भारतीय संस्कारा:
भारतीय संस्कारा:
SANSKRIT- संस्कृत
[ 1 ] संस्कार प्रायः कितने प्रकार के हैं ?
(A) पाँच
(B) छः
(C) तीन
(D) बारह
Answer ⇒ A |
[ 2 ] केशांत संस्कार किसके अंतर्गत होता है ?
(A) जन्म के बाद
(B) जन्म से पूर्व
(C) विवाह
(D) शिक्षाकाल
Answer ⇒ D |
[ 3 ] चुडाकर्म संस्कार किसके अंतर्गत होते हैं ?
(A) जन्म से पूर्व
(B) गुरु के घर
(C) शैशवावस्था
(D) मरने के बाद
Answer ⇒ C |
[ 4 ] शिक्षा संस्कार कितने हैं ?
(A) 5
(B) 4
(C) 3
(D) 6
Answer ⇒ A |
[ 5 ] मण्डप का निर्माण किस संस्कार में होता है ?
(A) विवाह
(B) छात्र काल
(C) जन्म से पूर्व
(D) जन्म के बाद
Answer ⇒ A |
[ 6 ] कन्यादान किस संस्कार में होता है ?
(A) छात्र काल
(B) विवाह
(C) शिक्षा काल
(D) जन्म से पूर्व
Answer ⇒ B |
[ 7 ] मरने के बाद कौन संस्कार होता है ?
(A) दाह संस्कार
(B) वेदारम्भ
(C) लिखना
(D) मुंडन
Answer ⇒ A |
[ 8 ] जन्मपूर्व संस्कार कितने हैं ?
(A) षट्
(B) पञ्च
(C) एकः
(D) त्रयः
Answer ⇒ D |
[ 9 ] ‘नामाकरण’ किस संस्कार में होते हैं ?
(A) गृहस्थ
(B) विवाह
(C) बचपन में
(D) मरने के बाद
Answer ⇒ C |
[ 10 ] गृहस्थ काल में कितने संस्कार होते हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Answer ⇒ A |
[ 11 ] ‘सप्तपदी’ क्रिया किस संस्कार में होते हैं ?
(A) शिक्षा
(B) जन्मपूर्व
(C) जन्मपश्चात
(D) विवाह
Answer ⇒ D |
[ 12 ] बचपन में कितने संस्कार होते हैं ?
(A) सात
(B) छः
(C) पाँच
(D) दो
Answer ⇒ B |
[ 13 ] गर्भधारण किस संस्कार में होते हैं ?
(A) जन्म से पूर्व
(B) जन्म के बाद
(C) गृहस्थ
(D) विवाह
Answer ⇒ A |
[ 14 ] भारतीय दर्शन का महत्वपूर्ण उपादान क्या है ?
(A) ज्ञान
(B) दान
(C) संस्कार
(D) परिश्रम
Answer ⇒ C |
[ 15 ] भारतीय दर्शन का महत्वपूर्ण स्रोत क्या है ?
(A) संस्कार
(B) क्रीड़ा
(C) विद्या
(D) विद्यालय
Answer ⇒ A |
[ 16 ] प्राचीन संस्कृति की पहचान किससे होती है ?
(A) धर्मों से
(B) संस्कारों से
(C) कर्मों से
(D) धन से
Answer ⇒ B |
[ 17 ] सीमन्तोन्नयन किस प्रकार का संस्कार है ?
(A) जन्मपूर्व संस्कार
(B) शैशव संस्कार
(C) शैक्षणिक संस्कार
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ A |
[ 18 ] प्राचीन काल में शिष्यों को क्या कहा जाता था ?
(A) छात्र
(B) ब्रह्मचारी
(C) धनुर्धारी
(D) अन्तेवासी
Answer ⇒ B |
[ 19 ] गुरु शिष्य को कहाँ ले जाते हैं ?
(A) वन में
(B) घर
(C) नदी
(D) विदेश
Answer ⇒ B |
[ 20 ] शिक्षा नियमों का पालन कौन करते हैं ?
(A) गुरु
(B) मित्र
(C) शिष्य
(D) शत्रु
Answer ⇒ C |
[ 21 ] गुरु शिष्यों को क्या देकर घर भेजते थे ?
(A) धन
(B) उपदेश
(C) वस्त्र
(D) कलम
Answer ⇒ B |
[ 22 ] भारतीय दर्शन का मुख्य स्रोत क्या है ?
(A) युद्ध
(B) वाचन
(C) संस्कार
(D) विवाह
Answer ⇒ C |
[ 23 ] प्राचीन काल में शिष्य वेदारम्भ कहाँ करते थे ?
(A) पिता के घर
(B) माता के घर
(C) विद्यालय में
(D) गुरु के घर
Answer ⇒ D |
[ 24 ] भारतीय संस्कृति का परिचय किसमें दिखाई पड़ता है।
(A) समाज में
(B) संस्कार
(C) दानव
(D) विवाह
Answer ⇒ B |
[ 25 ] अंतिम शिक्षा संस्कार का नाम क्या है ?
(A) उपनयनम्
(B) समावर्त्तनम्
(C) अक्षरारभ्यः
(D) वेदारम्भ:
Answer ⇒ B |
[ 26 ] प्राचीनकाल में शिष्य को क्या कहते थे ?
(A) अन्तेवासी
(B) ब्रह्मचारी
(C) छात्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
[ 27 ] ‘विवाह संस्कार’ के अन्तर्गत क्या नहीं आता है ?
(A) गोदान
(B) वाग्दान
(C) कन्यादान
(D) सिन्दूरदान
Answer ⇒ A |