भारत से हम क्या सीखें

भारत से हम क्या सीखें

गोधूलि भाग 2 ( गद्यखंड )

1. प्लेटो और काण्ट थे महान –

(A) वीर
(B) दार्शनिक
(C) नाविक
(D) सैनिक

Answer

(B) दार्शनिक


2. ‘भारत से हम क्या सीखें’ क्या है ?

(A) निबंध
(B) कहानी
(C) भाषण
(D) व्यक्तिचित्र

Answer

(C) भाषण


3. मैक्स मूलर को ‘वेदांतियों का भी वेदांती’ किसने कहा है ?

(A) रामकृष्ण परमहंस ने
(B) स्वामी विवेकानन्द ने
(C) महात्मा गाँधी ने
(D) राजा राममोहन राय ने

Answer

(B) स्वामी विवेकानन्द ने


4. मैवस मूलर के अनुसार सच्चे भारत के दर्शन कहाँ हो सकते हैं ?

(A) मुंबई से
(B) दिल्ली में
(C) ग्रामीण भारत में
(D) कोलकाता में

Answer

(C) ग्रामीण भारत में


5. ‘मेघदूतम्’ का जर्मन में अनुवाद किसने किया ?

(A) ईश्वर पेटलीकर ने
(B) रूसी ने
(C) मैक्स मूलर ने
(D) सातकोड़ी होता ने

Answer

(C) मैक्स मूलर ने


6. दक्षिण भारत में द्रविड़ भाषा परिवार की कौन सी भाषा सबसे अधिक प्राचीन है ?

(A) तमिल
(B) तेलुगू
(C) मराठी
(D) कन्नड़

Answer

(A) तमिल


7. मैक्समूलर ने ….. वर्ष की अवस्था में लिपजिंग विश्वविद्यालय में संस्कृत का अध्ययन प्रारंभ किया ।

(A) चार
(B) तीन
(C) पाँच
(D) दो

Answer

(D) दो


8. स्वामी विवेकानन्द ने ‘वेदान्तियों का वेदान्ती’ किसे कहा है ?

(A) टी. एस. इलियट को
(B) दयानंद सरस्वती को
(C) मैक्समूलर को
(D) राजा राममोहन राय को

Answer

(C) मैक्समूलर को


9. पुरानी स्लावोनिक भाषा में चूहे को क्या कहते हैं ?

(A) मूषः
(B) मूस
(C) मुस
(D) माइस

Answer

(D) माइस


10. दारिस नामक सोने के सिक्कों से भरा घड़ा किसे मिला था ?

(A) हेकल
(B) हकर्स
(C) वारेन हेस्टिंग्स
(D) विलियम जोन्स

Answer

(C) वारेन हेस्टिंग्स


11. किसके अध्ययन क्षेत्र में भारत के कारण नवजीवन का संचार हो चुका –

(A) विधिशास्त्र
(B) नीति कथा
(C) भाषा विज्ञान
(D) दैवत विज्ञान

Answer

(B) नीति कथा


12. मैक्स मूलर ने सर्वविद् सम्पदा और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण किस देश को माना है ?

(A) जापान को
(B) श्रीलंका को
(C) भारत को
(D) कनाडा को

Answer

(C) भारत को


13. प्लेटो का सम्बन्ध किस देश से है ?

(A) इटली से
(B) स्पेन से
(C) भारत से
(D) यूनान से

Answer

(D) यूनान से


14. भारत की प्राचीनतम भाषा कौन-सी है ?

(A) मगही
(B) प्राकृत
(C) संस्कृत
(D) हिन्दी

Answer

(C) संस्कृत


15. ‘मुण्डा’ किस देश की जनजाति है ?

(A) मंगोल
(B) चीन
(C) मुल्तान
(D) भारत

Answer

(D) भारत


16. संस्कृत का ‘अग्नि’ शब्द लैटिन में किस रूप में मिलता है ?

(A) एग्निस
(B) आग्निस
(C) इग्निस
(D) ओग्निस

Answer

(C) इग्निस


17. मैक्समूलर ने हितोपदेश का अनुवाद कौन-सी भाषा में करवाया ?

(A) अंग्रेजी
(B) उर्दू
(C) जर्मन
(D) फ्रेंच

Answer

(C) जर्मन


18. ‘प्राच्य’ का अर्थ है –

(A) पाश्चात्य
(B) पूर्वी
(C) बाद
(D) आधुनिक

Answer

(B) पूर्वी


19. मैक्समूलर कौन-सी भाषा में बाल्यकाल में ही निपुण होकर कविता लिखने लगे थे ?

(A) संस्कृत
(B) लैटिन
(C) अंग्रेजी
(D) अमेरिकन

Answer

(B) लैटिन


20. ‘कठ और केन’ आदि उपनिषदों का अनुवाद मैक्समूलर ने किस भाषा में किया ?

(A) अंग्रेजी
(B) उर्दू
(C) जापानी
(D) जर्मन

Answer

(D) जर्मन


21. विश्व में कौन ऐसा देश है जिसे मैक्समूलर ने सर्वविद् सम्पदा से परिपूर्ण कहा है ?

(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) चीन
(D) भारत

Answer

(D) भारत


22. मानव मस्तिष्क की उत्कृष्टतम उपलब्धियों का सर्वप्रथम साक्षात्कार किस देश ने किया है ?

(A) रूस
(B) जापान
(C) भारत
(D) अमेरिका

Answer

(C) भारत


23. मैक्समूलर का जन्म कहाँ हुआ था ?

(A) रत्नापार्क, नेपाल
(B) डेसाउ, जर्मनी
(C) वाशिंगटन, अमेरिका
(D) दिल्ली, भारत

Answer

(B) डेसाउ, जर्मनी


24. मैक्समूलर का जन्म कब हुआ था ?

(A) 6 सितम्बर. 1823 को
(B) 6 अक्टबर. 1823 को
(C) 6 नवम्बर, 1823 को
(D) 6.दिसम्बर, 1823 को

Answer

(D) 6.दिसम्बर, 1823 को


25. मैक्समूलर को ‘वेदांतियों का वेदांती’ किसने कहा ?

(A) स्वामी सहजानन्द
(B) स्वामी वल्लभाचार्य
(C) स्वामी विवेकानन्द
(D) स्वामी दयानन्द

Answer

(C) स्वामी विवेकानन्द


26. कालिदास रचित ‘मेघदूतम्’ का पद्यानुवाद किसने किया ?

(A) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(B) स्वामी विट्ठलनाथ
(C) कालिदास
(D) मैक्समूलर

Answer

(D) मैक्समूलर


27. ‘भारत से हम क्या सीखें’ के रचनाकार कौन हैं ?

(A) विवेकानन्द
(B) मैक्समूलर
(C) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(D) दयानन्द सरस्वती

Answer

(B) मैक्समूलर


28. ‘नृवंश विद्या’ का सम्बन्ध किससे है ?

(A) वनस्पतिविज्ञान से
(B) प्राणिविज्ञान से
(C) मानवविज्ञान से
(D) अंतरिक्षविज्ञान से

Answer

(C) मानवविज्ञान से


29. ‘शाहनामा’ का रचनाकाल है-

(A) 7वीं-8वीं सदी
(B) 10वीं-11वीं सदी
(C) 4थी-5वीं सदी
(D) 5वीं-6ठी सदी

Answer

(B) 10वीं-11वीं सदी


30. सर विलियम जोन्स ने भारत की यात्रा कब की थी ?

(A) 1957 ई. में
(B) 1750 ई. में
(C) 1790 ई. में
(D) 1783 ई. में

Answer

(D) 1783 ई. में


31. किसे वाराणसी के पास सोने के सिक्कों से भरा एक घड़ा मिला था ?

(A) वारेन हेस्टिंग्स को
(B) विल्हेल्म मूलर को
(C) फ्रेड्रिक मैक्समूलर को
(D) इनमें कोई नहीं

Answer

(A) वारेन हेस्टिंग्स को


32. मैक्समूलर ने विश्व की सबसे प्राचीन भाषा कौन-सी भाषा को कहा है ?

(A) ग्रीक को
(B) लैटिन को
(C) संस्कत को
(D) फारसी को

Answer

(C) संस्कत को


33. भारत को कैसे स्वप्नदर्शियों की आवश्यकता है ?

(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) सर विलियम जोन्स
(C) संत पॉल
(D) जनरल कनिंघम

Answer

(B) सर विलियम जोन्स


34. संस्कृत भाषा के साहित्य का विस्तार लगभग कितने लम्बे काल तक है ?

(A) 1000 वर्ष
(B) 2000 वर्ष
(C) 3000 वर्ष
(D) 4000 वर्ष

Answer

(C) 3000 वर्ष


35. वारेन हेस्टिंग्स था –

(A) फारस का राजा
(B) भारत का गवर्नर-जनरल
(C) महान दार्शनिक
(D) प्रसिद्ध समाज सुधारक

Answer

(B) भारत का गवर्नर-जनरल


36. मैक्समूलर ने मानव सभ्यता का मूल स्रोत किसे माना ?

(A) भौतिक ज्ञान को
(B) पाश्चात्य सभ्यता के ज्ञान को
(C) वैदिक तत्त्वज्ञान को
(D) विश्व इतिहास के ज्ञान को

Answer

(C) वैदिक तत्त्वज्ञान को


37. मैक्समूलर के पिता का क्या नाम था ?

(A) विल्हेल्म मूलर
(B) हेस्टिंग्स मूलर
(C) जॉनसन मूलर
(D) पीटर मूलर

Answer

(A) विल्हेल्म मूलर


38. हकर्स थे –

(A) वनस्पति वैज्ञानिक
(B) भूगर्भशास्त्री
(C) प्राणिवैज्ञानिक
(D) पुरातत्त्वविद्

Answer

(A) वनस्पति वैज्ञानिक


39. मैक्समूलर की मृत्यु कब हुई ?

(A) 16 अक्टूबर, 1901 को
(B) 20 अक्टूबर, 1901 को
(C) 24 अक्टूबर, 1900 को
(D) 28 अक्टूबर, 1900 को

Answer

(D) 28 अक्टूबर, 1900 को


40. ‘दारिस’ क्या है ?

(A) एक धार्मिक ग्रंथ
(B) सोने का प्राचीनकालीन सिक्का
(C) एक देवता
(D) चाँदी का प्राचीनतम सिक्का

Answer

(B) सोने का प्राचीनकालीन सिक्का

 

The Complete Educational Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *