भारत : संसाधन एवं उपयोग

भारत : संसाधन एवं उपयोग

GEOGRAPHY [ भूगोल ]

भारत : संसाधन एवं उपयोग PART- 1

[ 1. ] सौर ऊर्जा निम्नलिखित में से कौन-सा संसाधन है ?

(A) मानवकृत
(B) पुनः पूर्तियोग्य
(C) अजैव
(D) अंचक्रीय

Answer ⇒  B

[ 2. ] चिपको आंदोलन के प्रणेता हैं–

(A) मेघा पाटेकर
(B) महात्मा गाँधी
(C) सुन्दरलाल बहुगुणा
(D) संदीप पांडेय

Answer ⇒  C

[ 3. ] सामुदायिक संसाधन कौन नहीं है?

(A) मंदिर
(B) मस्जिद
(C) सार्वजनिक पार्क
(D) घर

Answer ⇒  D

[ 4. ] कोयला किस प्रकार का संसाधन है?

(A) अनवीकरणीय
(B) नवीकरणीय
(C) जैव
(D) अजैव

Answer ⇒  A

[ 5. ] नवीकरणीय संसाधन कौन है ?

(A) कोयला
(B) खनिज तेल
(C) पवन ऊर्जा
(D) प्राकृतिक गैस

Answer ⇒  D

[ 6. ] डाकू की अर्थव्यवस्था का संबंध है –

(A) संसाधन संग्रहण से
(B) संसाधन के नियोजित दोहन से
(C) संसाधन के विदोहन से
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 7. ] तृतीय पृथ्वी सम्मेलन कहाँ हुआ था?

(A) जोहांसवर्ग
(B) न्यूयार्क
(C) ब्राजील
(D) क्योटो

Answer ⇒  A

[ 8. ] इनमें से कौन अजैव संसाधन नहीं है ?

(A) वनस्पति
(B) चटटानें
(C) खनिज
(D) धातु

Answer ⇒  A 

[ 9. ] निम्नलिखित में से किसका कथन है-‘संसाधन होते नहीं, बनते हैं ?

(A) जिम्मरमैन
(B) माल्थस
(C) डार्विन
(D) इरेटॉस्थनीज

Answer ⇒  A

[ 10. ] तट रेखा से कितने किमी क्षेत्र सीमा अपवर्जक आर्थिक क्षेत्र कहलाते हैं ?

(A) 100 N.M
(B) 200 N. M
(C) 150 N. M
(D) 250 N. M

Answer ⇒  B

[ 11. ] समुद्री क्षेत्र में राजनैतिक सीमा के कितनी किमी क्षेत्र तक राष्ट्रीय सम्पदा निहित हैं-

(A) 10.2 किमी
(B) 15. 5 किमी०
(C) 12 . किमी
(D) 19. 2 किमी

Answer ⇒  C

[ 12. ] निम्नलिखित प्राकृतिक सम्पदाओं में किसका भण्डार सीमित है?

(A) कोयला
(B) हवा
(C) मिट्टी
(D) सौरशक्ति

Answer ⇒  A

[ 13. ] संसार का सबसे कीमती संसाधन कौन है?

(A) पशु
(B) खनिज
(C) वन
(D) नदियाँ

Answer ⇒  B

[ 14. ] इनमें से कौन निजी संसाधन में शामिल नहीं है?

(A) मकान
(B) कार
(C) मंदिर
(D) साइकिल

Answer ⇒  C

[ 15. ] “दि पॉपुलेशन बम’ नामक पुस्तक किस वर्ष प्रकाशित हुई थी?

(A) 1958
(B) 1978
(C) 1987
(D) 1968

Answer ⇒  D

[ 16. ] पंजाब किस प्रकार के संसाधन के मामले में गरीब है?

(A) खनिज
(B) कृषि
(C) जल
(D) मानव

Answer ⇒  A

[ 17. ] बुन्टलैंड किस देश की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं?

(A) भारत
(B) ब्रिटेन
(C) नार्वे
(D) जापान

Answer ⇒  C

[ 18. ] बाँधों में जल किस संसाधन वर्ग का उदाहरण है?

(A) भंडार
(B) संचित
(C) संभावी
(D) विकसित

Answer ⇒  B

[ 19. ] स्वामित्व के आधार पर संसाधन के कितने प्रकार होते हैं?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Answer ⇒  D

[ 20.  ] संसाधन नियोजन के कितने स्तर होते हैं?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार उत्तर

Answer ⇒  C

[ 21. ] इनमें से कौन विकास के स्तर के आधार पर संसाधन का वर्ग नहीं है?

(A) संभाव्य
(B) संचित
(C) व्यक्तिगत
(D) ज्ञात

Answer ⇒  D

[ 22. ] जैव और अजैव संसाधन वर्गीकरण का आधार क्या है?

(A) स्वामित्व
(B) विकास
(C) समाप्यता
(D) उत्पत्ति

Answer ⇒  D

[ 23. ] निम्नांकित में कौन प्राकतिक संसाधन नहीं है?

(A) वन
(B) नदियाँ
(C) नगर
(D) खनिज

Answer ⇒  C

[ 24. ] प्रथम पृथ्वी सम्मेलन किस देश में आयोजित किया गया था?

(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) जापान
(D) ब्राजील

Answer ⇒  D

[ 25. ] 1992 के पृथ्वी सम्मेलन में लगभग कितने देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए थे?

(A) 75
(B) 90
(C) 170
(D) 57

Answer ⇒  C

[ 26. ] ब्रुन्टलैंड कमीशन ने किस वर्ष सतत पोषणीय विकास संबंधी रिपोर्ट पेश की थी?

(A) 1978
(B) 1987
(C) 1992
(D) 1998

Answer ⇒  B

[ 27. ] ‘क्लब ऑफ रोम’ ने किस वर्ष संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग का प्रस्ताव रखा?

(A) 1978
(B) 1958
(C) 1968
(D) 1988

Answer ⇒  C

[ 28. ] किस कमीशन से सतत पोषणीय विकास की अवधारणा प्रस्तुत की?

(A) रटलेज कमीशन
(B) लैंडबर्ट कमीशन
(C) ब्रुन्टलैंड कमीशन
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  C

[ 29. ] लौह-अयस्क किस संसाधन वर्ग में शामिल है?

(A) नवीकरणीय
(B) अजैव
(C) अनवीकरणीय
(D) मानवकृत

Answer ⇒  C

[ 30. ] 1992 में पृथ्वी सम्मेलन किस शहर में हुआ था?

(A) टोकियो
(B) रियो डी जेनेरो
(C) न्यूयार्क
(D) दिल्ली

Answer ⇒  B 

[ 31. ] ज्वारीय ऊर्जा किस प्रकार के संसाधन का उदाहरण है?

(A) नवीकरणीय
(B) अजैव
(C) मानवकृत
(D) जैव

Answer ⇒  A

[ 32. ] सार्वजनिक पार्क एवं पिकनिक स्थल किस प्रकार के संसाधन वर्ग में शामिल हैं?

(A) सामुदायिक
(B) व्यक्तिगत
(C) नवीकरणीय
(D) संचित

Answer ⇒  A

[ 33. ] किस प्राकृतिक संसाधन का भंडार सीमित है?

(A) खनिज तेल
(B) सौर ऊर्जा
(C) पवन ऊर्जा
(D) जलीय ऊर्जा

Answer ⇒  A

[ 34. ] राजस्थान में किस संसाधन की कमी है?

(A) सौर ऊर्जा
(B) पवन ऊर्जा
(C) जल संसाधन
(D) सभी गलत

Answer ⇒  C

[ 35. ] मछलियों के अस्तित्व को खतरे में कौन डाल सकता है?

(A) वर्षा जल
(B) सागर जल
(C) बाँध
(D) दूषित जल

Answer ⇒  D

[ 36. ] “स्मॉल इज ब्यूटीफूल’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) शूमेकर
(B) शुमेसर
(C) महात्मा गाँधी
(D) अमर्त्य सेन

Answer ⇒  B

[ 37. ] इनमें से कौन एक मानवकृत संसाधन नहीं है?

(A) भवन
(B) रेल लाइन
(C) पेड़-पौधे
(D) स्कूल-कॉलेज

Answer ⇒  C

[ 38. ] निम्नलिखित में कौन सामुदायिक संसाधन नहीं है?

(A) चारागाह
(B) विद्यालय भवन
(C) कृषि भूमि
(D) श्मशान भूमि

Answer ⇒  C

[ 39. ] ‘हमारा साझा भविष्य’ क्या है?

(A) एक नीति
(C) एक विचार
(B) एक पुस्तक
(D) सभी गलत

Answer ⇒  B

[ 40. ] भारत का लद्दाख  क्षेत्र किस संसाधन में धनी है?

(A) कोयला
(B) भूतापीय ऊर्जा
(C) सास्कृतिक विरासत
(D) ताँबा

Answer ⇒  C

[ 41. ] भारत में सर्वाधिक क्षेत्र पर किस मिट्टी का विस्तार है?

(A) जलोढ़
(B) काली
(C) पर्वतीय
(D) लैटेराइट

Answer ⇒  A

[ 42. ] सोपानी कृषि किस राज्य में प्रचलित है?

(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) बिहार का मैदानी क्षेत्र
(D) उत्तराखंड

Answer ⇒  D

[ 43. ] काली मृदा का दूसरा नाम क्या है?

(A) बलुई मिट्टी
(B) रेगुर
(C) लाल मिट्टी
(D) पर्वतीय मिट्टी

Answer ⇒  B

[ 44. ] मेढ़क के प्रजनन को नष्ट करने वाला रसायन कौन है ?

(A) बेंजीन
(B) यूरिया
(C) एंड्रिन
(D) फॉस्फोरस

Answer ⇒  C

[ 45. ] अक्षरित मूल चट्टानों के कण मिट्टी के किस परत में मिलते हैं?

(A) अ’-परत
(B) ‘ब’ परत
(C) ‘स’-परत
(D) ‘द’-परत

Answer ⇒  C

[ 46. ] रंग के आधार पर इनमें से कौन मिट्टी का एक वर्ग नहीं है?

(A) लाल
(B) पीली
(C) भूरी
(D) हरी

Answer ⇒  D

[ 47. ] मृदा संरक्षण के लिए भारत सरकार ने किस वर्ष केन्द्रीय संरक्षण बोर्ड का गठन किया था?

(A) 1963
(B) 1965
(C) 1985
(D) 1953

Answer ⇒  D

[ 48. ] केरल में किस मिट्टी की प्रधानता है?

(A) लाल
(B) लैटेराइट
(C) जलोढ़
(D) वनीय उत्तर

Answer ⇒ B

[ 49. ] भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने भारत की मिट्टियों को कितने वर्गों में बाँटा है?

(A) 8
(B) 18
(C) 5
(D) 12

Answer ⇒  A

[ 50. ] काली मिट्टी किस फसल के उत्पादन के लिए उपयक्ती

(A) चावल
(B) कपास
(C) तिलहन
(D) कॉफी

Answer ⇒  B

[ 51. ] इनमें से कहाँ जैविक मिट्टी नहीं पाई जाती है?

(A) उडीसा
(B) तमिलनाडु
(C) झारखंड
(D) उत्तराखंड

Answer ⇒  C

[ 52. ] प्रायद्वीपीय भारत की नदी-घाटियों में कौन-सी मिट्टी मिलती है?

(A) काली
(B) लाल
(C) रेतीली
(D) जलोढ़

Answer ⇒  D

[ 53. ] भारत में चारागाह के अंतर्गत कितनी भूमि है?

(A)  71%
(B) 12%
(C) 19%
(D) 26%

Answer ⇒  A

[ 54. ] भारतीय कृषि का राष्ट्रीय उत्पाद में योगदान कितना है?

(A) 10%
(B) 22%
(C) 35%
(D) 41%:

Answer ⇒  B

[  55. ] किस राज्य में सीढ़ीनुमा खेती प्रचलित है ?

(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) उत्तराखंड
(D) बिहार

Answer ⇒  C

[ 56. ] भारत में पहाड़ों से भरी भूमि का प्रतिशत क्या है?

(A) 10%
(B) 27%
(C) 30%
(D) 48%

Answer ⇒  C

[ 57. ] भूमि का मूल्यांकन उसके किस गुण से निर्धारित होता है?

(A) मूल्य
(B) आकार
(C) मिट्टी
(D) उत्पादकता

Answer ⇒  D

[ 58. ] भारत के कुल क्षेत्रफल के कितनी प्रतिशत भूमि पर कृषि की जाती है?

(A) 47%
(B) 74%
(C) 37%
(D) 27%

Answer ⇒  A

[ 59. ] परती भूमि कितने प्रकार की होती है?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Answer ⇒  B

[  60. ] पंजाब और हरियाणा की कितनी प्रतिशत भूमि पर फसलें उगाई जाती हैं?

(A) 50%
(B) 35%
(C) 65%
(D) 80%

Answer ⇒  D

[ 61. ] भारत के लगभग कितने लाख हेक्टेयर भूमि पर वन क्षेत्र हैं?

(A) 523
(B) 677
(C) 257
(D) 325

Answer ⇒  B

[ 62. ] भारत में बंजर भूमि का कितना प्रतिशत भाग कृषि-योग्य है?

(A) 6%
(B) 10%
(C) 13%
(D) 15%

Answer ⇒  A

[ 63. ] मृदा-निर्माण के मुख्य घटक कितने होते हैं?

(A) एक
(B) तीन
(C) छह
(D) पाँच

Answer ⇒  D

[ 64. ] 10°C तापमान की वृद्धि होने पर मृदा-निर्माण की गति कितनी होती है?

(A) दोगुनी
(B) चार गुनी
(C) तीन गुनी
(D) पाँच गुनी

Answer ⇒  A

[ 65. ] मृदा की संरचना में मूल चट्टानों के ऊपर कितनी परतें होती हैं?

(A) दो
(B) तीन
(C) पाँच
(D) सात

Answer ⇒  B

[ 66. ] इनमें काली मिट्टी का क्षेत्र कौन है?

(A) छोटानागपुर
(B) महाराष्ट्र
(C) पंजाब
(D) केरल

Answer ⇒  B

[ 67. ] राजस्थान में कृषिभूमि के विस्तार होने का कारण क्या है?

(A) उत्तम बीज का प्रयोग
(B) वनोन्मूलन
(C) सिंचाई सुविधा में वृद्धि
(D) खाद्यान्न की माँग में वृद्धि

Answer ⇒  C

[ 68. ] भवन, कारखाना, सड़क, नहर इत्यादि में प्रयुक्त भूमि किस वर्ग में शामिल की जाती है?

(A) परती भूमि
(B) अकृष्य भूमि
(C) वन
(D) सभी गलत

Answer ⇒  B

[ 69. ] बांगर मिट्टी किसे कहा जाता है?

(A) पुरानी जलोढ़
(B) नवीन जलोढ़
(C) लैटेराइट
(D) बंजर

Answer ⇒  A

[ 70. ] नेशनल रिमोट सोसिंग एजेंसी का मुख्यालय किस शहर में अवस्थित है?

(A) हैदराबाद
(B) सिकंदराबाद
(C) देहरादून
(D) कोलकाता

Answer ⇒  A

 

भारत : संसाधन एवं उपयोग PART- 2

[ 1 ]  कुल जल का कितना प्रतिशत भाग महासागरों में निहित है |

(A) 9.5%
(B) 95.5%
(C) 96.5%
(D) 96.6%

Answer ⇒ C

[ 2 ] प्राणियों के शरीर में कितना प्रतिशत जल की मात्रा निहित होती है ?

(A) 55%
(B) 60%
(C) 65%
(D) 70%

Answer ⇒ C

[ 3 ] देश के बाँधों को किसने ‘भारत का मंदिर’ कहा था?

(A) महात्मा गाँधी
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) पंडित नेहरू
(D) स्वामी विवेकानन्द

Answer ⇒ C

[ 4 ] वृहद् क्षेत्र में जल की उपस्थिति के कारण ही पृथ्वी को कहते हैं |

(A) उजला ग्रह
(B) नीला ग्रह
(C) लाल ग्रह
(D) हरा ग्रह

Answer ⇒ B

[ 5 ] बिहार में अति-जल-दोहन से किस तत्त्व का संकेन्द्रण बढ़ा है ?

(A) फ्लोराइड
(B) क्लोराइड
(C) आर्सेनिक
(D) लौह

Answer ⇒ C

[ 6 ] इनमें राजस्थान की सबसे महत्वपूर्ण परियोजना कौन-सी है?

(A) चंबल
(B) नागार्जुन सागर
(C) इंदिरा गाँधी नहर
(D) भाखड़ा-नांगल

Answer ⇒ C

[ 7 ] इनमें किस परियोजना का मुख्य उद्देश्य बाढ़ नियंत्रण रहा है?

(A) चंबल
(B) कोसी
(C) भाखड़ा
(D) हीराकुड

Answer ⇒ B

[ 8 ] विश्व के कुल जल का कितना प्रतिशत महासागरों में पाया जाता है?

(A) 96.5%
(B) 90%
(C) 71%
(D) 98%

Answer ⇒ A 

[ 9 ] प्रतिव्यक्ति प्रतिवर्ष जल उपलब्धता की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?

(A) 182वाँ
(B) 157वाँ
(C) 101वाँ
(D) 133वाँ

Answer ⇒ D

[ 10 ] वर्षाजल संग्रहण ढाँचा हर घर में बनाना किस राज्य में कानन अनिवार्य है?

(A) बिहार
(B) तमिलनाडु
(C) राजस्थान
(D) कर्नाटक

Answer ⇒ B

[ 11 ] खारे जल की सबसे बड़ी झील कौन है?

(A) बैकाल
(B) लोनार
(C) कैस्पियन
(D) मृतसागर

Answer ⇒ C

[ 12 ] सबसे नाहरी खारे जल की झील कौन है ?

(A) मृतसागर
(B) बैकाल
(C) चिल्का
(D) ह्यूरन

Answer ⇒ A

[ 13 ] कावेरी जल-विवाद कितने राज्यों के मध्य है ?

(A) दो
(B) तीन
(C) पाँच
(D) सात

Answer ⇒ B

[ 14 ] ‘राष्ट्रीय पेयजल मिशन’ कब आरंभ किया गया ?

(A) 1986
(B) 1989
(C) 1991
(D) 1994

Answer ⇒ C 

[ 15 ] राष्ट्रीय पेयजल मिशन पहले कितने जिलों में प्रारंभ किया गया ?

(A) 13
(B) 55
(C) 33
(D) 75

Answer ⇒ B

[ 16 ] किस देश में कम वर्षा के बावजूद पानी का अभाव नहीं है ?

(A) यमन
(B) कुवैत
(C) इजराइल
(D) दुबई

Answer ⇒ C 

[ 17 ] राष्ट्रीय जल संसाधन परिषद ने किस वर्ष राष्ट्रीय जल नीति की घोषणा की ?

(A) 1985
(B) 1987
(C) 1989
(D) 1991

Answer ⇒ B

[ 18 ] देश में सिंचित कृषि क्षेत्र का प्रतिशत कितना है?

(A) 38%
(B) 23%
(C) 42%
(D) 51%

Answer ⇒ A 

[ 19 ] बाँस ड्रिप सिंचाई प्रणाली किस राज्य में प्रचलित है?

(A) उड़ीसा
(B) मेघालय
(C) तमिलनाडु
(D) गुजरात

Answer ⇒ B 

[ 20 ] इनमें कौन बाँध दामोदर नदी पर निर्मित नहीं है?

(A) कोनार
(B) तिलैया
(C) बोकारो
(D) पंचेत

Answer ⇒ B 

[ 21 ] पैथन बाँध किस नदी पर बना है ?

(A) बराकर
(B) दामोदर
(C) नर्मदा
(D) कृष्णा

Answer ⇒ A

[ 22 ] इनमें कौन बाँध बराकर नदी पर नहीं बना है?

(A) तिलैया
(B) मैथन
(C) एयर
(D) बालपहाड़ी

Answer ⇒ C  

[ 23 ] भूमिगत टंकी ‘टाँका’ किस राज्य में मिलता है ?

(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) दिल्ली
(D) राजस्थान

Answer ⇒ D

[ 24 ] दिल्ली में हौज खास का निर्माण किस सदी में हुआ था ?

(A) 11वीं
(B) 14वीं
(C) 16वीं
(D) 19वीं

Answer ⇒ B

[ 25 ] गंडायूर गाँव कहाँ स्थित है ?

(A) गया
(B) सीतामढ़ी
(C) मैसूर
(D) हजारीबाग

Answer ⇒ C

[ 26 ] ‘खादीन’ कहाँ पाया जाता है ?

(A) जैसलमेर
(B) बाडमेर
(C) दिल्ली
(D) मैसूर

Answer ⇒ A

[ 27 ] कुल उपलब्ध जल में पीने लायक जल कितना है ?

(A) 70%
(B) 2.5%
(C) 29%
(D) 96%

Answer ⇒ B

[ 28 ] मीठे जल की सबसे ऊँची झील का क्या नाम है ?

(A) टिटिकाका
(B) बैकाल
(C) विनिपेग
(D) विंडसर

Answer ⇒ A

[ 29 ] ‘आधुनिक भारत के मंदिर’ किसे कहा गया है ?

(A) बाँध
(B) नहर
(C) उद्योग
(D) सभी गलत

Answer ⇒ A

[ 30 ] इनमें किस नदी को “बिहार का शोक’ कहा गया है ?

(A) गंगा
(B) गंडक
(C) सोन
(D) कोसी

Answer ⇒ D

[ 31] भाखडा-नांगल परियोजना किस नदी पर बनी है

(A) ब्यास
(B) सतलज
(C) यमुना
(D) नर्मदा

Answer ⇒ B

[ 32 ] संसार में सबसे लंबा बाँध किस नदी पर बिकसित है |

(A) नर्मदा
(B) गंगा
(C) ब्राह्मणी
(D) महानदी

Answer ⇒ D

[ 33 ] कोसी परियोजना से उत्पन्न बिजली का आधा भाग किस देश को जाता है।

(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) चीन
(D) बांग्लादेश

 

Answer ⇒ D

[34 ] चंबल घाटी परियोजना में कितने बाँध बनाए गए है।

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 7

Answer ⇒ C

[ 35 ] नर्मदा घाटी परियोजना से कितने राज्यों को लाभ मिलता है।

(A) एक
(B) तीन
(C) पाँच
(D) दो

Answer ⇒  B

[ 36  ] इंदिरा गाँधी नहर किस राज्य में है?

(A) गुजरात
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) राजस्थान

Answer ⇒ D

[ 37 ] समुदाय की संपदा किसे कहा जाता है?

(A) खनिज
(B) जल
(C) वन
(D) मिट्टी

Answer ⇒ B

[ 38 ] मीठे जल की सबसे बड़ी झील कौन है?

(A) कैस्पियन
(B) टिटिकाका
(C) बैकाल
(D) सुपीरियर

Answer ⇒ D

[ 39 ] तुंगभद्रा परियोजना किस राज्य में स्थित है?

(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु

Answer ⇒  C

[ 40  ] भूमिगत जल का अधिक उपयोग किस क्षेत्र में होता है?

(A) उत्तर भारत
(B) पश्चिम भारत
(C) उत्तर-पूर्व भारत
(D) दक्षिण भारत

Answer ⇒ A

[ 41 ] चंबलघाटी परियोजना से राजस्थान एवं दूसरे किस राज्य को लाभ पाप्त होता है?

(A) गुजरात
(B) मध्य प्रदेश
(C) हरियाणा
(D) महाराष्ट्र

Answer ⇒ B

[ 42 ] पृथ्वी पर पीने लायक मोठा जल कितना प्रतिशत है?

(A) 2.5 प्रतिशत
(B) 4.5 प्रतिशत
(C) 9.5 प्रतिशत
(D) 96.5 प्रतिशत

Answer ⇒ A

[ 43 ] कष्णा नदी पर विकसित नदी-घाटी परियोजना का क्या नाम है?

(A)तुंगभद्रा
(B) सोन
(C) नागार्जुन सागर
(D) मेट्टर

Answer ⇒ C

[ 44 ] इनमें से किस राज्य को नर्मदा घाटी परियोजना से लाभ नहीं मिल पाती है |

(A) झारखंड
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) राजस्थान

Answer ⇒ A

[ 45 ] भारत में जल का सबसे अधिक उपयोग किस कार्य के लिए होता है।

(A) सिंचाई
(B) विद्युत उत्पादन
(C) नौकायन
(D) मनोरंजन

Answer ⇒ A

[ 46 ] संसार की सबसे लंबी नहर का नाम क्या है?

(A) इंदिरा गाँधी नहर
(B) राजीव गाँधी नहर
(C) जवाहरलाल नेहरू नगर
(D) महात्मा गाँधी नहर

Answer ⇒ A

[ 47 ] स्वतंत्र भारत की पहली नदी-घाटी परियोजना  कौन है |

(A) दामोदरघाटी परियोजना
(B) भाखड़ा-नांगल परियोजना
(C) हीराकुड परियोजना
(D) कोसी परियोजना

Answer ⇒ A

[ 48 ] भोपाल झील कब, बनाई गई थी?

(A) 11वीं सदी
(B) 15वीं सदी
(C) 20वीं सदी
(D) 5वीं सदी

Answer ⇒ A

[ 49 ] महानदी पर विकसित परियोजना का क्या नाम है?

(A) कोसी
(B) हीराकुड
(C) इंदिरा गाँधी
(D) जवाहर सागर

Answer ⇒ B

[ 50] पूर्वोत्तर राज्यों के जल में किसकी मात्रा अधिक मिलती है?

(A) फ्लु ओराइड
(B) लोहा
(C) आर्सेनिक
(D) कार्बन

Answer ⇒ B

[ 51] कोसी परियोजना में किस स्थान पर बराज बनाया गया है?

(A) हनुमाननगर
(B) राजेंद्रनगर
(C) इंदिरानगर
(D) जगजीवननगर

Answer ⇒ A

 

भारत : संसाधन एवं उपयोग PART- 3

[ 1 ]  सौर ऊर्जा निम्नलिखित में से कौन-सा साधन है

(A) मानवकृत
(B) पुन:पूर्तियोग्य
(C) अजैव
(D) अचक्रीय

 Answer ⇒ B

[ 2 ] भारत के किस राज्य में सौर ऊर्जा के विकास की सर्वाधिक संभावना है।

(A) असम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मेघालय

 Answer ⇒ C

[ 3 ] यूरेनियम का प्रमुख उत्पादक स्थल है।

(A) डिगबोई
(B) झरिया
(C) घाटशीला
(D) जादूगोड़ा

 Answer ⇒ D

[ 4 ] किस राज्य में खनिज तेल का विशाल भंडार है –

(A) असम
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) तमिलनाडु

 Answer ⇒ A

[ 5 ] ‘तारापुर परमाणु ऊर्जा केन्द्र किस राज्य में है ?

(A) मध्यप्रदेश
(B) गुजरात
(C) छत्तीसगढ़
(D) महाराष्ट्र

 Answer ⇒ D

[ 6 ] प्राकृतिक गैस किस खनिज के साथ पाया जाता है ?

(A) यूरेनियम
(B) पेट्रोलियम
(C) कोयला
(D) चूना-पत्थर

 Answer ⇒ B

[ 7 ] भारत के किस स्थान पर पहला परमाणु ऊर्जा स्टेशन स्थापित किया गया था?

(A) कलपक्कम
(B) नरोरा
(C) राणाप्रताप सागर
(D) तारापुर

 Answer ⇒ D

[ 8 ] दक्षिण भारत की सबसे बड़ी नदी घाटी परियोजना है

(A) तुंगभद्रा
(B) शारवती
(C) चंबल
(D) हिराकण्ड

 Answer ⇒A

[ 9 ] भाखडा नांगल परियोजना किस नदी पर अवस्थित है।

(A) नर्मदा
(B) झेलम
(C) सतलज
(D) व्यास

 Answer ⇒ C

[ 10 ] गोंडवाना समूह के कोयले का निर्माण हुआ था-‘

(A) 20 करोड़ वर्ष पूर्व
(B) 20 लाख वर्ष पूर्व
(C) 20 हजार वर्ष पूर्व
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ A

[ 11 ] भारत में कोयले का सर्वप्रमुख उत्पादक राज्य है ।

(A) पश्चिम बंगाल
(B) झारखंड
(C) उड़ीसा
(D) छत्तीसगढ़

 Answer ⇒ B

[ 12 ] सर्वोत्तम कोयले का प्रकार कौन-सा है ?

(A) एन्थ्रासाइट
(B) पीट
(C) लिग्नाइट
(D) बिटुमिनस

 Answer ⇒ A

[ 13 ] ताप विद्युत केन्द्र का उदाहरण है

(A) गया
(B) बरौनी
(C) समस्तीपुर
(D) कटिहार

 Answer ⇒ B

[ 14 ] प्राथमिक ऊर्जा का उदाहरण नहीं है

(A) कोयला
(B) विद्युत
(C) पेट्रोलियम
(D) प्राकृतिक गैस

 Answer ⇒ B

[ 15 ] ऊर्जा का गैर-पारम्परिका स्रोत है।

(A) कोयला
(B) विद्युत
(C) पेट्रोलियम
(D) सौर-ऊर्जा

 Answer ⇒ D 

[ 16 ] भारत का प्रथम तेल शोधक कारखाना कहाँ स्थित है ?

(A) मथुरा
(B) बरौनी
(C) डिगबोई
(D) गुवाहाटी

 Answer ⇒ C

[ 17 ] कौन-सा ऊर्जा स्रोत अनवीकरणीय है ?

(A) जल
(B) सौर
(C) कोयला
(D) पवन

 Answer ⇒ C

[ 18 ] पेट्रोलियम किन चट्टानों में मिलता है?

(A) आग्नेय
(B) परतदार
(C) रूपांतरित
(D) कायांतारत

 Answer ⇒ B

[ 19 ] इनमें कहाँ प्राकृतिक गैस के भंडार मिले हैं?

(A) छत्तीसगढ़
(B) कर्नाटक
(C) त्रिपुरा
(D) मध्यप्रदेश

 Answer ⇒ C

[ 20 ] इनमें से कौन-सा खनिज केरल तट पर बालू के रूप में मिलता है?

(A) यूरेनियम
(B) कोयला
(C) थोरियम
(D) सोना

 Answer ⇒ C

[ 21 ] किसको शक्ति का स्थायी स्रोत माना जाता है?

(A) जल
(B) पवन
(C) कोयला
(D) गोबर गैस

 Answer ⇒ A

[ 22 ] इनमें कौन परंपरागत ऊर्जा स्रोत नहीं है?

(A) कोयला
(B) पवन
(C) पेट्रोलियम
(D) परमाणु-खनिज

 Answer ⇒ B

[ 23 ] इनमें कौन आणविक शक्ति केंद्र है ?


(A) कोयली
(B) चंद्रपुरा
(C) तिलैया
(D) नरोरा

 Answer ⇒  D

[ 24 ] कलपक्कम किस राज्य में स्थित है?

(A) उत्तरप्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) तमिलनाडु

 Answer ⇒  D

[ 25 ] डिगबोई तेल-क्षेत्र किस राज्य में स्थित है?

(A) असम
(B) गुजरात
(C) केरल
(D) आंध्र प्रदेश

 Answer ⇒  A

[ 26 ] इनमें कहाँ तापीय विद्युत केंद्र नहीं है?

(A) बोकारो
(B) पंचेत
(C) तालचर
(D) ओबरा

 Answer ⇒ B

[ 27 ] इनमें कौन जलविद्युत शक्ति उत्पादक केंद्र है?

(A) विंध्याचल
(B) दादरी
(C) इडिक्की
(D) पतरातू

 Answer ⇒ C

[  28 ] इनमें कहाँ तापीय विद्युत केंद्र है?

(A) उकाई
(B) मसानजोर
(C) कोरबा
(D) कोयना

 Answer ⇒ C

[ 29 ] इनमें कौन परमाणु ऊर्जा उत्पादक केंद्र नहीं है?

(A) तारापुर
(B) कैगा
(C) नरोरा
(D) ओबरा

 Answer ⇒ D

[ 30 ] निम्नांकित किस स्थान पर जलविद्युत उत्पादन केंद्र नहीं है?

(A) उकाई
(B) नरोरा
(C) पायकारा
(D) कोयना

 Answer ⇒ B

[ 31 ] इनमें कौन कोयला की श्रेणी नहीं है?

(A) ऐंथासाइट
(B) सिडेराइट
(C) बिटुमिनस
(D) पीट

 Answer ⇒ B

[ 32 ] कोकिंग कोयला किससे बनाया जाता है?

(A) ऐंथासाइट
(B) बिटुमिनस
(C) पीट
(D) लिग्नाइट

 Answer ⇒ B

[ 33 ] बिटुमिनस कोयला में कार्बन की उपस्थिति कितनी होती है?

(A) 40-50%
(B) 50-60%
(C) 60-80%
(D) 80-90%

 Answer ⇒ C

[ 36 ] ‘काला हीरा’ किसे कहा जाता है?

(A) ग्रेफाइट
(B) ग्रीस
(C) कोयला
(D) मोबिल

 Answer ⇒ C

[ 37 ] दश में खनिज तेल का पहला कओं कब खोदा गया?

(A) 1921
(B) 1933
(C) 1943
(D) 1951

 Answer ⇒ B

[ 38 ] असम में उत्पादित तेल साफ होने के लिए कहाँ भेजा जाता है?

(A) बरौनी
(B) कोयली
(C) डिगबोई
(D) मथुरा

 Answer ⇒ C

[ 39 ] मुंबई हाई से तेल किस वर्ष पहली बार प्राप्त किया गया?

(A) 1933
(B) 1953
(C) 1973
(D) 1983

 Answer ⇒ C

[ 40 ] इनमें कौन तेलशोधक कारखाना विश्व में सबसे बड़ा है?

(A) मथुरा
(B) बरौनी
(C) चेन्नई
(D) जामनगर

 Answer ⇒ D

[ 41 ] ‘भारतीय तेल लिमिटेड की स्थापना किस वर्ष हुई श्री?

(A) 1961
(B) 1971
(C) 1981
(D) 1951

 Answer ⇒ C

[ 42 ] देश का पहला जलविद्युत उत्पादक केंद्र कौन है?

(A) मैथन
(B) शरावती
(C) मेट्ठर
(D) शिवसमुद्रम

 Answer ⇒ D

[ 43 ] टिहरी परियोजना किस राज्य में है?

(A) उत्तरप्रदेश
(B) केरल
(C) उत्तराखंड
(D) आन्ध्र प्रदेश

 Answer ⇒ C

[ 44 ] भारत में कुल कितने तापविद्युत उत्पादन केंद्र है

(A) 325
(B) 510
(C) 150
(D) 103

 Answer ⇒ A

[ 45 ] निम्नांकित किस राज्य में पेट्रोलियम का विशाल भंडार है?

(A) बिहार
(B) तमिलनाडु
(C) असम
(D) केरल

 Answer ⇒ C

[ 46 ] इनमें कौन अनवीकरणीय ऊर्जा का स्त्रोत है?

(A) पवन
(B) सौर
(C) कोयला
(D) जल

 Answer ⇒ C

[ 47 ] इनमें कौन ऊर्जा का गैर-परंपरागत स्त्रोत है?

(A) कोयला
(B) पेट्रोल
(C) जलविद्युत
(D) सौर ऊर्जा

 Answer ⇒ D

[ 48 ] भाखड़ा-नांगल परिचोजना किस नदी पर अवस्थित है?

(A) सतलज
(B) झेलम
(C) ब्यास
(D) नर्मदा

 Answer ⇒ A

[ 49 ] दक्षिण भारत की सबसे बड़ी नदी-घाटी परियोजना है

(A) शरावती
(B) तुंगभद्रा
(C) चंबल
(D) हीराकुड

 Answer ⇒ B

[ 50 ] गोविंद बल्लभ पंत सागर’ झील का निर्माण किस परियोजना से संबंधित है?

(A) हीराकुड
(B) चंबल
(C) रिहंद
(D) तुंगभद्रा

 Answer ⇒ C

[ 51 ] इनमें कहाँ तापविद्युत केंद्र है?

(A) गया
(B) बरौनी
(C) कटिहार
(D) मैथन का

 Answer ⇒ B

[ 52 ] इनमें कहाँ नियम पाया जाता है?

(A) जादूगोड़ा
(B) झरिया
(C) घाटशिला
(D) मयूरभंज

 Answer ⇒ A

[ 53 ] इनमें कौन पवन ऊजा से संबंधित है?

(A) लांबा
(B) पंचेत
(C) कैगा
(D) मणिकरण

 Answer ⇒ A

[ 54 ] तातापानी किस ऊर्जा के उत्पादन से संबंधित है?


(A) भूतापीय
(B) पवन
(C) सौर
(D) ज्वारीय

 Answer ⇒ A

[ 55 ] भारत में विद्युत की सबसे अधिक खपत किसमें होती है?

(A) घरेलू कार्यों में
(B) व्यापारिक कार्यों में
(C) उद्योगों में
(D) कृषि में

 Answer ⇒ C

[ 56 ] देश में तेल की खपत कितनी है?

(A) 10 लाख टन
(B) 10 करोड़ टन
(C) 3 करोड़ टन
(D) 30 करोड़ टन

 Answer ⇒ B

[ 57 ] भारत में खनिज तेल का वार्षिक उत्पादन कितना है?

(A) 72 लाख टन
(B) 7 करोड़ टन
(C) 3 करोड़ टन
(D) 9 करोड़ टन

 Answer ⇒ C

[ 58 ] गोंडवाना समह के कोयले का निर्माण कब हुआ था ?

(A) 20 लाख वर्ष पूर्व
(B) 20 हजार वर्ष पूर्व
(C) 20 करोड़ वर्ष पूर्व
(D) 20 अरब वर्ष पूर्व

 Answer ⇒ C

[ 59 ] भारत में ऊर्जा का प्रमुख स्रोत कौन-सा है?

(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) प्राकृतिक गैस
(D) जलविद्युत

 Answer ⇒ A

[ 60 ] टर्शियरी समूह के कोयले का निर्माण कब हुआ था?

(A) 5.5 करोड़ वर्ष पूर्व
(B) 7.5 अरब वर्ष पूर्व
(C) 10.5 करोड़ वर्ष पूर्व
(D) 5.5 लाख वर्ष पूर्व

 Answer ⇒ A

[ 61 ] मुम्बई हाई क्या है?

(A) एक ऊँची सड़क
(B) एक हवाई अड्डा
(C) खनिज तेल उत्पादन क्षेत्र
(D) औद्योगिक केंद्र

 Answer ⇒ C

[ 62 ] ज्वारीय एवं तरंग ऊर्जा उत्पादन हेतु भारत में अधिक अनुकूल परिस्थितियाँ कहाँ पाई जाती है?

(A) मन्नार की खाड़ी
(B) कोसी नदी
(C) गंगा नदी
(D) खंभात की खाड़ी

 Answer ⇒ D

[ 63 ] इनमें कौन परंपरागत ऊर्जा का स्त्रोत नहीं है?

(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) समुद्री ज्वार
(D) जलविद्युत

 Answer ⇒ C

[ 64 ] काकरापारा परमाणु विद्युतगृह किस राज्य में स्थित है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) तमिलनाडु

 Answer ⇒  B

[ 65 ] भारत में कोयले का कुल संचित भंडार कितना है?

(A) 2 ]53 अरब टन
(B) 53 करोड़ टन
(C) 25 करोड़ टन
(D) 352 अरब टन

 Answer ⇒ A

[66 ] सिंगरेनी कोयला क्षेत्र कहाँ है?

(A) महाराष्ट्र
(B) आंध्र प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखंड

 Answer ⇒ B

[ 67 ] प्राकृतिक गैस का कुल संचित भंडार देश में कितना है?

(A) 313 अबर घन मीटर
(B) 729 करोड़ घन मीटर
(C) 700 अरब घन मीटर
(D) 514 करोड़ घन मीटर

 Answer ⇒ C

[ 68 ] 2000 में कोयला का उत्पादन देश ] में कितना हुआ?

(A) 30 करोड़ टन
(B) 31 लाख टन
(C) 13 करोड़ टन
(D) 13 लाख टन

 Answer ⇒ A

[ 69 ] 1951 में देश में पेट्रोलियम का कुल उत्पादन कितना था?

(A) 3 लाख टन
(B) 6 लाख टन
(C) 8 लाख टन
(D) 10 लाख टन

 Answer ⇒ A

 

भारत : संसाधन एवं उपयोग PART- 4

[ 1 ] कौन भारत का सबसे बड़ा लौह उत्पादक राज्य है ?

(A) कर्नाटक
(B) गोवा
(C) उड़ीसा
(D) झारखंड

Answer ⇒ A

[ 2 ] किस खनिज को उद्योगों की जननी माना गया है ?

(A) सोना
(B) ताँबा
(C) लोहा
(D) मैंगनीज

Answer ⇒ C

[ 3 ]सीमेंट उद्योग का सबसे प्रमुख कच्चामाल क्या है ?

(A) चूना-पत्थर
(B) बॉक्साइट
(C) ग्रेनाइट
(D) लोहा

Answer ⇒ A

[ 4 ] बिहार-झारखण्ड में देश का कितना प्रतिशत अभ्रक का उत्पादन होता है।

(A) 60
(B) 70
(C) 80
(D) 85

Answer ⇒ C

[ 5 ] अल्यूमिनियम बनाने के लिए किस खनिज की आवश्यकता पड़ती है ?

(A) मैंगनीज
(B) टीन
(C) लोहा
(D) बॉक्साइट

Answer ⇒  D

[ 6 ] निम्न में से कौन-सा उद्योग चूना पत्थर को कच्चेमाल के रूप में प्रयोग
करता है?

(A) अल्यूमिनियम
(B) चीनी
(C) सीमेंट
(D) पटसन

Answer ⇒ C

[ 7 ] इनमें से कौन लौह युक्त खनिज का उदाहरण है?

(A) मैंगनीज
(B) अभ्रक
(C) बॉक्साइट
(D) चूना-पत्थर

Answer ⇒ A

[ 8 ] निम्नलिखित में कौन अबात्विक खनिज का उदाहरण है?

(A) सोना
(B) टीन
(C) अभ्रक
(D) ग्रेफाइट

Answer ⇒ D

[ 9 ] मंगनीज उत्पादन में भारत का विश्व में क्या स्थान है ?

(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ

Answer ⇒ C

[ 10 ] देश में ताँबे का कुल भण्डार कितना हैं

(A) 100 करोड़ टन
(B) 125 करोड़ टन
(C) 150 करोड़ टन
(D) 175 करोड़ टन

Answer ⇒ B

[ 11 ] उड़ीसा किस खनिज का सबसे बड़ा उत्पादक है ?

(A) ताँबा
(B) मैंगनीज
(C) टीन
(D) लौह अयस्क

Answer ⇒ B

[ 12 ] भारत में लगभग कितने प्रकार के खनिज पाये गये हैं ?

(A) 50
(B) 100
(C) 150
(D) 200

Answer ⇒ B

[ 13 ] एक टन इस्पात बनाने में कितने मैंगनीज का उपयोग होता है ?

(A) 5 कि ] ग्रा०
(B) 10 कि० ग्रा०
(C) 15 कि० ग्रा०
(D) 20 कि० ग्रा०

Answer ⇒ B

[ 14 ] किस खनिज में भारत सुसम्पन्न है?

(A) ताँवा
(B) सोना
(C) लोहा
(D) चाँदी उत्तर

Answer ⇒ C

[ 15 ] झारखंड का कोडरमा किस खनिज के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?

(A) अभ्रक
(B) सोना
(C) लोहा
(D) चाँदी

Answer ⇒ A

[ 16 ] निम्नांकित में कोन अधात्विक खनिज नहीं है?

(A) ग्रेफाइट
(B) कोयला
(C) अभ्रक
(D) सोना

Answer ⇒ D

[ 17 ]  गोवा के संगएम में कौन खनिज पाया जाता है?

(A) अभ्रक
(B) बॉक्साइट
(C) ताँबा
(D) मैंगनीज

Answer ⇒ D

[ 18 ] बिजली के बल्ब के फिलामेंट बनाने में किसका उपयोग होता है?

(A) टंगस्टन
(B) ताँबा
(C) कोबाल्ट
(D) जस्ता

Answer ⇒ A

[ 19 ] निम्नलिखित में किस राज्य में सबसे ज्यादा लोहे के अयस्क का उत्पादन होता है?

(A) झारखंड
(B) उड़ीसा
(C) कर्नाटक
(D) गोवा

Answer ⇒ C

[ 20 ] देश के कुल लौह अयस्क उत्पादन का कितना प्रतिशत छत्तीसगढ़ – उत्पादित करता है?

(A) 10%
(B) 20%
(C) 30%
(D) 40%

Answer ⇒ B

[ 21 ] मैंगनीज उत्पादक देशों में भारत का कौन-सा स्थान है?

(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) पाँचवाँ

Answer ⇒ D

[ 22 ] ऐलुमिनियम बनाने में किस खनिज का उपयोग किया जाता है?

(A) बॉक्साइट
(B) टीन
(C) जस्ता
(D) मैंगनीज

Answer ⇒ A

[ 23 ] कोलार की खानें किस खनिज के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध हैं?

(A) हीरा
(B) सोना
(C) कोयला
(D) अभ्रक

Answer ⇒ B

[ 24 ] ‘बंगाल रूबी’ किस खनिज की सर्वोच्च कोटि है?

(A) लोहा
(B) कोयला
(C) अभ्रक
(D) सोना

Answer ⇒ C

[ 25 ] विश्व का दूसरा सबसे बड़ा बॉक्साइट भंडार कहाँ है?

(A) मध्यप्रदेश
(B) उड़ीसा
(C) बिहार
(D) कर्नाटक

Answer ⇒ B

[ 26 ]  कद्रेमुख लौह अयस्क खान किस राज्य में है?

(A) झारखंड
(B) उड़ीसा
(C) कर्नाटक
(D) गोवा

Answer ⇒ C

[ 27 ] खेतरी और मलजखंड किस खनिज के लिए जाने जाते हैं?

(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) सीसा
(D) कोबाल्ट

Answer ⇒ B

[ 28 ] इनमें कौन-सा खनिज उच्च ताप पर भी नहीं गलता है ?

(A) ताँबा
(B) क्रोमियम
(C) टंगस्टन
(D) ऐलुमिनियम

Answer ⇒ C

[ 29 ] इनमें कौन एक लौह खनिज नहीं है ?

(A) मैंगनीज
(B) निकेल
(C) टंगस्टन
(D) टिन

Answer ⇒ D

[ 30 ] निम्नांकित में कौन अकार्बनिक खनिज नहीं है ?

(A) अभ्रक
(B) ग्रैफाइट
(C) जिप्सम
(D) कोयला

Answer ⇒ D

[ 31 ] खनन करने की कितनी विधियाँ प्रचलित हैं ?

(A) 1
(B) 2
(C) 5
(D) 3

Answer ⇒ D

[ 32 ] रैट ‘होल खनन किस राज्य में प्रचलित है ?

(A) असम
(B) मेघालय
(C) उड़ीसा
(D) गुजरात

Answer ⇒ B

[ 33 ] विश्व के लौह अयस्क उत्पादक देशों में भारत का कौन-सा स्थान है ?

(A) पहला
(B) पाँचवाँ
(C) तीसरा
(D) आठवाँ

Answer ⇒ B

[ 34 ] देश में उत्पादित कुल मैगनीज का कितना प्रतिशत निर्यात कर दिया जाता है ?

(A) 20%
(B) 10%
(C) 40%
(D) 70%

Answer ⇒ A

[ 35 ] किस धातु का उपयोग वायुयान बनाने में होता है ?

(A) सीसा
(B) लोहा
(C) सोना
(D) ऐलुमिनियम

Answer ⇒D 

[ 36 ] इनमें कौन लौह अयस्क नहीं है ?

(A) हेमाटाइट
(B) मैग्नेटाइट
(C) ऐंथासाइट
(D) लाइमोनाइट

Answer ⇒ C

[ 37 ] भारत के कुल क्नोमियम का कितना प्रतिशत उड़ीसा में है ?

(A) 95%
(B) 9%
(C) 55%
(D) 13%

Answer ⇒ A

[ 38 ] डल्ली-राजहरा किस खनिज के उत्पादन का केंद्र है ?

(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) मैंगनीज
(D) अभ्रक

Answer ⇒ A

[ 39 ] किस प्रकार की चट्टानों में खनिजों का जमाव परतों में मिलता है ?

(A) आग्नेय
(B) अवसादी
(C) रूपांतरित
(D) कायांतरण

Answer ⇒ B

[ 40 ] उद्योगों की जननी किस खनिज को कहा जाता है ?

(A) लोहा
(B) मैंगनीज
(C) अभ्रक
(D) ताँबा

Answer ⇒ A

[ 41 ] बैलाडिला खान से कौन-सा खनिज प्राप्त किया जाता है ?

(A) कोयला
(B) मैंगनीज
(C) लौह अयस्क
(D) बॉक्साइट

Answer ⇒ C

[ 42 ] इनमें किस बंदरगाह से लोहे का निर्यात किया जाता है ?

(A) मुंबई
(B) कोलकाता
(C) पारादीप
(D) विशाखापत्तनम

Answer ⇒ D

[ 43 ] भारत के किस भगर्भिक समह में कोयला पाया जाता है ?

(A) गोंडवाना समूह
(B) कडप्पा समूह
(C) अरावली समूह
(D) धारवाड़ समूह

Answer ⇒ A

[ 44 ] इनमें कौन मैंगनीज का महत्वपूर्ण उत्पादक नहीं है ?

(A) उड़ीसा
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) महाराष्ट्र

Answer ⇒ C

[ 45 ] ‘काला लोहा’ किसे कहा जाता है ?

(A) हेमाटाइट
(B) मैग्नेटाइट
(C) लाइमोनाइट
(D) सिडेराइट

Answer ⇒ B

[ 46 ] निम्नांकित में किस खनिज का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य उड़ीसा है ?

(A) लौह अयस्क
(B) ताँबा
(C) टीन
(D) मैंगनीज

Answer ⇒ D

[ 47 ] बादाम पहाड़ किस खनिज के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) मैंगनीज
(B) बादामी अभ्रक
(C) लौह अयस्क
(D) बॉक्साइट

Answer ⇒ C

[ 48 ] एक टन इस्पात बनाने में कितना मैंगनीज उपयोग किया जाता है ?

(A) एक टन
(B) 20 किलोग्राम
(C) 10 किलोग्राम
(D) 40 किलोग्राम

Answer ⇒ C

[ 49 ] आधुनिक यंत्रों और मशीनों से सुसज्जित एशिया की सबसे बड़ी खान
कौन है ?

(A) बैलाडिला
(B) डल्ली -राजहरा
(C) नोआमुंडी
(D) कुद्रेमुख

Answer ⇒ A

[ 50 ] भारत में ताँबा का कुल भंडार कितना है ?

(A) 1 ]39 बिलियन टन
(B) 135 करोड़ टन
(C) 103 टन
(D) 175 टन

Answer ⇒ A

[ 51 ] निम्नांकित में किस खनिज का भारत निर्यात नहीं करता है ?

(A) लौह अयस्क
(B) मैंगनीज
(C) अभ्रक
(D) गंधक

Answer ⇒ D

[ 52 ] प्लास्टर ऑफ पेरिस किससे बनाया जाता है ?

(A) डोलोमाइट
(B) जिप्सम
(C) प्लैटिनम
(D) कायनाइट

Answer ⇒  B

[ 53 ] मैंगनीज का निर्यात इनमें किस बंदरगाह से नहीं किया जाता है ?

(A) मुंबई
(B) मंगलौर
(C) मार्मगाओ
(D) विशाखापत्तनम

Answer ⇒ B

[ 54 ] इनमें किस खनिज का विश्व व्यापार काफी कम होता है ?

(A) बॉक्साइट
(B) लौह अयस्क
(C) मैंगनीज़
(D) कोयला

Answer ⇒ A

[ 57 ] वर्ष 2000 में देश में मैंगनीज का कितना उत्पादन हुआ ?

(A) 12 लाख टन
(B) 15 लाख टन
(C) 18 लाख टन
(D) 15.5 लाख टन

Answer ⇒ D

[ 56 ] देश में मैंगनीज का कुल भंडार कितना है ?

(A) 379 मिलियन टन
(B) 38 मिलियन टन
(C) 330 लाख टन
(D) 40 लाख टन

Answer ⇒ A

[ 57 ] 2009 में देश में लौह अयस्क का उत्पादन कितना था ?

(A) 2,010 लाख टन
(C) 7 लाख टन
(B) 80 लाख टन
(D) 8,000 लाख टन

Answer ⇒ A

[ 58 ] देश में ताँबा का कुल उत्पादन 2000 में कितना हआ ?

(A) 3 लाख टन
(B) 31 लाख टन
(C) 13 लाख टन
(D) 41 लाख टन

Answer ⇒ B

[ 59 ] भिलाई इस्पात कारखाने को कहाँ से लौह अयस्क मिलता है ?

(A) जमशेदपुर
(B) गुआ
(C) कुद्रेमुख
(D) डल्ली -राजहरा

Answer ⇒ D

[ 60 ] मलंजखंड में किस खनिज का उत्पादन होता है ?

(A) ताँबा अयस्क
(B) अभ्रक
(C) कोयला
(D) चूना-पत्थर

Answer ⇒ A

The Complete Educational Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *