बेलागंज में सड़क हादसे में तीन की हुई मौत, दो गंभीर

बेलागंज. पटना-डोभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेलागंज थाना क्षेत्र के रिसौद मोड़ पर शुक्रवार दो बाइकों की सीधी टक्कर में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी मृत और जख्मी व्यक्ति बेलागंज थाना क्षेत्र के ही निवासी हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार को रिसौद मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे दो मोटरसाइकिलों में सीधी टक्कर हो गयी. इस दौरान दोनों मोटरसाइकिल चालकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, दोनों मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हं स्थानीय लोगों के सहयोग से सीएचसी बेलागंज में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची 112 की पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर थाना ले आयी. दोनों की पहचान कमालपुर गांव निवासी बालेश्वर सिंह के 42 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार सिंह और अकल बिगहा गांव निवासी संजय प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में की गयी है. वहीं घायलों में कमालपुर गांव निवासी प्रमोद सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार सिंह और अकल बिगहा गांव निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र गौतम कुमार बताये जा रहे हैं. गंभीरावस्था में बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया है. देर शाम इलाज के दौरान प्रिंस की मौत हो गयी. घटना की पुष्टि करते हुए बेलागंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी सदानंद कुमार ने बताया कि दोनों शवों को अंतः परीक्षण के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *