सामने की ओर क्यों गिर पड़ता है ? 
(a) यह एक स्वैच्दिक प्रतिक्रिया है
 (b) यात्री अपनी असावधानी से धक्के खाता है
(c) यात्री के शरीर का निचला भाग रुक जाता है लेकिन ऊपरी भाग जड़त्व के कारण गतिशील अवस्था में रहता है
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
49. रॉकेट………के सिद्धान्त पर कार्य करता है ।
(a) ऊर्जा संरक्षण
(b) बर्नोली प्रमेय
(c) एवोगाड्रो परिकल्पना
(d) संवेग संरक्षण
 50. अश्व यदि एकाएक चलना प्रारम्भ कर दे तो अश्वारोही के गिरने कारण है- 
 (a) जड़त्व आघूर्ण
 (b) द्रव्यमान का संरक्षण नियम
(c) विश्राम जड़त्व
(d) गति का तीसरा नियम
51. क्रिकेट का खिलाड़ी तेजी से आती हुई बॉल को क्यों अपने हाथ को पीछे खींचकर पकड़ता है?
(a) बॉल विश्राम की स्थिति में आ सकती है
(b) बॉल त्वरित स्थिति में रह सकती है
(c) हो सकता है कि उसे कम बल लगाने की आवश्यकता हो
(d) हो सकता है कि उसे अधिक बल लगाने की आवश्यकता हो
52. बल का गुणनफल है-
(a) द्रव्यमान और वेग का
(b) द्रव्यमान और त्वरण का 
(c) भार और वेग का
(d) भार और त्वरण का
53. जब कोई व्यक्ति चन्द्रमा पर उतरता है तो उसके शरीर में उपस्थित-
(a) पदार्थ की मात्रा में परिवर्तन होता है
(b) भार घट जाता है तथा मात्रा अपरिवर्तित रहती है
(c) भार में परिवर्तन होता है
(d) मात्रा तथा भार दोनों में कमी होती है
54. यदि हम भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर जाते हैं, तो g का मान–
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) वही बना रहता है
(d) 45° अक्षांश तक
55. शरीर का वजन-
(a) पृथ्वी की सतह पर सभी जगह एकसमान होता है
(b) ध्रुवों पर अधिकतम होता है
(c) विषुवत् रेखा पर अधिकतम होता है
(d) मैदानों की तुलना में पहाड़ियों पर अधिक होता है
56. एक अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी तल की तुलना में चन्द्र तल पर अधिक ऊँची छलांग लगा सकता है, क्योंकि-
(a) वह चन्द्रमा पर भारहीन होता है
(b) चन्द्रमा पर कोई वातावरण नहीं है
(c) चन्द्र तल पर गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी तल की तुलना में अत्यल्प है चन्द्रमा पृथ्वी से छोटा है, 
(d) चंद्रमा पृथ्वी से छोटा है।
57. 20 kg के वजन को जमीन के ऊपर | मी० की ऊँचाई पर पकड़े रखने के लिए किया गया कार्य है –
(a) 20 जूल
(b) 200 जूल
(c) 981 जूल
(d) शून्य जूल 
58. एक व्यक्ति एक दीवार को धक्का देता है, पर उसे विस्थापित करने में असफल रहता तो वह करता है –
(a) कोई भी कार्य नहीं
(b) ऋणात्मक कार्य
(c) धनात्मक परन्तु अधिकतम कार्य नहीं
(d) अधिकतम कार्य
 59. पहाड़ी पर चढ़ता एक व्यक्ति आगे की ओर झुक जाता है , क्यों कि –
 (a) तेज चल सके
 (b) फिसलने की संभावना कम हो जाए ।
(c) शक्ति संरक्षण हेतु
(d) स्थायित्व बढ़ाने के लिए 
60. पीसा की ऐतिहासिक मीनार तिरछी होते हुए भी नहीं गिरती हैं, क्योकि –
  (a) इसके गुरुत्व केन्द्र से जाने वाली ऊर्ध्वाधर रेखा आधार से होकर जाती है
(b) इसके गुरुत्व केन्द्र से होकर जाने वाली उर्ध्वाधर रेखा आधार से होकर नहीं जाती है
 (c) इसके पीछे ईश्वरीय प्रभाव है
(d) यह एक आश्चर्य है
61. जाड़े की रातों में अत्यधिक ठंड पड़ने पर पानी की पाइप फट जाती है, क्योंकि  –
(a) जमने के बाद पानी का घनत्व कम हो जाता है
 (b) जमने के बाद पानी कठोर हो जाता है. अतः उसकी यह कठोरता पाइप को तोड़ देती है (
c) जमने के बाद पानी का आयतन बढ़ जाता है 
(d) जमने के बाद पानी की पाइप का धातु लग जाता है
 62. पानी से भरी डाट लगी बोतल जमने पर टूट जाएगी क्योंकि –
(a) जमने पर बोतल सिकुड़ती है
 (b) जमने पर जल का आयतन घट जाता है
(c) जमने पर जल का आयतन बढ़ जाता है 
(d) काँच ऊष्मा का कुचालक है
63. जल के आयतन में क्या परिवर्तन होगा यदि तापमान 9°C से गिरा कर 3°C कर दिया जाता है ? 
(a) आयतन में कोई परिवर्तन नहीं होगा
(b) आयतन पहले बढ़ेगा और बाद में घटेगा
(c) आयतन पहले घटेगा और बाद में बढ़ेगा 
(d) पानी जम जाएगा
 64. एक बीकर में पानी पर बर्फ तैर रही है। जब बर्फ पूर्णतः पिघल जाएगी तो बीकर में पानी का तल –
(a) बढ़ेगा
(b) घटेगा
 (c) उतना ही रहेगा
 (d) पहले बढ़ेगा बाद में घटेगा
 65. जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती  है, क्योंकि –
 (a) पानी जमने पर फैलता है
(b) बोतल हिमांक पर सिकुड़ती है
 (c) बोतल के बाहर का तापक्रम अन्दर से ज्यादा होता है
 (d) पानी गर्म करने पर फैलता है
66. सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है, क्योंकि  –
(a) बर्फ सड़क से सख्त होती है
(b) सड़क बर्फ से सख्त होती हैं
(c) जब हम अपने पैर से धक्का देते हैं तो बर्फ कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करती
 (d) बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है 
67. रोड़ीयुक्त सड़क की तुलना में बर्फ पर चलनों कठिन होता है, क्योंकि– 
 (a) बर्फ मुलायम एवं स्पंजी होता है जबकि रोड़ी कठोर होती है
(b) पैर तथा बर्फ के मध्य घर्षण बल रोड़ी एवं पैर के मध्य घर्षण बल की तुलना में कम होता है
(c) बर्फ पर घर्षण बल रोड़ी की तुलना में अधिक होता है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
68. लकड़ी के सिलेंडराकार पात्र (Barrel) को खींचने की जगह लुढ़काना आसान होता है, क्योंकि-
(a) जब उसे खींचा जाता है, तो वस्तु का भार कार्यकारी होता है
(b) लुढ़कन अवस्था का घर्षण बल फिसलन अवस्था के घर्षण बल की तुलना में बहुत कम होता है
(c) खींचने की अवस्था में सड़क के सम्पर्क में बैरल का पृष्ठ क्षेत्रफल अधिक होता है
(d) उपर्युक्त विकल्पों के अतिरिक्त कोई विकल्प
69. एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज –
(a) का स्तर पहले जितना होगा
 (b) थोड़ा ऊपर आ
(c) थोड़ा नीचे आएगा
(d) ऊपर या नीचे होगा जो उसमें पड़े हुए भार पर निर्भर करता है ।
70. लोहे की कील पारे में क्यों तैरती है, जबकि यह पानी में डूब जाती है ? 
(a) लोहे की पारे से रासायनिक क्रिया की प्रवृत्ति पानी की तुलना में कम होने के कारण तथा पारे से कम
(b) लोहे का भार पानी से अधिक है
 (c) लोहे का घनत्व पानी से अधिक है तथा पारे से कम 
(d) पारा पानी से भारी है
71. यदि सामान्य पानी में कोई अण्डा डाला जाए तो वह डूब जाता है, पर यदि पानी में काफी मात्रा में नमक मिला हुआ हो और उसमें अण्डा डाला जाए तो—
(a) अण्डा पूरी तरह से डूब जाएगा
(b) अण्डा पानी के बर्तन के बीच में रहेगा
 (c) अण्डा कभी डूब जाएगा और कभी तैरेगा
(d) अण्डा पानी पर तैरता रहेगा
72. बर्फ पानी में तैरती है, परन्तु अल्कोहल में डूब जाती है, क्योंकि –
(a) पानी अल्कोहल की अपेक्षा पारदर्शी होता है
(b) बर्फ पानी के जमने से बनती है
(c) बर्फ ठोस है जबकि अल्कोहल द्रव है
(d) बर्फ पानी से हल्की होती है तथा अल्कोहल से भारी होता है 
73. स्टील की गोली पारे में तैरती है क्योंकि-
(a) पारे में कोई वस्तु डूब नहीं सकती
(b) पारे का घनत्व स्टील की अपेक्षा अधिक होता है
 (c) स्टील का घनत्व पारे की अपेक्षा अधिक होता है
 (d) गोली तैर नहीं सकती।
74. जब कोई नाव नदी से समुद्र में प्रवेश करती है तो–
(a) थोड़ी ऊपर की ओर उठ जाती है 
(b) थोड़ी डूब जाती है
(c) अपरिवर्तित रहती है
(d) ऊपर उठना या डूबना नाव के पदार्थ पर निर्भर करता है
75. पानी का घमत्व अधिकतम होता है-
(a) 4°C पर 
(b) 4k पर
(c) 4°F पर
(d) -4°C पर
76. वस्तु की मात्रा बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा-
 (a) आयतन
 (b) भार
(c) द्रव्यमान
(d) घनत्व 
77. तैराक को नदी के मुकाबले समुद्री पानी में तैरना आसान क्यों लगता है ?
(a) समुद्री पानी में प्रदूषण कम होता है
(b) समुद्री तरंगें तैराक को तैरने में सहायक होती है
(c) समुद्री पानी का घनत्व साधारण पानी से ज्यादा होता है
(d ) समुद्र में पानी का आयतन ज्यादा होता है ।
 78. वायुमण्डल में बादलों के तैरने का कारण है –
 (a) ताप
(b) वेग
(c) दाब
(d) घनत्व
 79. समुद्र में प्लवन करते आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर रहता है ? 
(a) 1/9
(b) 1/10
(c) 1/6
(d) 1/4
80. बाँध के नीचे की दीवार मोटी बनायी जाती है, क्योंकि –
(a) गहराई बढ़ने के साथ द्रव का दाब बढ़ना है
 (b) गहराई बढ़ने के साथ द्रव का दाब घटता है
 (c) गहराई बढ़ने के साथ द्रव का घनत्व बढ़ता है
(d) गहराई बढ़ने के साथ द्रव का घनत्व घटता है
81. बर्फ पर स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है कि दाब बढ़ाने पर बर्फ का गलनांक –
(a) बढ़ जाता है
 (b) घट जाता है
 (c) अपरिवर्तित रहता है
(d) पहले घटता है फिर बढ़ता है
82. चौराहों पर पानी के फुहारे में गेंद नाचती रहती है, क्योंकि –
(a) पानी का वेग अधिक होने से दाब घट जाता है
(b) पानी का वेग अधिक होने से दाब अधिक हो जाता है
 (c) पानी के पृष्ठ तनाव के कारण
(d) पानी की श्यानता के कारण
83. भारी हिमखण्ड शीर्ष की अपेक्षा निचले तल से पिघलता है, क्योंकि-
(a) निचले तल का तापमान अधिक होता है ।
 (b) निचले तल का दाब अधिक होने के कारण गलनांक घट जाता है 
(c) बर्फ वास्तविक ठोस नहीं है
 (d) उपर्युक्त में कोई नहीं
 84. दलदल में फँसे व्यक्ति को लेट जाने की सलाह दी जाती है, क्योकि  –
 (a) क्षेत्रफल अधिक होने से दाज कम हो जाता है
(b) क्षेत्रफल अधिक होने से दाब अधिक हो जाता है
 (c) दाब व क्षेत्रफल में कोई सम्बन्ध नहीं है
 (d) उपर्युक्त सभी कारणों से
85. बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते हैं, क्योंकि-
(a) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है
 (b) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनाक बढ़ जाता है
 (c) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक पहले घटता है फिर बढ़ता है
(d) दाब व गलनांक में कोई सम्बन्ध नहीं है.
86. प्राय: तेज आँधी आने पर फंस या टीन की हल्की छतें उड़ जाती हैं, क्योंकि –
(a) छतों का आकार जटिल होता है
 (b) छतें कस कर बंधी नहीं होती है
(c) छत के ऊपर बहने वाली उच्च वेग की वायु छत सतह पर दाब उत्पन्न कर देती है तथा छत के नीचे दाब सामान्य रहता हैं
(d) फंस की छतें तेज वायु से स्वतः उड़ जाती है
 87. रेल की पटरी के नीचे लकड़ी या कंक्रीट की चौड़ी पट्टियाँ लगाई जाती हैं, जिससे कि –
(a) वह झटकों को अवशोषित कर सके
(b) फिश पट्टियाँ सही तरीके से लगाने के लिए
(c) पटरियाँ समानान्तर बनी रहे
(d) रेलगाड़ी द्वारा लगाया गया दाब कम हो जाए
88. पहाड़ों पर कभी-कभी व्यक्तियों के नाक व मुँह से खून निकलने लगता है, क्योंकि –
(a) ऊँचाई बढ़ने से रक्तदाब बढ़ता है
 (b) ऊँचाई बढ़ने के साथ रक्तदाब घटता है
 (c) ऊँचाई बढ़ने के साथ वायुमण्डलीय दाब बढ़ता है
 (d) ऊँचाई बढ़ने के साथ वायुमण्डलीय दाब घटता है
 89. हवाई जहाज में फाउन्टेन पेन से स्याही बाहर निकल जाती है, क्योंकि-
(a) ऊँचाई बढ़ने से वायुदाब में कमी आती है।
 (b) ऊँचाई बढ़ने से वायुदाब में वृद्धि होती है
 (c) ऊँचाई बढ़ने से वायुदाब अपरिवर्तित रहता
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
90. हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन से स्याही निकलने लगती है–
(a) वायुदाब में कमी के कारण
 (b) वायुदाब में वृद्धि के कारण
(c) स्याही के आयतन में वृद्धि के कारण (
d) अत्यधिक भार के कार
 91. ऊँचाई की जगहों पर पानी 100°C के नीचे के तापमान पर क्यों उबलता है ?
(a) क्योंकि वायुमण्डलीय दाब कम हो जाता है, अतः उबलने का बिन्दु नीचे आ जाता है 
(b) क्योंकि गुरुत्वाकर्षण कम होता है ।
(c) पार्वतो पर भारी हवाओ के कारण
(d) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है
92. साबुन के बुलबुले के अन्दर का दाब-
(a) वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है 
(b) वायुमण्डलीय दाब से कम होता है
 (c) वायुमण्डलीय दाब के बराबर होता है
 (d) वायुमण्डलीय दाब का आधा होता है
93. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है, क्योंकि –
(a) सारी ऊष्मा अंदर ही रहती है
 (b) यह अन्तर्वस्तु का ताप बढ़ा देता है
(c) भाप के व्याप्त हो जाने की क्रिया के द्वारा
(d) इससे पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है ।
94. वायुदाबमापी की रीडिंग में अचानक गिरावट इस बात का संकेत है कि मौसम – 
(a) स्थिर तथा शांत होगा
 (b) वर्षायुक्त होगा
(c) ठंडा होगा
(d) तूफानी होगा 
95. प्रेशर कुकर में सब्जियां जल्दी पकायी जा सकती है, क्योंकि –
(a) सब्जियों को पानी की अपेक्षा भाप शीघ्र उबाल सकती है
 (b) दाब बढ़ जाने से क्वथनांक बढ़ जाता है । 
(c) उच्च दाब क्वथनांक को कम करता है ।
(d) इनमें से कोई नहीं ।
96. समतल की अपेक्षा पर्वतों पर सांस लेना क्यों कठिन होता है ?
(a) ऊँचाई के बढ़ने पर वायुदाब घट जाता है और ऑक्सीजन की आवश्यकता बढ़ जाती है,
 (b) पर्वतीय वायु भारी होती है और फेफड़ों में भरी नहीं जा सकती
(c) पर्वतीय वायु अशुद्ध होती है इसलिए हमलोग नहीं ले पाते
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
97. जब फोर्टिन वायुदाबमापी ‘किसी ऊँचे पर्वत पर ले जाया जाता है तो नलिका में पारा गिर जाता है, क्योंकि
(a) वहाँ वायु अपेक्षाकृत हल्की होती है
(b) ताप में न्यूनता के साथ पारा निम्न हो जाता
(c) वहाँ पर वायुमण्डलीय दाब निम्न हो जाता है 
(d) वहाँ पर पृष्ठ तनाव घट जाता है
98. उड़ान से पहले हवाई जहाज दौड़-मार्ग पर दौड़ाया जाता है-
(a) कार्यकारी वायुदाब घटाने के लिए
(b) कार्यकारी वायुदाब बढ़ाने के लिए
  (c) वायुयान द्वारा भूमि मध्य घर्षण बल को कम करने के लिए
 (d) वायुदाब द्वारा भूमि के मध्य घर्षण बल को अधिक करने के लिए
99. हाइड्रोजन से भरा रबड़ का गुब्बारा वायु में ऊपर जाकर फट जाता है, क्योंकि –
(a) हाइड्रोजन का भार बढ़ जाता है
(b) वायुदाब बढ़ जाता है
(c) हाइड्रोजन का दाब घट  जाता है
 (d) वायुदाब घट जाता है 
100. प्रेशर कुकर में खाना कम समय में पकता है, क्योंकि –
(a) अधिक दाब के कारण उबलते पानी का ताप कम हो जाता है
(b) चारों ओर से बन्द होने के कारण वायु का प्रभाव नहीं पड़ता है
(c) अधिक दाब के कारण उबलते पानी का ताप बढ़ जाता है 
(d) प्रयुक्त पानी का वाष्पन बहुत कम होता है होता है-
101. सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण होता है –
(a) नाभिकीय विखण्डन द्वारा
(b) नाभिकीय विखण्डन द्वारा
 (c) ऑक्सीकरण अभिक्रियाओं द्वारा
(d) अवकरण अभिक्रियाओं द्वारा
102. सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है –
(a) आयननं द्वारा
(b) नाभिकीय संलयन द्वारा 
(c) नाभिकीय विखंडन द्वारा
(d) ऑक्सीजन द्वारा
103. सूर्य में निरन्तर ऊर्जा का सृजन किस कारण होता रहता है ? 
(a) नाभिकीय संलयन 
(b) नाभिकीय विखण्डन
 (c) रेडियोसक्रियता
 (d) कृत्रिम रेडियोसक्रियता
104. चाभी भरी घड़ी में कौन-सी ऊर्जा होती है ? 
(a) गतिज ऊर्जा
(b) स्थितिज ऊर्जा
 (c) यांत्रिक ऊर्जा,
(d) सचित ऊर्जा
105. जब हम रबड़ के गद्दे वाले सीट पर बैठते हैं या गद्दे पर लेटते हैं तो उसका आकार परिवर्तित हो जाता है। ऐसे पदार्थ में पाया जाता है ।
 (a) गतिज ऊर्जा
(b) स्थितिज ऊर्जा
 (c) संचित ऊर्जा
(d) विखण्डन ऊर्जा
106. निम्नलिखित में से किसमें गतिज ऊर्जा नहीं है ?
(a) चली हुई गोली
(b) बहता हुआ
(c) चलता हथौड़ा
(d) खींचा हुआ धनुष 
107. जब एक चल वस्तु की गति दुगुनी हो जाती है तो उसकी गतिज ऊर्जा –
(a) दुगुनी हो जाती है
(b) चौगुनी हो जाती है
(c) समान रहती है
 (d) तीन गुनी बढ़ जाती है
108. सीढ़ी पर चढ़ने में अधिक ऊर्जा खर्च होती है, क्योंकि –
(a) व्यक्ति गुरुत्वाकर्षण के विरुद्ध कार्य करता है
(b) व्यक्ति गुरुत्व के विरुद्ध कार्य करता है 
(c) व्यक्ति गुरुत्व की दिशा में कार्य करता है
 (d) व्यक्ति कोई कार्य ही नहीं करता
109. निम्नलिखित में से कौन-सा नियम इस कथन को वैध ठहराता है कि द्रव्य का न तो सृजन किया जा सकता है और न ही विनाश ?
 (a) ऊर्जा संरक्षण का नियम
(b) ले शातेलिएं का नियम
 (c) द्रव्यमान संरक्षण का नियम
(d) परासरण का नियम
110. जब दूध को बिलोया जाता है तो उसमें से मक्खन अलग हो जाता है। इसका कारण है –
(a) गुरुत्वाकर्षण बल
(b) केन्द्रापसारी बल
(c) घर्षण बल
(d) ऊष्मा
111. वृत्तीय सड़क पर बंकन (Banking) करने का उद्देश्य है –
(a) केन्द्रापसारी बल प्रदान करना
 (b) केन्द्राभिसारी बल प्रदान करना 
(c) कोणीय वेग प्रदान करना
(d) केन्द्रापसारी त्वरण देना
112. साइकिल चलाने वाला मोड़ लेते समय क्यों झुकता है ?
 (a) साइकिल और आदमी की गति समान होनी चाहिए वरना साइकिल फिसल जाएगी।
(b) वह झुकता है ताकि गुरुत्व केन्द्र आधार के अंदर बना रहे, वश उसे गिरने से बचाएगा 
(c) वह झुकता है, ताकि वक्र मार्ग पर चलने के लिए पहियों पर दबाव डाला जा सके।
(d) वह झुकता है, ताकि वक्र को और तेजी से पार कर सके ।
 113. कोई साइकिल सवार किसी मोड़ में घूमता है, तो वह –
(a) बाहर की ओर झुकता है
 (b) अंदर की ओर झुकता है 
(c) आगे की ओर झुकता है
(d) बिल्कुल नहीं झुकता है
114. दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता है?
(a) अपकेन्द्रीय बल
(b) अभिकेंद्री बल
(c) आंतरिक बल
(b) अभिकेन्द्रीय बल
115. जब पानी की बाल्टी काफी तेजी से ऊर्ध्वाधर वृत्त में घुमायी जाती है, तब उसकी उच्चतम स्थिति से भी नहीं गिरता है, क्योंकि –
(a) अपकेन्द्र बल पानी के वजन से अधिक होता है
 (b) अपकेन्द्र बल पानी के वजन से कम होता है
(c) बाल्टी की उच्चतम स्थिति में पानी का वजन कम हो जाता है
 (d) पानी और बाल्टी के बीच का समंजन बल अधिक होता है
116. वाशिंग मशीन (Washing Machine) का कार्य सिद्धान्त है—
 (a) उपकेन्द्र
 (b) अपोहन
(c) अपकेन्द्रण 
(d) विसरण
117. सरौता तथा चिमटा निम्न में से किस प्रकार के उत्तोलकों से सम्बन्धित है ! 
(a) दूसरे प्रकार के उत्तोलकों से
 (b) तीसरे प्रकार के उत्तोलकों से
(c) क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय प्रकार के उत्तोलकों से
 (d) क्रमश: प्रथम तथा तृतीय प्रकार के उत्तोलकों से
 118. पृथ्वी तल से पलायन वेग का मान है-
(a) 7.92km/s
 (b) 2.38 km/s
(c) 11.2 km/s
 (d) 11.2m/s
119. पृथ्वी तल से किस न्यूनतम वेग से प्रक्षेपित किये जाने पर कोई रॉकेट पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण को पार करके अन्तरिक्ष में चला जायेगा ?
(a) 11.2 km/s
(b) 11.2 m/s
(c) 11.2km/h
(d) 10.2m/s
120. भूस्थिर उपग्रह (Geostationary Satellite ) का आवर्तकाल होता है-
(a) 9 घण्टे
 (b) 12 घण्टे
(c) 24 घण्टे
 (d) 28 घण्टे
121. यदि किसी पिण्ड को पृथ्वी से 11.2 किमी० प्रति सेकेण्ड के वेग से फेंका जाए तो पिण्ड-
(a) पृथ्वी पर कभी नहीं लौटेगा 
(b) 2 घण्टे बाद लौट आएगा
(c) 24 घण्टे बाद लौट आएगा
(d) कुछ निश्चित नहीं
122. जब एक पत्थर को चाँद की सतह से पृथ्वी पर लाया जाता है, तो
(a) इसका द्रव्यमान बदल जाएगा
(b) इसका भार बदल जाएगा, परन्तु द्रव्यमान नहीं
(c) भार और द्रव्यमान दोनों बदल जाएँगे
(d) न द्रव्यमान और न ही भार बदलेंगे
123. किसी लिफ्ट में बैठे हुए व्यक्ति को अपना भार कब अधिक मालूम पड़ता है ? .
(a) जब लिफ्ट त्वरित गति से नीचे आ रही हो
 (b) जब लिफ्ट त्वरित गति से ऊपर जा रही हो
(c) समान वेग से नीचे आ रही हो
(d) समान वेग से ऊपर जा रही हो
124. पृथ्वी के परितः घूमने वाले कृत्रिम उपग्रह से बाहर गिराई गई गेंद-
 (a) पृथ्वी पर चली जाएगी
 (b) चन्द्रमा पर चली जाएगी
(c)  पृथ्वी पर गिरेगी
(d) पृथ्वी के परितः उपग्रह के समान आवर्तकाल के साथ उसी की कक्ष में घूमती रहेगी।
 125. एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वास्तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही हो— 
 (a) त्वरण के साथ ऊपर
(b) त्वरण के साथ नीचे
(c) समान गति के साथ ऊपर
 (d) समान गति से नीचे
 126. निम्नांकित में से कौन-सी ऊँचाई भूस्थिर उपग्रहों की है ? 
(a) 1,000 km
 (b) 10,000km
 (c ) 36,000km 
(d) 72,000km
127. टेनिस की गेंद मैदान की अपेक्षा किसी पहाड़ी पर अधिक ऊँची उछलती है, क्योंकि –
(a) पर्वतों पर वायुदाब अपेक्षाकृत कम होता है
(b) पर्वतों पर गेंद और हल्की हो जाती है
 (c) पर्वतों पर पृथ्वी का गुरुत्वीय त्वरण कम हो जाता
 (d) उपर्युक्त में कोई नहीं
 128. वह कौन-सा बल है जिसके कारण पिण्ड धरती के केन्द्र की ओर खींचा चला जाता है ?
(a) गुरुत्वाकर्षण 
(b) द्रव्यमान
(c) संवेग
 (d) आवेगी बल
129. पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है?
(a) 1/5
(b) 1/4
(c) 1/6
(d) 1/8
130. लोलक की कालावधि (Time Peroid) –
(a) द्रव्यमान के ऊपर निर्भर करता है
(b) समय के ऊपर निर्भर करता है 
 (c) तापक्रम के ऊपर निर्भर करता है
(d) दाब के ऊपर निर्भर करता है
131. लोलक घड़ियाँ गर्मियों में क्यों सुस्त हो जाती हैं ?
 (a) गर्मियों के दिन लम्बे होने के कारण
 (b) कुण्डली में घर्षण के कारण
(c) लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है जिससे इकाई दोलन में लगा हुआ समय बढ़ जाता है 
(d) गर्मी में लोलक का भार बढ़ जाता है ।
132. किसी सरल लोलक की लम्बाई 4% बढ़ा दी जाए तो उसका आवर्तकाल – 
(a) 8% बढ़ जाएगा
 (b) 2% बढ़ जाएगा 
 (c) 4% बढ़ जाएगा
(d) इनमें कोई नहीं
133. यदि लोलक की लम्बाई चार गुनी कर दी जाए तो लोलक के झुलने का समय –
(a) घटता है
(b) दुगुना होता है
(c) एक चौथाई हो जाता है
(d) चार गुना हो जाता है क्योंकि ,
134. साधारण घड़ियाँ गर्मियों में धीरे चलती हैं, क्यों कि –
(a) दोलक की लम्बाई बढ़ जाती है और आवर्तकाल बढ़ जाता है।
 (b) दोलक की लम्बाई बढ़ जाती है और आवर्तकाल कम हो जाता है ।
 (c) दोलक की लम्बाई कम हो जाती है और आवर्तकाल बढ़ जाता है ।
(d) दोलक की लम्बाई कम हो जाती है और आवर्तकाल कम हो जाता है ।
 135. एक लोलक घड़ी की लम्बाई चौगुनी की जाती है, तब उसकी समयावधि (आवर्तकाल)  होगी –
 (a) आंधी
(b) समान
(c) दोगुनी 
(d) तिगुनी गोगा
136. हुक का सिद्धान्त निम्नलिखित में से किससे संबंधित हैं,
(a) द्रव दाब से
(b) प्रतायस्था से
(c) रेडियोधर्मिता से
(d) इसमें एक कोई नहीं
137. तेल जल के तल पर फैल जाता है, क्योंकि –
(a) तेल जल की अपेक्षा अधिक घना है
(b) तेल जल की अपेक्षा कम घना है
 (c) तेल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा अधिक है
 (d) तेल का पृष्ठ तनाव जल से कम है
138. द्रव की बूँद की आकृति गोलाकार होने का कारण है-
(a) श्यानता
(b) वायुमंडलिय दाब
(c) पृष्ठ तनाव 
(d) अल्प बार
139. वर्षा की बूंद गोलाकार होती हैं –
(a) सतही तनाव के कारण 
(b) वायु के वाटवरणीय घर्षण के कारण
(c) गोल पृथ्वी के गुरुत्व के कारण
(d) वर्ष जल की श्यानता के कारण
140. द्रव की बूँद द्वारा सिकुड़ने तथा न्यूनतम आयतन ग्रहण करने की प्रवृत्ति निम्नलिखित गुण के कारण होती है-
(a) पृष्ठ तनाव 
(b) श्यानता
(c) घनत्व
(d) वाष्पदाब
141. स्थिर पानी में मिट्टी का तेल डालने पर मच्छड़ कम होते हैं, क्योंकि यह – 
(a) प्रजनन में बाधा डालता है
 (b) मच्छड़ों के लिए उच्च विष है
(c) लार्वा के सांस में बाधा डालता है
 (d) मच्छड़ों को भगाता है
142. द्रव बूँद की संकुचन और कम-से-कम क्षेत्र घेरने की प्रवृत्ति का कारण है-
(a) श्यानता’
 (b) घनत्व
(c) वाष्पदाब
(d) पृष्ठ तनाव 
143. बरसात की बूँदों के गोलाकार होने का कारण है –
 (a) वायुमण्डलीय घर्षण
(b) पृष्ठ तनाव
(c) गोलाकार पृथ्वी का घनत्व
(d) बरसाती जल की श्यानता
144. सूई का पानी के ऊपर तैरने का कारण है – 
(a) पृष्ठ तनाव
 (b) केशिकत्व
(c) ससंजन
(d) आसंजन
145. कपूर के छोटे-छोटे टुकड़े जल की सतह पर क्यों नाचते हैं ? 
(a) पृष्ठ तनाव के कारण
(b) श्यानता के कारण
 (c) कपूर का यह गुण है
 (d) जल के घनत्व के कारण
 146. जब ब्रश को पानी में डुबोते हैं तो उसके बाल आपस में चिपक जाते हैं-
(a) श्यानता के कारण
  (b) पृष्ठ तनाव के कारण
(c) ससजन के कारण
 (d) प्रत्यास्थता के कारण
147. साबुन को जल में घोलने पर पृष्ठ तनाव
(a) घट जाता है
(b) बढ़ जाता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) पहले घटता है फिर बढ़ता है
148. वर्षा की बूँद की गोलाकार आकृति का कारण है –
(a) द्रव का घनत्व
(b) पृष्ठ तनाव
(c) वायुमण्डलीय दाब
(d) गुरुत्व
149. कथन (A) : अपमार्जक मैले कपड़ों से सरलतापूर्वक तेल व गर्द निकाल देते हैं।
 कारण (R) : अपमार्जक जल का पृष्ठ तनाव बढ़ा देते हैं । 
(a) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A और R दोनों सही है, है, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है ।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है ।
 (d) A गलत है, परन्तु R सही है ।
 150. वर्षा की बूंदें गोलाकार होती हैं, क्योंकि-
(a) वे बहुत ऊँचाई से गिरती है
(b) हवा में प्रतिरोध होता है
 (c) जल में पृष्ठ तनाव होता है
 (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
151. यदि केशनली का व्यास दुगुना कर दिया जाए तो इसमें चढ़ने वाले जल सतह की ऊँचाई –
(a) दुगुनी हो जाती है
 (b) आधी रह जाती है 
(c) वही रहती है
(d) शून्य हो जाती है
152. श्यानता की इकाई है-
(a) प्वाइज
(b) पास्कल
(c) प्वाइजुली
(d) इनमें से कोई नहीं
153. जब दो भिन्न-भिन्न व्यास के केशनलियों को किसी द्रव में ऊर्ध्वाधर डुबोने पर चढ़े द्रव 20 की ऊंचाई –
(a) दोनों केशनलियों में बराबर होगी
(b) अधिक व्यास वाली केशनली में अधिक होगी
 (c) कम व्यास वाली केशनली में अधिक होगी
 (d) जल के द्रव्यमान पर निर्भर करता है
154. लैम्प की बत्ती में तेल चढ़ता है, क्योंकि-
 (a) तेल बहुत हल्का है
 (b) तेल वाष्पशील है
(c) सतह तनाव घटने के कारण
(d) कैपिलरी क्रिया के कारण
155. पानी में लोहे की सूई डूब जाती है लेकिन जहाज तैरता रहता है। यह किस सिद्धान्त पर आधारित है ?
(a) पास्कल का सिद्धान्त
(b) आर्किमिडीज का सिद्धान्त
(c) केप्लर का सिद्धान्त
 (d) गुरुत्वाकर्षण का नियम
156. आर्किमिडीज का नियम निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(a) प्लवन का नियम 
(b) समकोण त्रिभुज का नियम
(c) गुरुत्वाकर्षण का नियम
(d) करेन्ट व वोल्टेज में सम्बन्ध
157. जब कोई वस्तु किसी द्रव में पूर्णतः या आशिक रूप से डुबाई जाती है, तो उसके भार में कुछ कमी प्रतीत होती है तथा उसके भार में आभासी कमी उस वस्तु के द्वारा हटाये गए द्रव के भार के बराबर होती है। यह सिद्धान्त है –
(a) बरनौली का सिद्धान्त
(b) आर्किमिडीज का सिद्धान्त
(c) पास्कल का सिद्धान्त
(d) हुक का नियम
158. उत्प्लावकता से संबंधित वैज्ञानिक हैं-
(a) आर्किमिडीज 
(b) न्यूटन
(c) लुई पाश्चर
 (d) इनमें से सभी
159. द्रव में आशिक या पूर्णत: डूबे हुए किसी ठोस द्वारा प्राप्त उछाल की मात्रा निर्भर करती है – 
(a) ठोस द्वारा हटाये गए द्रव की मात्रा पर
 (b) ठोस के द्रव्यमान पर
(c) पृष्ठ भाग के बराबर
(d) इनमें से कोई नहीं
160. जल पृष्ठ पर लोहे के टुकड़े के न तैरने का कारण है-
(a) लोहे द्वारा विस्थापित जल का भार लोहे के भार से कम होता है
 (b) लोहे द्वारा विस्थापित जल का भार लोहे के भार से अधिक होता है।
 (c) लोहे द्वारा विस्थापित जल का भार लोहे के भार के बराबर होता है
 (d) यह जल का विस्थापन नहीं करता है
161. कोई भी नाव डूब जाएगी यदि वह पानी हटाती है, अपने –
(a) आयतन के बराबर
(b) भार के बराबर
(c) पृष्ठ भाग के बराबर
(d) घनत्व के बराबर
162. महान् वैज्ञानिक आर्किमिडीज किस देश से सम्बन्धित थे ?
 (a) ब्रिटेन
 (b) जर्मनी
(c) स०रा०अ०
(d) ग्रीस
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *