बिहार सामान्य ज्ञान | जानिए सम्पूर्ण बिहार को
बिहार सामान्य ज्ञान | जानिए सम्पूर्ण बिहार को
बिहार सामान्य ज्ञान
बिहार एक दृष्टि में
⇒ सर्वप्रथम बिहार का उल्लेख शतपथ ब्राह्मण से मिलता है, जिसमें मिथिला के गौरवशाली समाज की आधारशिला रखने वाले विदेह माधव नामक राजा का वर्णन किया गया है ।
⇒ बिहार शब्द वस्तुतः संस्कृत शब्द विहार का तद्भव है, जिसका अर्थ होता है मठ अर्थात् भिक्षुओं का निवास स्थान ।
⇒ 12वी शताब्दी के अन्त में ओदन्तपुरी तथा उसके आस-पास में यहाँ बौद्ध विहारों की बहुसंख्या के कारण इस क्षेत्र का नाम बिहार पड़ा था ।
⇒ बिहार पर सबसे पहले विजय पाने वाला मुस्लिम शासक मुहम्मद बिन बख्तियार खिलजी था ।
⇒ बिहार को नई मान्यता तथा प्रशासनिक इकाई के रूप में स्थान शेरशाह सूरी के शासनकाल में प्राप्त हुआ ।
⇒ सन् 1764 ई. में बिहार के बक्सर में अंग्रेजों और अवध के नवाब शुजाउद्दौला, बंगाल के नवाब मीर कासिम तथा मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय की संयुक्त सेना के बीच निर्णायक युद्ध हुआ, जिसमें अंग्रेज विजयी हुए और इलाहाबाद की संधि ( 1765 ) के बाद लगभग पूरे भारत पर अंग्रेजों का अधिकार स्पष्ट हो गया ।
⇒ सन् 1857 की क्रान्ति में बिहार में दानापुर के विद्रोही सैनिकों का नेतृत्व जगदीशपुर के जमींदार कुंवर सिंह ने किया ।
⇒ बिहार को बंगाल से पृथक् प्रान्त बनाने की दिल्ली दरबार में 12 दिसम्बर को घोषणा हुई ।
⇒ 22 मार्च, 1912 को बिहार ( उड़ीसा के साथ ) राज्य के गठन की अधिसूचना जारी की गई । इसी कारण बिहार राज्य का स्थापना दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है ।
⇒ 1 अप्रैल, 1912 को बिहार ने बंगाल प्रेसिडेन्सी से अलग प्रान्त के रूप में कार्य प्रारम्भ कर दिया ।
⇒ 1916 ई० में पटना उच्च न्यायालय तथा 1917 ई. में पटना विश्वविद्यालय की स्थापना हुई ।
⇒ वर्ष 1936 ई. में उड़ीसा को बिहार से अलग कर एक नए प्रान्त का दर्जा प्रदान किया गया ।
⇒ स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद सरायकेला और खरसाँवा को 1948 में बिहार के सिंहभूम जिले का अंग बना दिया गया ।
⇒ वर्ष 1956 ई. में भाषा के आधार पर राज्यों के पुनर्गठन के दौरान पुरूलिया और किशनगंज के कुछ भाग को पश्चिम बंगाल में शामिल किया गया ।
⇒ 15 नवम्बर, 2000 को बिहार का पुनः विभाजन हुआ और भारतीय संघ के 28वें राज्य के रूप में झारखण्ड का उदय हुआ ।
⇒ बिहार क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का 12वाँ तथा जनसंख्या की दृष्टि से तीसरा सबसे बड़ा राज्य है ।
बिहार : संक्षिप्त परिचय
⇒ राजधानी – पटना
⇒ क्षेत्रफल – 94163 वर्ग कि.मी.
⇒ उत्तर से दक्षिण ( लम्बाई ) – 345 कि.मी.
⇒ पूरब से पश्चिम ( चौड़ाई) – 486 कि.मी.
⇒ सीमाएँ – पूर्व में पश्चिम बंगाल, पश्चिम में उत्तर प्रदेश, उत्तर में नेपाल, दक्षिण में झारखण्ड में
⇒ उच्च न्यायालय – पटना उच्च न्यायालय
⇒ राजकीय भाषा – हिन्दी
⇒ द्वितीय राजकीय भाषा – उर्दू
⇒ राजकीय पक्षी – गौरैया
⇒ राजकीय पशु – बैल
⇒ राजकीय पुष्प – गेंदा
⇒ प्रमण्डलों की संख्या – 9 ( पटना, मगध, कोसी, पूर्णियां, मुंगेर, दरभंगा, भागलपुर, सारण, तिरहुत )
⇒ जिलों की संख्या – 38
⇒ अनुमंडलों की संख्या – 101
⇒ प्रखण्डों की संख्या – 534
⇒ शहर-समूहों की संख्या – 14
⇒ सांविधिक शहरों की संख्या – 139
⇒ जनगणना शहरों की संख्या – 60
⇒ राजस्व गाँवों की संख्या – 44,874
⇒ महानगरों की संख्या – 1
⇒ पंचायतों की संख्या – 8,387.
⇒ पंचायत समिति – 534
⇒ पंचायत समिति सदस्य – 11,491
⇒ जिला परिषद – 38
⇒ जिला परिषद सदस्य – 1,162
⇒ नगर निगम – 12
⇒ नगर परिषद – 42
⇒ नगर पंचायत – 73
⇒ विश्वविद्यालयों की संख्या – 13
⇒ लोकसभा सदस्यों की संख्या – 40
⇒ राज्यसभा सदस्यों की संख्या – 16
⇒ विधानसभा सदस्यों की संख्या – 243
⇒ विधानपरिषद सदस्यों की संख्या – 75
⇒ लोकसभा में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें – 07
⇒ विधानसभा में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें – 40
⇒ जलवायु – मानसूनी
⇒ सर्वाधिक गर्म जिला – गया
⇒ सर्वाधिक ठंडा जिला – गया
⇒ औसत वर्षा – 112 सेमी
⇒ सर्वाधिक वर्षा वाला जिला – किशनगंज
⇒ न्यूनतम वर्षा वाला जिला – औरंगाबाद
कुल वन क्षेत्र – 6, 16,446 हेक्टेयर
⇒ कुल भूमि का प्रतिशत – 6,55
⇒ वनों के प्रकार – पर्णपाती
⇒ कुल सिंचित क्षेत्र – 45.67 लाख हेक्टोयर
⇒ सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र वाला जिला – शेखपुरा ( 82% )
⇒ न्यूनतम सिंचित क्षेत्र वाला जिला – जमुई ( 16% )
⇒ कुल सिंचाई में प्रतिशत भाग
( क ) नलकूपों तथा कुंओं से – 63%
( ख ) नहरों से – 30%
( ग ) तालाबों एवं अन्य साधनों से – 7%
⇒ सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना – गण्डक परियोजना
⇒ शुद्ध बोया गया क्षेत्र – 56,94,642 हेक्टेयर ( 60.48% )
⇒ मुख्य फसल – धान, गेहूँ, मकई, चना, गन्ना
⇒ गैर कृषि योग्य भूमि – 4.64%
⇒ स्थायी चारागाह – 17.37%
⇒ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र – 64.41 लाख हेक्टेयर
⇒ मिट्टियाँ – दलदली मिट्टी, खादर मिट्टी, बालसुन्दरी मिट्टी, ताल मिट्टी, करैल- कैवाल मिट्टी, बलथर मिट्टी
⇒ राष्ट्रीय पार्क – वाल्मीकि नेशनल पार्क, वाल्मीकिनगर
⇒ प्रमुख जीव विहार – गौतम बुद्ध, भीमाबाँध, वाल्मीकि, विक्रमशिला गंगा डॉल्फिन, परमान डॉल्फिन, राजगीर
⇒ प्रमुख पक्षी विहार – बक्सर, गोगाबिल, सरैयामन, काँवर झील, सुहियाना, नक्टी, नगी कुशेश्वर स्थान
⇒ प्रमुख लोकनृत्य – लौंडा, झिझिया, करमा, कटघोड़वा, छऊ, झानी, धोबिया
⇒ प्रमुख धार्मिक केन्द्र – पटना साहिब, बोधगया, गया, पावापुरी, फुलवारी शरीफ, मनेर
⇒ प्रमुख पर्यटन केन्द्र – राजगीर, गया, पावापुरी, नालन्दा, वैशाली, पटना, बिहारशरीफ, मनेर
⇒ बिहार में शासन पद्धति – संसदीय शासन प्रणाली ( विधानसभा, विधानपरिषद्)
⇒ लोकसभा के सदस्य – 40
⇒ राज्यसभा के सदस्य – 16
⇒ विधानसभा के सदस्य – 243
⇒ विधानपरिषद के सदस्य – 75
बिहार में प्रथम
⇒ दिल्ली के राज्य सिंहासन पर बैठने वाले प्रथम राज्य शासक – शेरशाह सूरी
⇒ राज्य के प्रथम राजनीतिज्ञ जो लोकसभा के अध्यक्ष बने – बलि राम भगत ( 5वीं लोकसभा के 5 जनवरी, 1976 से 25 मार्च, 1977 तक)
⇒ प्रथम राज्यपाल – जयरामदास दौलतराम
⇒ प्रथम मुस्लिम राज्यपाल – डॉ. जाकिर हुसैन
⇒ प्रथम मुख्यमंत्री – डॉ. श्रीकृष्ण सिंह
⇒ प्रथम हरिजन मुख्यमंत्री – भोलानाथ पासवान शास्त्री
⇒ प्रथम शिक्षामंत्री – सर गणेश दत्त
⇒ प्रथम मुस्लिम मुख्यमंत्री – अब्दुल गफूर
⇒ राज्य विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष – रामदयालु सिंह
⇒ प्रथम महिला मुख्यमंत्री – राबड़ी देवी
⇒ प्रथम खुला विश्वविद्यालय – नालन्दा विश्वविद्यालय
⇒ प्रथम महाकवि – विद्यापति
⇒ अशोक चक्र प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति – स्व. रणधीर वर्मा
⇒ बोधगया में बौद्ध मन्दिरों का निर्माता – समुद्रगुप्त
⇒ प्रथम निर्दलीय मुख्यमंत्री – महामाया प्रसाद सिन्हा
⇒ प्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता – रामधारी सिंह दिनकर
⇒ सर्वोच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश – भुवनेशवर प्रसाद सिन्हा
⇒ प्रथम हिन्दी दैनिक – सर्वहितैषी (1832 )
⇒ प्रथम अंग्रेजी दैनिक – सर्चलाईट
⇒ प्रथम भोजपुरी फिल्म – हे गंगा मैया तोहे पियरी चढ़बो
⇒ प्रथम मैथिली फिल्म – कन्यादान
⇒ प्रथम हिन्दी फिल्म – कल हमारा है
⇒ प्रथम दूरदर्शन प्रसारण केन्द्र – मुजफ्फरपुर
‘भारत रत्न’ से अलंकृत विशिष्टजन
→ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (1962)
→ डॉ. जाकिर हुसैन (1963)
→ मौलाना अबुल कलाम आजाद ( 1992 )
→ जे. आर. डी. टाटा (1992)
→ लोकनायक जयप्रकाश नारायण ( 1999 )
→ उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ ( 2001 )
हम और हमारा नया बिहार
प्रश्न : तुम किस राज्य में रहते हो ?
उत्तर : मैं बिहार राज्य में रहता हूँ ।
प्रश्न : बिहार का सर्वप्रथम उल्लेख कहाँ मिलता है ?
उत्तर : बिहार का सर्वप्रथम उल्लेख शतपथ ब्राह्मण में ।
प्रश्न : बिहार पर सर्वप्रथम विजय पाने वाला मुस्लिम शासक कौन था ?
उत्तर : मुहम्मद बिन बख्तियार खिलजी ।
प्रश्न : बिहार राज्य के गठन की अधिसूचना कब जारी की गई थी ?
उत्तर : 22 मार्च, 1912 ।
प्रश्न : बिहार ने बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग प्रांत के रूप में कार्य करना कब प्रारम्भ किया ?
उत्तर : 1 अप्रैल, 1912 ।
प्रश्न : बिहार से उड़ीसा को अलग कर नये प्रांत का दर्जा कत्र प्रदान किया गया ?
उत्तर : 1936 ई० में ।
प्रश्न : सन् 1857 की क्रांति में बिहार का नेतृत्व किसने किया था ?
उत्तर : कुँवर सिंह ने ।
प्रश्न : पटना में उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर : 1916 में ।
प्रश्न : पटना विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर : 1917 में ।
प्रश्न : बिहार से झारखंड को अलग कर नये प्रांत का दर्जा कब प्रदान किया गया ?
उत्तर : 15 नवम्बर, 2000 को ।
प्रश्न : क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का देश में कौन सा स्थान है ?
उत्तर : 12वाँ ।
प्रश्न: जनसंख्या की दृष्टि से बिहार का देश में कौन-सा स्थान है ?
उत्तर : तीसरा स्थान ।
प्रश्न: बिहार की जनसंख्या देश की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत है ?
उत्तर : 8.58 प्रतिशत ।
प्रश्न : बिहार की कुल जनसंख्या कितनी है ?
उत्तर : 1,03,804,637
प्रश्न : बिहार में सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला कौन सा है ?
उत्तर : पटना ।
प्रश्न: बिहार में न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन सा है ?
उत्तर : कैमूर ।
प्रश्न : बिहार की न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला कौन सा है ?
उत्तर : शेखपुरा ।
प्रश्न : बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर के अनुसार देश में कौन सा स्थान है ?
उत्तर : छठा ।
प्रश्न: बिहार का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन सा है ?
उत्तर : मधेपुरा ।
प्रश्न: बिहार में न्यूनतम साक्षरता दर वाला जिला कौन सा है
उत्तर : पूर्णियां
प्रश्न: बिहार में सर्वाधिक पुरुष साक्षरता दर वाला जिला कौन सा है ?
उत्तर : रोहतास ।
प्रश्न : बिहार में न्यूनतम पुरुष साक्षरता दर वाला जिला कौन सा है ?
उत्तर : कटिहार ।
प्रश्न : बिहार में सर्वाधिक महिला साक्षरता दर वाला जिला कौन सा है ?
उत्तर : मुंगेर ।
प्रश्न : बिहार में न्यूनतम साक्षरता दर वाला जिला कौन सा है ?
उत्तर : सहरसा ।
प्रश्न : मूल रूप से विहार शब्द का अर्थ क्या है ?
उत्तर : बौद्ध मठ ।
प्रश्न : किस राजा ने पाटलीपुत्र बसाया था ?
उत्तर : उदयन ने ।
प्रश्न : पाटलीपुत्र का संस्थापक कौन था ?
उत्तर : उदयिन ।
प्रश्न : मगध की प्रारम्भिक राजधानी कौन सी थी ?
उत्तर : गिरिव्रज ( राजगृह)
प्रश्न : किस शासक द्वारा सर्वप्रथम पाटलीपुत्र का राजधानी के रूप में चयन किया गया ?
उत्तर. : उदयिन द्वारा ।
प्रश्न : विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया ?
उत्तर : लिच्छवी ।
प्रश्न : पाटलीपुत्र में स्थित चंद्रगुप्त का महल मुख्यतः किस चीज से बना था ?
उत्तर : लकड़ी से ।
प्रश्न : कौटिल्य का अर्थशास्त्र कितने अधिकरणों में विभाजित है ?
उत्तर : 15 अधिकरणों में ।
प्रश्न : आजाद शत्रु के वंश का क्या नाम था ?
उत्तर : हर्यक ।
प्रश्न : कल्हण की पुस्तक का नाम क्या है ?
उत्तर : राजतरंगिणी |
प्रश्न : अशोक के शिलालेखों में प्रयुक्त भाषा कौन सी है ?
उत्तर : पालि ।
प्रश्न : अशोक की ब्राह्मी अभिलेखों को सर्वप्रथम किसने पढ़ा था ?
उत्तर : प्रिन्सेप ने ।
प्रश्न : स्वतंत्र बिहार के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ?
उत्तर : श्रीकृष्ण सिंह |
प्रश्न : स्वतंत्र बिहार के पहले राज्यपाल कौन थे ?
उत्तर : श्री जयराम दास दौलत राम ।
प्रश्न : महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कहाँ हुआ था ?
उत्तर : कुशीनारा में ।
प्रश्न : महात्मा बुद्ध ने अपना प्रथम धर्मचक्रप्रर्वतन किस स्थान पर दिया था ?
उत्तर : सारनाथ में ।
प्रश्न : जैन धर्म के प्रर्वतक महावीर स्वामी का जन्म स्थान कहाँ था ?
उत्तर : कुण्डग्राम में ।
प्रश्न: महावीर जैन की मृत्यु किस नगर में हुई थी ?
उत्तर : पावापुरी में ।
प्रश्न : पुनपुन नदी गंगा में किस स्थान के समीप मिलती है ?
उत्तर : फतुहा के समीप
प्रश्न : ककोलत जल प्रपात कहाँ अवस्थित है ?
उत्तर : नवादा में ।
प्रश्न : दुर्गावती जल प्रपात कहाँ अविस्थित है ?
उत्तर : कैमूर में ।
प्रश्न : लक्ष्मण कुण्ड कहाँ अवस्थित है ?
उत्तर : मुंगेर में ।
प्रश्न : मानसी चौर कहाँ अवस्थित है ?
उत्तर : फुलिया खार में ।
प्रश्न : एकपीरा चौर कहाँ अवस्थित है ?
उत्तर : किशनपुर में ।
प्रश्न : बिहार में सर्वाधिक सिंचाई किस स्रोत से की जाती है ?
उत्तर : नहर से ।
प्रश्न : बिहार में किस जिलें में सर्वाधिक सिंचाई नहरों द्वारा की जाती है ?
उत्तर : भोजपुर में ।
प्रश्न : तेऊर नहर किस नदी से निकाली गई है ?
उत्तर : गण्डक नदी से ।
प्रश्न : कोसी परियोजना की स्थापना कब की गई थी ?
उत्तर : 1953 में ।
प्रश्न : बिहार का सबसे बड़ा पनबिजलीघर कौन सा है ?
उत्तर : डगमारा ।
प्रश्न : बिहार में कौन सी जनवायु पायी जाती है ?
उत्तर : उपोषण जलवायु ।
प्रश्न : बिहार में सर्वाधिक औसत तापमान कितना रहता है ?
उत्तर : 320 I
प्रश्न : बिहार का सर्वाधिक वर्षाला जिला कौन सा है ?
उत्तर : किशनगंज ।
प्रश्न : बिहार में सर्वाधिक ठंड वाला जिला कौन सा है ?
उत्तर : गया ।
प्रश्न: बिहार में सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला जिला कौन सा है ?
उत्तर : रोहतास ।
प्रश्न : कुशेश्वर पक्षी विहार कहाँ अवस्थित है ?
उत्तर : दरभंगा में ।
प्रश्न : बिहार में कुल बोया क्षेत्र लगभग कितना प्रतिशत है ?
उत्तर : 65% ।
प्रश्न : बेगुसराय के खोदाबंदपुर में किसकी पहल पर वर्मी कम्पोस्ट की इकाई लगाई गयी ?
उत्तर : डॉ० आर. के. सोहाने ।
प्रश्न : बिहार के किस जिले को वर्मी कम्पोस्ट का जिला माना जाता है ?
उत्तर: बेगुसराय ।
प्रश्न : बिहार का पहला जैविक ग्राम कौन सा है ?
उत्तर : कोठिया ।
प्रश्न : बिहार के उत्तरी पश्चिम मैदान की प्रमुख फसल क्या है ?
उत्तर : चावल और गन्ना ।
प्रश्न : बिहार में सिंदूर उद्योग कहाँ है ?
उत्तर : लखीसराय ।
प्रश्न : बिहार में उर्वरक उद्योग कहां अवस्थित है ?
उत्तर : बरौनी ।
प्रश्न : बिहार में सीमेंट उद्योग कहां अवस्थित है ?
उत्तर :डालमिया नगर ।
प्रश्न : बिहार में निर्माणाधीन रेल पहिया कारखाना कहां अवस्थित है ?
उत्तर : छपरा ।
प्रश्न : बिहार में यूरेनियम कहां पाया जाता है ?
उत्तर : गया में ।
प्रश्न : बिहार के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि की हिस्सेदारी कितनी है ?
उत्तर : 30 प्रतिशत ।
प्रश्न : बिहार के किस जिले में सबसे अधिक परिवार गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर करता है ?
उत्तर : किशनगंज ।
प्रश्न : बिहार के किस जिले में सबसे कम परिवार गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर करता है ?
उत्तर : सिवान ।
प्रश्न : बिहार में सर्वशिक्षा अभियान कब प्रारम्भ हुआ ?
उत्तर : 2001 में ।
प्रश्न : बिहार में किस मछली को राजकीय मछली घोषित किया गया है ?
उत्तर : देसी मांगुर ।
प्रश्न : बिहार में शिक्षा दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर : 11 नवम्बर को ।
प्रश्न : आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना कहां हुई थी ?
उत्तर : पटना ।
प्रश्न : खुदाबख्श लाईब्रेरी की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर : 1938 ई० ।
प्रश्न : बिहार राष्ट्रभाषा परिषद की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
उत्तर : 1950 ई० ।
प्रश्न : बिहार में होटल मेनेजमेंट इन्स्टीटयूट कहां स्थित है ?
उत्तर : भागलपुर में ।
प्रश्न : राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, पूषा किस जिले में स्थित है ?
उत्तर : समस्तीपुर में ।
प्रश्न : भोजपुरी विदेशों में मुख्यतः किस देश में बोली जाती है ?
उत्तर : मारीशस में ।
प्रश्न : चाणक्य पुरस्कार किस विषय के लिए प्रदान किया जाता है ?
उत्तर : रानीतिशास्त्र । :
प्रश्न : आर्यभट्ट पुरस्कार किस विषय के लिए दिया जाता है ?
उत्तर : विज्ञान ।
प्रश्न : डॉ० सच्चिदानंद सिन्हा पुरस्कार किस विषय के लिए प्रदान किया जाता है ?
उत्तर : विधि साहित्य |
प्रश्न : बिहार में कौन सा नृत्य जन्मोत्सव पर होता है ?
उत्तर : पावड़िया ।
प्रश्न : बिहार में होली के पर्व पर ग्रामीणों द्वारा कौन सा नृत्य किया जाता है ?
उत्तर : जोगीड़ा ।
प्रश्न : नवरंग कला मंच कहां अवस्थित है ?
उत्तर : बक्सर ।
प्रश्न : बिहार में अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन कब हुआ था ?
उत्तर : 1996 I
प्रश्न : जगजीवन राम स्टेडियम कहां अवस्थित है ?
उत्तर : मोहनियां में ।
प्रश्न : बिहार हॉकी संघ का गठन कब किया गया था ?
उत्तर : 1986 ई० में ।
प्रश्न : बिहार क्रिकेट संघ का गठन कब किया गया था ?
उत्तर : 1937 ई० में ।
कमिश्नरियाँ :-
प्रश्न : नये बिहार राज्य में कितनी कमिश्नरियाँ हैं ?
उत्तर : नये बिहार राज्य में कुल नौ कमिश्नरियाँ हैं ।
प्रश्न : उनके नाम बताओ ?
उत्तर :
1. पटना कमिश्नरी,
2. तिरहुत कमिश्नरी
3. भागलपुर कमिश्नरी
4. मुंगेर कमिश्नरी
5. दरभंगा कमिश्नरी
6. कोशी कमिश्नरी
7. पूर्णिया कमिश्नरी
8. सारण कमिश्नरी
9. मगध कमिश्नरी
जिले :-
प्रश्न : नये बिहार में कुल कितने जिले हैं ?
उत्तर : नये बिहार में कुल 38 जिले हैं ।
प्रश्न : पटना कमिश्नरी में कितने जिले हैं ?
उत्तर : पटना कमिश्नरी में छः जिले हैं- पटना, नालन्दा, भोजपुर, रोहतास, बक्सर तथा भभुआ ।
प्रश्न : तिरहुत कमिश्नरी में कितने जिले हैं ?
उत्तर : तिरहुत कमिश्नरी में छः जिले हैं मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, शिवहर तथा सीतामढ़ी ।
प्रश्न : भागलपुर कमिश्नरी में कितने जिले हैं ?
उत्तर : भागलपुर कमिश्नरी में दो जिले हैं – भागलपुर और बाँका ।
प्रश्न : मुंगेर कमिश्नरी में कितने जिले हैं ?
उत्तर : मुंगेर कमिश्नरी में छ: जिले हैं- मुंगेर, खगड़िया, बेगुसराय, लखीसराय, शेखपुरा एवं जमुई ।
प्रश्न : दरभंगा कमिश्नरी में कितने जिले हैं ?
उत्तर : दरभंगा कमिश्नरी में तीन जिले हैं – दरभंगा, समस्तीपुर एवं मधुबनी ।
प्रश्न : कोशी कमिश्नरी में कितने जिले हैं ?
उत्तर : कोशी कमिश्नरी में तीन जिले हैं- सहरसा, मधेपुरा और सुपौल ।
प्रश्न : पूर्णियाँ कमिश्नरी में कितने जिले हैं ?
उत्तर : पूर्णियाँ कमिश्नरी में चार जिले हैं- पूर्णियाँ, किशनगंज, कटिहार और अररिया ।
प्रश्न : मगध कमिश्नरी में कितने जिले हैं ?
उत्तर : मगध कमिश्नरी में पाँच जिले हैं – गया, जहानाबाद, नवादा, औरंगाबाद एवं अरवल ।
प्रश्न : सारण कमिश्नरी में कितने जिले हैं ?
उत्तर : सारण, गोपालगंज, सिवान
अनुमण्डल एवं प्रखण्ड :-
प्रश्न : बिहार में कितने अनुमण्डल (सबडिविजन) एवं प्रखंड हैं ?
उत्तर : बिहार के 38 जिले में कुल 101 अनुमण्डल एवं 534 प्रखण्ड एवं 8,463 पंचायत हैं
बिहार के जिले एवं अनुमण्डल:-
बिहार के सभी जिलों के अनुमंडलों एवं उनके नाम निम्नलिखित हैं –
1. पटना – पटना जिला में पाँच अनुमण्डल है (क) पटना सदर (ख) पटना सीटी (ग) दानापुर (घ) बाढ़ और (ङ) मसौढ़ी ।
2. नालन्दा – (क) बिहारशरीफ (ख) हिलसा और (ग) राजगीर ।
3. गया – (क) गया सदर (ख) शेरघाटी और (ग) टिकारी ।
4. नवादा – (क) नवादा सदर और (ख) रजौली ।
5. औरंगाबाद – (क) औरंगाबाद सदर (ख) दाउदनगर ।
6. जहानाबाद – (क) जहानाबाद सदर ।
7. भोजपुर – (क) आरा सदर (ख) पीरो (ग) जगदीशपुर ।
8. दरभंगा – (क) दरभंगा सदर (ख) बेनीपुर (ग) विरौल ।
9. मधुबनी – (क) मधुबनी सदर (ख) झंझारपुर (ग) बेनीपट्टी (घ) फूलपरास. और (ङ) जयनगर ।
10. समस्तीपुर – (क) समस्तीपुर (ख) रोसड़ा (ग) दलसिंहसराय (घ) शाहपुर पटोरी (ङ) सह धमौन ।
11. मुजफ्फरपुर – (क) मुजफ्फरपुर पूर्वी और (ख) मुजफ्फरपुर पश्चिमी ।
12. सीतामढ़ी – (क) सीतामढ़ी पूर्वी (ख) सीतामढ़ी पश्चिमी (ग) बेलसंड (घ) पुपरी
13. वैशाली – (क) हाजीपुर (ख) महुआ और (ग) महनार ।
14. सारण – (क) छपरा (ख) मढ़ौरा और (ग) सोनपुर ।
15. गोपालगंज (क) गोपालगंज सदर और (ख) हथुआ ।
16. सीवान – (क) सीवान सदर (ख) महाराजगंज ।
17. पूर्वी चम्पारण – (क) मोतिहारी (ख) सिकहरना (ग) रक्सौल (प) ढ़ाका (ङ) अरेराज (च) चकिया (छ) पकड़ी दयाल ।
18. पश्चिमी चम्पारण – (क) बेतिया (ख) नरकटियागंज और (ग) बगहा।
19. बेगूसराय – (क) बेगूसराय सदर (ख) तेघड़ा (ग) मंझौल (घ) बलिया (ङ) बखड़ी ।
20. पूर्णिया – (क) पूर्णिया सदर (ख) धमदाहा (ग) बनमंखी और (घ) वैंसी ।
21. कटिहार – (क) कटिहार सदर (ख) बारसोई (ग) मनिहारी ।
22. भागलपुर – (क) भागलपुर सदर (ख) नौगछिया (ग) कहलगाँव ।
23. मुंगेर – (क) मुंगेरं सदर (ख) बरियारपुर ।
24. रोहतास – (क) सासाराम (ख) बिक्रमगंज (ग) डेहरी ऑन सोन ।
25. सहरसा – (क) सहरसा सदर (ख) पिपरी और (ग) सिमरी बख्तियारपुर
26. सुपौल – (क) सुपौल सदर (ख) वीरपुर (ग) निर्मली (घ) त्रिवेणीगंज ।
27. मधेपुरा – (क) मधेपुरा सदर और (ख) उदाकिशुनगंज ।
28. खंगड़िया – (क) खगड़िया सदर और (ख) गोगरी
29. बाँका – (क) बाँका सदर (एक मात्र)
30. जमुई – (क) जमुई सदर ( एक मात्र )
31. किशनगंज – (क) किशनगंज सदर ।
32. अररिया – (क) अररिया सदर (ख) फारबिसगंज ।
33. भभुआ – (क) भभुआ सदर (ख) मोहनिया |
34. बक्सर – (क) बक्सर सदर (ख) डुमराँव ।
35. लखीसराय – (क) लखीसराय सदर ।
36. शेखपुरा – (क) शेखपुरा सदर (एक मात्र)।
37. शिवहर – (क) शिवहर सदर ( एक मात्र)
38. अरवल – (क) अरवल ।
चार बार बिहार का (विभाजन) पुर्नगठन :-
बिहार का बटवारा कुल मिलाकर चार बार हो चुका है ।
1. पहली बार राज्य पुर्नगठन हुआ 22 मार्च, 1912 बिहार एवं उड़ीसा – पश्चिम बंगाल से अलग हुए ।
2. दूसरी बार 1 अप्रैल, 1936 को पुर्नगठित कर उड़ीसा राज्य बनाया गया ।
3. तीसरी बार 1 नवम्बर, 1956 को राज्य पूर्नगठनं आयोग की सिफारिश पर बिहार के पुरूलिया जिला और पूर्णिया जिला के इस्लामपुर को पश्चिम बंगाल से मिला दिया गया, 331 सदस्यीय विधान सभा के 13 सदस्यों को पश्चिम बंगाल बि०सी० का सदस्य बना दिया गया ।
4. चौथी बार 15 नवम्बर, 2000 को बिहार के खनिज एवं वन सम्पदा से सम्पन्न 18 जिलों को मिलाकर झारखण्ड राज्य बनाया गया ।
बिहार की नदियाँ एवं कल-कारखानें :-
प्रश्न : बिहार में कौन-कौन से औद्योगिक क्षेत्र हैं ?
उत्तर : बिहार में औद्योगिक क्षेत्र पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, गया आदि है ।
प्रश्न : बिहार में कौन-कौन से फल उपजाये जाते हैं ?
उत्तर : बिहार में लीची, आम, केला, पपीता, अमरुद, अन्नास आदि फल पैदा होते हैं ।
प्रश्न : बिहार राज्य के प्रमुख नदियाँ कौन-कौन सी हैं ?
उत्तर : सोन, गंगा, कोशी, गंडक, कमला, बागमती, सराय, पुनपुन, फलगु, लखनदेह, बकला आदि बिहार राज्य की मुख्य नदियाँ हैं ।
प्रश्न : बिहार के मुख्य पहाड़ों के नाम लिखें ?
उत्तर : नालन्दा जिला में राजगीर का पहाड़, गया में बराबर, कौआकोल, भागलपुर में मंदार पहाड़ तथा रोहतास में मकर पहाड़ है ।
प्रश्न : बिहार में सीमेंट के कारखाने कहाँ-कहाँ हैं ?
उत्तर : बिहार में सीमेंट के कारखाने गया, रोहतास, आरा जिलों में है ।
प्रश्न : बिहार में चीनी की मिलें कहाँ-कहाँ हैं ?
उत्तर : मढ़ौरा, मझौलिया, शीतलपुर, पचरूखी, सुगौली, मोतिहारी, मोतीपुर, गुराख, चनपटिया, नरकटियागंज, बहा हरिनगर, समस्तीपुर, गरौल, चकिया आदि अनेक स्थानों में चीनी की मिलें हैं ।
प्रश्न : जूट के कारखानें बिहार में कहाँ-कहाँ हैं ?
उत्तर : जूट के कारखानें बिहार में तीन ही हैं- पूर्णिया, कटिहार और समस्तीपुर ।
प्रश्न : बिहार में कागज के कारखानें कहाँ-कहाँ हैं ?
उत्तर : बिहार में कागज के कारखानें डालमिया नगर (रोहतास), समस्तीपुर (ठाकुर पेपर मिल ) हायाघाट (अशोक पेपर मिल) में हैं ।
प्रश्न : रेल का कारखाना बिहार में कहाँ है ?
उत्तर : बिहार में रेल का बहुत बड़ा कारखाना जमालपुर में है ।
प्रश्न : बरौनी में किस चीज का कारखाना है ?
उत्तर : बरौनी में खाद बनाने का कारखाना है । यहाँ तेल शोधक कारखाना है ।
प्रश्न : बिहार में बटन के कारखानें कहाँ हैं ?
उत्तर : बिहार में बटन के कारखानें दलसिंहसराय, शाहपुर, पटोरी तथा मेहली नामक स्थान में है ।
प्रश्न : बिहार में कम्बल की बुनाई कहाँ-कहाँ होती है ?
उत्तर : बिहार में कम्बल की बुनाई मोतिहारी, पूर्णिया, गया और नासरीगंज (रोहतास) में होती है ।
प्रश्न : बिहार में चमड़ा के उद्योग कहाँ-कहाँ है ?
उत्तर : बिहार में चमड़ा का उद्योग दीघा (पटना) में है । यहाँ चमड़ा के जूता, चप्पल बनते हैं। मोकामाघाट में भी चमड़ा का उद्योग है ।
प्रश्न : बिहार में तसर के कपड़े कहाँ बनते हैं ?
उत्तर : बिहार में तसर के कपड़े भागलपुर में बनते हैं ।
प्रश्न : बिहार में रेशम के कपड़े कहाँ बनते हैं ?
उत्तर : बिहार में रेशम के कपड़े भागलपुर में बनते हैं ।
बिहार के दर्शनीय स्थल :-
1. नालन्दा – प्राचीन भारत में यहाँ विश्वविख्यात शिक्षा का केन्द्र था यहाँ पर अनेक बौध मन्दिरों और मठों के निशान मिलते हैं । यह बौद्धों का प्रमुख धर्म-स्थल है ।
2. पटना – सम्राट अशोक और मौर्य साम्राज्य की राजधानी यहीं पर थी । तत्काल में यह बिहार की राजधानी है । यहाँ का गोलघर, जैविक उद्यान एवं गाँधी मैदान प्रमुख दर्शनीय स्थान है ।
3. सासाराम – यहाँ तालाब के बीचों-बीच शेरशाह का मकबरा आकर्षण का प्रमुख केन्द्र है ।
4. गया – यहाँ फल्गु नदी के तट पर विश्व प्रसिद्ध पीण्ड मेला लगता है। यहीं पर भगवान बुद्ध को पीपल वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था । यहाँ का विष्णुपद मन्दिर, बौध मंदिर तथा पीण्ड दान मेला दर्शनीय है ।
5. राजगीर – यहाँ गर्म जल स्रोत है । यहाँ एक बौद्ध स्तूप है । यहाँ प्रसिद्ध राजा जरासंध की राजधानी थी ।
6. वैशाली – यहाँ जैन पंथ के 21वें तीर्थंकर श्री महावीर का जन्म हुआ था । यहाँ लिच्छवी राजाओं का प्रजातंत्र राज्य है तथा खुदाई होने से अनेक चीजें मिली हैं
7. बक्सर – यहाँ भगवान राम ने ताड़का नामक राक्षसी का बध किया था और महर्षि विश्वामित्र के यज्ञ को बनाया था।
8. जगदीशपुर – यहाँ वीर कुँअर सिंह का प्रसिद्ध किला है।
पटना के दर्शनीय स्थल
1. अजायब घर – इसमें अनेक प्राचीन चीजों का संग्रह है।
2. राजभवन – यह एक विशाल भवन है। इसी भवन में बिहार के राज्यपाल रहते हैं |
3. सचिवालय – इसमें राज्य के प्रत्येक विभाग के सचिव रहते हैं तथा यहाँ पर बिहार सरकार के सारे कार्य होते हैं।
4. विधानसभा – राज्य से चुनकर आये विधायक अपनी बैठक विधानसभा में ही करते हैं । यहाँ राज्य की नीतियों का निर्धारण किया जाता है ।
5. गाँधी मैदान – यह शहर के बीचोबीच एक विशाल मैदान है। 26 जनवरी एवं 15 अगस्त को इसी मैदान में झण्डातोलन किया जाता है।
6. एरोड्राम – यह फूलवारी शरीफ के निकट है। यहाँ से देश-विदेश के लिए जहाज की उड़ाने भरी जाती है।
7. संजय गाँधी जैविक उद्यान – यह उद्यान बेली रोड पर अवस्थित है। यहाँ तरह-तरह के जंगली जीव-जन्तु तथा पेड़ पौधे हैं। इस उद्यान में एक मिनी ट्रेन भी चलता है ।
8. मोइनुलहक स्टेडियम – यह स्टेडियम राजेन्द्र नगर में है। यहाँ बड़े बड़े खेलों का आयोजन किया जाता है।
9. कुम्हरार – यहाँ पर अशोक स्तम्भ है। खुदाई के बाद यहाँ अनेक प्राचीन अवशेष मिले हैं। यहाँ पर पुरातत्व विभाग की एक प्रदर्शनी है।
10. महेन्द्र घाट – यहाँ गंगा तट पर पानी के जहाज के स्टेशन है।
11. गोलघर – पटना में विशाल गोलघर है। जो गंगा तट पर अवस्थित है। यहाँ से पटना शहर को देखा जा सकता है।
12. खुदाबख्श खाँ लाइब्रेरी – यह अशोक राजपथ पर अवस्थित है।
13 जालान का किला – यह दीवान बहादुर जलान का प्राचीन किला है।
14. तारामंडल – यहाँ तारों ग्रहों तथा आकाशीय पीण्डों की जानकारी रोशनी के माध्यम से दी जाती है ।
15. पटना जंक्शन पर महावीर मंदिर, पटना सिटी में बड़ी पटनदेवी और छोटी पटनदेवी, पटना सिटी में गुरूद्वारा ।
16. अगम कुआँ – इस कुआँ की गहराई का अभी तक पता नहीं लगाया जा सका ।
बिहार के महापुरूष
1. सम्राट अशोक – अशोक मगध के सम्राट थे। उनके समय में पाटलिपुत्र (पटना) सम्पूर्ण भारत की राजधानी थी । सम्राट अशोक ने बौद्ध धर्म का प्रचार-प्रसार विदेशों में भी करवाया ।
2. चन्द्रगुप्त मौर्य – चन्द्रगुप्त मौर्य बिहार के निवासी थे। उन्होंने यूनान के विदेशी आक्रमणकारियों को देश से भगाया तथा स्वदेशी शासन की स्थापना की। उन्होंने सिकन्दर महान को भारत से वापस लौटने पर मजबूर किया था ।
3. चाणक्य (कौटिल्य) – अर्थशास्त्र के प्रेणता थे। वे कुशल राजनीतिज्ञ भी थे। वे बिहार के निवासी थे ।
4. शेरशाह सूरी – शेरशाह सासाराम के निवासी थे। उन्होंने मुगल बादशाह हुमायूँ को दो-दो बार हराया और भारत में स्वदेशी शासन की नींव डाली ।
5. डॉ० सच्चिदानन्द सिंह – ये बिहार के निवासी थे। इन्होंने बिहार को बंगाल से अलग करवाया। वे सिन्हा लाइब्रेरी के जन्मदाता थे ।
6. डॉ० राजेन्द्र प्रसाद – इनका जन्म सिवान के जिरादेई नाम ग्राम में हुआ था। ये स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख सैनिक थे । ये महात्मा गाँधी के अनुयायी थे। ये 10 वर्षों तक स्वतंत्र भारत के राष्ट्रपति रहे । इन्हें ‘देशरत्न’ की उपाधि मिली थी ।
7. वीर कुँअर सिंह – ये भोजपुर जिले के निवासी थे । ये स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख सैनिक थे। इन्होंने अंग्रेजो को कई बार युद्ध में परास्त किया ।
8. लोकनायक जयप्रकाश नारायण – ये स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रगण्य सिपाही, महान विद्वान और समाज सेवी थे ।
बिहार के अजायबघर
1. पटना म्यूजियम – पटना
2. आर्केलॉजिकल म्यूजियम – बोध गया, नालन्दा
3. गया म्यूजियम – गया
4. चन्द्रधारी म्यूजियम – दरभंगा
5. वैशाली म्यूजियम – वैशाली
6. राधाकृष्ण जालान म्यूजियम – पटना सिटी
7. बिहार गाँधी स्मारक संग्रहालय – पटना
8. जैन सिद्धांत म्यूजियम – आरा
बिहार के विश्वविद्यालय
1. पटना विश्वविद्यालय, पटना 1917 ई०
2. बाबा साहब भीमराव अम्बेदकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर स्थापना – 1952 ई०
3. तिलका माँझी विश्वविद्यालय, भागलपुर – 1960 ई०
4. कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा 1961 ई०
5. मगध विश्वविद्यालय, बोधगया – 1962 ई०
6. राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा ( समस्तीपुर ) 1970 ई०
7. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा – 1972 ई०
8. नालंदा खुला विश्वविद्यालय, नालन्दा – गुप्तकाल में 1988 ई०
9. वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा- 1992 ई०
10. जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय, छपरा- 1992 ई०
11. वी० एन० मण्डल विश्वविद्यालय, मधेपुरा – 1992 ई०
12. मौलाना मजहरूल हम अरबी-फारसी विश्वविद्यालय, पटना – 1998 ई० –
13. चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, पटना – 2007 ई०
14. आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना – 2009 ई०
15. इन्दिरा गाँधी खुला विश्वविद्यालय, पटना – क्षेत्रीय कार्यालय
16. नालन्दा अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, पटना – 2009
बिहार के चिकित्सा महाविद्यालय
1. पटना मेडिकल कॉलेज, पटना – 1925
2. दरभंगा मेडिकल कॉलेज, लहेरियासराय, दरभंगा – 1927
3. ए. एन. मगध मेडिकल कॉलेज, गया – 1969
4. नालन्दा मेडिकल कॉलेज, कंकड़बाग, पटना – 1969
5. एस. के. मेडिकल कॉलेज, मुजफ्फरपुर – 1971
6. जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज, भागलपुर – 1971
7. पटना डेंटल कॉलेज, पटना – 1980
8. बुद्धा डेंटल कॉलेज, कंकड़बाग, पटना – 1985
9. जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज, मधेपुरा – 2000
10. कटिहार मेडिकल कॉलेज, कटिहार – 2001
11. माता गुजरी मेडिकल कॉलेज, किशनगंज – 2003
बिहार के आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय
1. राजकीय आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय, कदमकुआँ, पटना
2. राजकीय तिब्बी यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय, कदमकुआँ, पटना
3. आयुर्वेदिक कॉलेज, मधुबनी
4. आयुर्वेदिक कॉलेज, मोतिहारी
5. यतीन्द्र नारायण अष्टाँग आयुर्वेदिक कॉलेज, भागलपुर
6. अयोध्या शिवा कुमारी आयुर्वेदिक कॉलेज, बेगूसराय
बिहार के प्रमुख इन्जीनियरिंग कॉलेज
1. आई आई टी, पटना ( 2008 में स्थापित)
2. नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एन आई टी), पटना ( 2004 में स्थापित
3. गया इन्जीनियरिंग कॉलेज, गया
4. दरभंगा इन्जीनियरिंग कॉलेज, दरभंगा
5. नालन्दा कॉलेज ऑफ इन्जीनियरिंग, चण्डी
6. मुजफ्फरपुर इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुजफ्फरपुर
7. भागलपुर इन्जीनियरिंग कॉलेज, भागलपुर
8. फैकल्टी ऑफ एग्रीकल्चरल इन्जीनियरिंग, राजेन्द्र कृषि वि. वि. पूसा समस्तीपुर
9. मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज, मोतिहारी
10. वी. पी. मण्डल इन्जीनियरिंग कॉलेज मधेपुरा (प्रस्तावित)
11. जयप्रकाश इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी छपरा (प्रस्तावित)
12. सीतामढ़ी इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सीतामढ़ी (प्रस्तावित)
बिहार के विधि विश्वविद्यालय
1. पटना लॉ कॉलेज, महेन्द्र, पटना ।
2. महाराजा कॉलेज, आरा, भोजपुर ।
3. एम. एम. कॉलेज, मोतिहारी ।
4. सी. एस. लॉ कॉलेज, दरभंगा ।
5. रविनन्दन मिश्र स्मारक विधि विश्वविद्यालय, सहरसा ।
6. एम. एम. कॉलेज, गया ।
7. विदेह लॉ कॉलेज, मधुबनी ।
8. शिवानन्द मण्डल लॉ कॉलेज, मधेपुरा।
9.टी. एन. बी. लॉ कॉलेज, भागलपुर ।
10. एस. के. जे. लॉ कॉलेज, मुजफ्फरपुर ।
11. लॉ कॉलेज, समस्तीपुरं ।
बिहार के विशेष वर्ग के लिए शिक्षा केन्द्र
1. मदरसा इस्लामिकी शमशुल हुदा, पटना ।
2. जेवियर्स फायर सेफ्टी एकेडमी, एस. के. पुरी, पटना ।
3. मूक बधिर विद्यालय, पटना ।
4. नेत्रहीन विद्यालय, कदमकुआँ, पटना ।
5. बालिका विद्यापीठ, लखीसराय ।
6. भारतीय नृत्य कला मन्दिर, पटना ।
7. बिहार राष्ट्रभाषा परिषद्, पटना ।
8. चित्र और मूर्तिकला विद्यालय, पटना ।
9. प्राकृत जैन शास्त्र और अहिंसा संस्थान, वैशाली ।
बिहार के प्रमुख प्रयोगशालाएँ तथा अनुसन्धान केन्द्र
1. राजेन्द्र मेमोरियल मेडिकल रिसर्च इन्सटीट्यूट, अगमकुआँ, पटना ।
2. कृषि अनुसंधान केन्द्र, मीठापुर, पटना ।
3. टी. बी. डिमोन्स्ट्रेशन एण्ड ट्रेनिंग सेन्टर, पटना ।
4. इन्दिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना ।
5. राजकीय संयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला, अगमकुआँ, पटना ।
6. बिहार रिसर्च इंस्टीट्यूट, पटना ।
7. फल अनुसन्धान संस्थान, सबौर, भागलपुर ।
8. ए. एन. सिन्हा रिसर्च इन्स्टीट्यूट, पटना ।
9. सेण्ट्रल फ्यूल रिसर्च इन्स्टीट्यूट, पटना |
10. दरभंगा रिसर्च इन्स्टीट्यूट, दरभंगा ।
बिहार के पशु चिकित्सा महाविद्यालय
1. बिहार वेटरिनरी कालेज, पटना ।
2. फैकल्टी ऑफ वेटरिनरी साइन्स एण्ड एनीमल हज्जैण्ड्री, समस्तीपुर ।
बिहार के पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट
1. राजकीय पॉलिटेक्निक, बरौनी ।
2. राजकीय पॉलिटेक्निक, भागलपुर ।
3. राजकीय पॉलिटेक्निक, मढ़ौरा (सारण )
4. राजकीय पॉलिटेक्निक, दरभंगा ।
5. राजकीय पॉलिटेक्निक, गया ।
6. राजकीय पॉलिटेक्निक, गोपालगंज ।
7. राजकीय पॉलिटेक्निक, मुजफ्फरपुर ।
8. राजकीय पॉलिटेक्निक, पटना ।
9. राजकीय पॉलिटेक्निक, पूर्णियां ।
10. राजकीय पॉलिटेक्निक, सहरसा ।
11. राजकीय पॉलिटेक्निक, गन्नीपुर ( मुजफ्फरपुर )।
12. राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, पटना ।
13. न्यू गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, पाटलिपुर कॉलोनी (पटना) ।
बिहार के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
1. आई.टी.आई., दीघा (पटना) ।
2. आई.टी.आई., गया ।
3. आई.टी.आई., भागलपुर ।
4. आई.टी.आई., डेहरी ऑन सोन ।
5. आई.टी.आई., नवादा ।
6. आई.टी.आई., बक्सर ।
7. आई.टी.आई., मुजफ्फरपुर ।
8. आई.टी.आई., सीतामढ़ी ।
9. आई.टी.आई., मढ़ौरा ।
10. आई.टी.आई., हथुआ ।
11. आई.टी.आई., मोतिहारी ।
12. आई.टी.आई., बेतिया ।
13. आई.टी.आई., दरभंगा ।
14. आई.टी.आई., घोघरडीहा ।
15. आई.टी.आई., सुपौल ।
16. आई.टी.आई., वीरपुर ।
17. आई.टी.आई., मुंगेर ।
18. आई.टी.आई., बेगूसराय ।
19. आई.टी.आई., कटिहार ।
20. आई.टी.आई., फारबिसगंज ।
21. आई.टी.आई., हाजीपुर ।
22. महिला आई.टी.आई., दीघा (पटना) ।
23. महिला आई.टी.आई., सिवान ।
24. महिला आई.टी.आई., मुजफ्फरपुर ।
25. महिला आई.टी.आई., आरा ।
26. महिला आई.टी.आई., मोतिहारी ।
27. महिला आई.टी.आई., दरभंगा ।
28. महिला आई.टी.आई., गया ।
बिहार के ललित कला महाविद्यालय
1. गवर्नमेन्ट कॉलेज ऑफ आर्ट्स एण्ड क्राफ्ट, पटना ।
2. फैकल्टी ऑफ फाइन आर्ट्स एण्ड क्राफ्ट, भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर ।
बिहार के वर्त्तमान एवं भूतपूर्व मुख्यमंत्री
( 1 ) डॉ० श्रीकृष्ण सिंह – 2 जनवरी 1948 से 31 जनवरी 1961 तक ।
( 2 ) श्री दीपनारायण सिंह – 1 फरवरी 1961 से 18 फरवरी 1961 तक।
( 3 ) श्री विनोदानन्द झा – 18 फरवरी 1961 से 1 अक्टुबर 1963 तक ।
( 4 ) श्री कृष्ण बल्लव सहाय – 2 अक्टूबर 1963 से 5 मार्च 1967 तक ।
( 5 ) श्री महामाया प्रसाद सिन्हा – 5 मार्च 1967 से 28 जनवरी 1968 तक ।
( 6 ) श्री सतीश प्रसाद सिन्हा – 28 जनवरी 1968 से 1 फरवरी 1968 तक ।
( 7 ) श्री विन्देश्वरी प्रसाद मंडल- 1 फरवरी 1968 से 22 मार्च 1968 तक ।
( 8 ) श्री भोला पासवान शास्त्री 22 मार्च 1968 से 29 जून 1968 तक ।
( 29 जून 1968 से फरवरी 1969 तक राष्ट्रपति शासन )
( 9 ) श्री सरदार हरिहर सिंह – 26 फरवरी 1969 से 22 जून 1969 तक।
( 10 ) श्री भोला पासवान शास्त्री – 22 जून 1969 से 4 जुलाई 1969 तक ।
(4 जुलाई 1969 से फरवरी 1970 तक राष्ट्रपति शासन)
( 11 ) श्री दारोगा प्रसाद राय – 16 फरवरी 1970 से 22 दिसम्बर 1970 तक ।
( 12 ) श्री कर्पूरी ठाकुर – 22 दिसम्बर 1970 से 2 जून 1971 तक ।
( 13 ) श्री भोला पासवान शास्त्री – 2 जून 1971 से 9 जनवरी 1972 तक ।
(9 जनवरी 1972 से 19 मार्च 1972 तक राष्ट्रपति शासन)
( 14 ) श्री केदार पाण्डेय – 19 मार्च 1972 से 2 जूलाई 1973 तक ।
( 15 ) श्री अब्दुल गफूर – 2 जूलाई 1973 से 11 अप्रैल 1975 तक ।
( 16 ) डॉ० जगन्नाथ मिश्र – 11 अप्रैल 1975 से 30 अप्रैल 1977 तक ।
( 30 अप्रैल 1977 से 24 जून 1977 तक राष्ट्रपति शासन )
( 17 ) श्री कर्पूरी ठाकुर – 24 जून 1977 से 21 अप्रैल 1979 तक ।
( 18 ) श्री राम सुन्दर दास – 21 अप्रैल 1979 से 17 फरवरी 1980 तक ।
( 17 फरवरी 1980 से 8 जून 1980 तक राष्ट्रपति शासन )
( 19 ) श्री जगन्नाथ मिश्र – 8 जून 1980 से 14 अगस्त 1983 तक ।
( 20 ) श्री चन्द्रशेखर सिंह – 14 अगस्त 1983 से 12 मार्च 1985 तक ।
( 21 ) श्री विन्देश्वरी दुबे – 12 मार्च 1985 से 13 फरवरी 1988 तक ।
( 22 ) श्री भागवत झा आजाद – 13 फरवरी 1988 से 12 मार्च 1989 तक।
( 23 ) श्री सत्येन्द्र नारायण सिंह – 12 मार्च 1989 से 6 दिसम्बर 1989 तक ।
( 24 ) डॉ० जगन्नाथ मिश्र – 6 दिसम्बर 1989 से 10 मार्च 1990 तक ।
( 25 ) श्री लालू प्रसाद यादव – 10 मार्च 1990 से 28 मार्च 1995 तक ।
( 28 मार्च 1995 से 4 अप्रैल 1995 तक राष्ट्रपति शासन )
( 26 ) श्री लालू प्रसाद – 4 अप्रैल 1995 से 25 जूलाई 1997 तक ।
( 27 ) श्रीमति राबड़ी देवी – 25 जूलाई 1997 से 26 फरवरी 2000 तक।
( 28 ) श्री नीतीश कुमार – 3 मार्च 2000 से 12 मार्च 2000 तक ।
( 29 ) श्रीमति राबड़ी देवी – 13 मार्च 2000 से 28 फरवरी 2005 तक ।
( 7 मार्च 2005 से 23 नवम्बर 2005 तक राष्ट्रपति शासन )
( 30 ) श्री नीतीश कुमार – 24 नवम्बर 2005 से 17 मई 2014 तक।
( 31 ) श्री जीतन राम मांझी – 21 मई 2014 से 20 फरवरी 2015 |
( 32 ) श्री नीतीश कुमार – 22 फरवरी 2015 से 26 जुलाई 2017 तक ।
( 33 ) श्री नीतीश कुमार – 27 जुलाई 2017 से अब तक ।
बिहार से प्रकाशित समाचार पत्र
पटना से प्रकाशित हिन्दी दैनिक – आज, हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, प्रभात खबर, राष्ट्रीय सहारा, आईनेस्ट ।
पटना से प्रकाशित अंग्रेजी दैनिक – दी टाइम्स ऑफ इण्डिया, दी हिन्दुस्तान टाइम्स |
प्रश्न: बिहार में रेडियो स्टेशन कहाँ-कहाँ है और कितने हैं ?
उत्तर : बिहार में कुल चार रेडियो स्टेशन हैं-पटना, भागलपुर, दरभंगा, सासाराम ।
⇒ सरकिट हाउस – यह सरकारी अफसरों के ठहरने के लिए बनाया गया है। ठहरने के लिए डाकबंगला बना हुआ होता है। यह जिला बोर्ड के अधिकार में रहता है ।
⇒ सचिवालय – (सेक्रेटेरियट) – सरकार के सबसे बड़े कार्यालय को सचिवालय कहते हैं। बिहार सरकार का सचिवालय पटना में है।
⇒ सिंडिकेट विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी समिति को सिंडिकेट कहते हैं।
⇒ सिनेट – विश्वविद्यालय की साधारण सभा को सिनेट कहते हैं। विश्वविद्यालय की परीक्षाओं का रिजल्ट निकालना, नियम और उपनियम आदि बनाना इसका कार्य है ।
बिहार की प्रमुख नहरें
1. सोन नहर – रोहतास, भोजपुर, गया, पटना की सीगः ।
2. त्रिवेणी नहर- पश्चिमी चम्पारण में ।
3. ढ़ाका तेऊर नहर-चम्पारण में ।
4. कमला नहर – सारण, चम्पारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा सहरसा की सीमा में।
बिहार की प्रमुख परियोजनाएँ
1. कोशी परियोजना एवं विद्युत गृह – कोशी परियोजना उत्तरी बिहार की प्रमुख बहुउदेशीय योजना है। यह 68 करोड़ रूपये की लागत से पूरी हुई है । इस परियोजना के लिए नेपाल और भारत में 1954 में आपसी सहमति हुई थी। 1965 में यह परियोजना बनकर तैयार हुई । 1966 में इसमें कुछ संशोधन किया गया था। इस परियोजना के अंतर्गत हनुमान नगर अवरोध बाँध बनाये गये हैं ।
कोशी परियोजना से पूर्वी कोशी नहर, पश्चिमी कोशी नहर और राजपुर नहर बनाई गयी हैं ।
इसी परियोजना के अंतर्गत कटैया नामक स्थान पर एक जल विद्युत गृह स्थापित किया गया है। इस योजना से 3.14 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जाएगी ।
2. कटैया जल विद्युत गृह – पूर्वी कोशी नहर पर कटैया नामक स्थान पर 6 करोड़ रुपये की लागत से एक जल विद्युत गृह स्थापित किया गया है जिसकी उत्पादन क्षमता 20 मेगावाट है ।
3. मेढक परियोजना – यह परियोजना बिहार एवं उत्तरप्रदेश की संयुक्त परियोजनाएँ हैं। इससे नेपाल को भी लाभ मिलेगा। इस परियोजना से 14.59 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी। इससे दो नहरें निकाली जाएँगी । ( 1 ) पूर्वी नहर ( 2 ) पश्चिमी नहर ।
4. सोन बैराज योजना – सोन नदी विध्ययन पहाड़ियों की उत्तरी-पूर्वी ढाल से निकलकर उत्तर की ओर मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश नहर बिहार में प्रवेश करती हैं। सोन नदी पर बना हुआ डेहरी एनीकट के पास जल ग्रहण क्षेत्र 26,608 वर्ग कि.मी. है । इसका निर्माण 1864-74 में हुआ था। इस नहर प्रणाली के द्वारा रोहतास, कैमूर, भोजपुर, बक्सर, गया एवं पटना जिलों में मुख्यतः पाँच हजार एकड़ भूमि की सिंचाई की जाती है ।
5. बरौनी ताप परियोजना – उत्तरी बिहार की बिजली की आवश्यकता को पूरा करने के लिए बरौनी में ताप बिजली घर स्थापित किया गया है। इसकी कुल क्षमता 145 मेगावाट है। बरौनी के तेल शोधक कारखाने को स्थापित हो जाने पर इस परियोजना का विस्तार करना आवश्यक हो गया जिसके परिणाम स्वरूप इसकी तीन इकाई और स्थापित की गई ।
6. कहलगाँव (भागलपुर) में सुपर थर्मल पावर ।
7. कांटी तापीय विद्युत केन्द्र की स्थापना की गई है ।
बिहार में यातायात के साधन
1. सड़क :- सम्पूर्ण राज्य में सड़कों का जाल, ग्रेंड ट्रंक रोड सबसे पुराना राष्ट्रीय राजपथ । जिला मुख्यालयों से जुड़े राजपथ ।
2. रेल :- गंगा के दक्षिणभाग में बड़ी लाइन (ग्रैंड काड – और मेन लाइन) उत्तर बिहार में छोटी लाइन (अब बड़ी लाइनों में बदली जा रही है ।)
3. हवाई सेवा :- पटना 11 नवम्बर को पहली बार एयरबस से जुड़ा ।
अप्रतिम बिहार
⇒ विश्व में सबसे बड़ा पुल वाला राज्य – बिहार गाँधी सेतु – गंगा पर (56 कि.मी.)
⇒ भारत में बड़ा रेलवे पुल – डेहरी ऑन/सोन रेलवे पुल (3.064 मी. लम्बा)
⇒ भारत में सबसे बड़ा पशु मेला – सोनपुर मेला (बिहार)
⇒ भारत के प्रथम राष्ट्रपति – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (बिहार)
⇒ 1857 का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम प्रारंभ करनेवाला – मंगल पाण्डेय (बिहार)
⇒ भारतीय संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (बिहार)
⇒ बौद्ध और जैन धर्म का जन्म स्थान – बिहार
⇒ भारत का प्रथम गणितज्ञ – आर्यभट्ट
बिहार के प्राचीन विश्वविद्यालय
1. नालान्दा विश्वविद्यालय – इस विश्वविद्यालय की स्थापना कुमार गुप्त ने की थी। इसमें बौध धर्म की शिक्षा दी जाती थी । इसे बख्तियार खिलजी ने प्रवस्त कर दिया ।
2. तक्षशिला विश्वविद्यालय – तक्षशिला गंधार प्रदेश की राजधानी थी तथा इसकी नींब राजा भरत ने डाली थी । इस विश्वविद्यालय में ब्रह्मणीय शिक्षा दी जाती थी । इसे पाँचवी शताब्दी के मध्य में बर्बर हूणों ने ध्व कर दिया ।
3. विक्रमशिला विश्वविद्यालय – इस विश्वविद्यालय की स्थापना धर्मपाल ने की थी । इसमें तांत्रिक – विज्ञान की शिक्षा दी जाती थी । इस विश्वविद्यालय को भी सन 1203 ई० में बख्तियार खिलजी ने बर्बाद कर दिया ।
4. उदन्तपुरी विश्वविद्यालय – इस विश्वविद्यालय की स्थापना पालवंशीय शासक गोपाल ने की थी। यह बिहारशरीफ के निकट था तथा इसमें महान विचार धारा की पढ़ाई होती थी ।
5. मिथिला विश्वविद्यालय – इसकी स्थापना उपनिषद काल में ही की गई थी । यहाँ मिथिला के राजा जनक धार्मिक विषयों पर तर्क-वितर्क किया करते थे । इस विश्वविद्यालय में न्यायशास्त्र की शिक्षा दी जाती थी ।
बिहार मानवाधिकार आयोग
⇒ बिहार मानवाधिकार आयोग की स्थापना 3 जनवरी, 2000 में की गई थी। इसका पुर्नगठन 25 जून, 2008 को किया गया । पूर्व न्यायाधीश एस. एन. झा को बिहार मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
⇒ इस आयोग का उद्देश्य राज्य में मानवाधिकारों के संरक्षण के लिए कार्य करना है। यह आयोग वैसे कानूनों पर अपने विचार देता है, जिसमें मानवाधिकार के हनन की कोई प्रवृत्ति सामने आती है।
⇒ पूर्व न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद तथा पूर्व पुलिस महानिदेशक आर. आर. प्रसाद बिहार मानवाधिकार आयोग के सदस्य है ।
बिहार राज्य महिला आयोग
⇒ बिहार राज्य महिला आयोग का गठन महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण तथा उनके कल्याण के कार्यक्रमों की निगरानी के उद्देश्य से किया गया है ।
⇒ श्रीमती मंजु प्रकाश बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हैं ।
⇒ बिहार राज्य महिला आयोग महिला अधिकारों पर राजय के विभिन्न जिलों में कार्यशालाओं का आयोजन करता है ।
बिहार की प्रमुख बोलियाँ एवं भाषाएँ
⇒ भोजपुरी – राजा भोज के वंशजों द्वारा बिहार में मल्ल जनपद में आकर अपना नया राज्य स्थापित किया गया था, जिसकी राजधानी के नाम पर इस क्षेत्र का नाम भी भोजपुर हो गया । भोजपुरी इसी क्षेत्र की बोली है । मुख्यत: बिहार के शाहाबाद (आरा), छपरा, चम्पारण इत्यादि उत्तर प्रदेश के बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, गाजीपुर, बलिया बनारस, मिर्जापुर और जौनपुर के साथ-साथ भारत के बाहर मॉरिशस्त्र आदि देशों में भी भोजपुरी बोली जाती है । भोजपुरी बोली में फिल्मों का निर्माण होता है । कई प्रसिद्ध फिल्में भोजपुरी में बनी हैं । लोक संगीत तथा गीतों के माध्यम से भी इसका अत्यधि क विस्तार हुआ है ।
⇒ मैथिली – यह वैशाली, विदेह तथा अंग जनपदों की संयुक्त भाषा है । यह मुख्य रूप से दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्णियां, उत्तरी मुंगेर तथा उत्तरी भागलपुर में बोली जाती है । मैथिली एक प्राचीन बोली है, जिसमें विद्यापति की प्रसिद्ध रचनाएँ मौजूद हैं। मैथिली नेपाल की द्वितीय राजभाषा है तथा इसके बोलने वाले नेपाल के तराई क्षेत्र में निवास करते हैं ।
⇒ मगही – मगध प्रान्त की बोली को मगही कहा जाता है । इसके क्षेत्र में पटना, गया, हजारीबाग और मुंगेर सम्मिलित हैं ।
⇒ अंगिका – यह अंगिका जनपद की बोली है, इसे लोग भागलपुरी के नाम से जानते हैं। डॉ. ग्रियर्सन ने इसे छिंकाछिको नाम दिया है । अंगिका मैथिली की ही एक उपबोली है ।
⇒ बज्जिका – यह वज्जी जनपद की बोली है । ग्रियर्सन ने इसे पश्चिमी मैथिली या मैथिली भोजपुरी कहा है ।
बिहार : जनगणना 2011
⇒ भारत में सर्वप्रथम जनगणना 1872 ई. में हुई थी ।
⇒ लॉर्ड रिपन के शासन-काल में सर्वप्रथम 10 वर्षीय अन्तराल वाली पहली नियमित एवं अखिल भारतीय जनगणना 1881 ई. में सम्पन्न हुई थी ।
⇒ जनसंख्या वृद्धि दर में कमी आने के कारण 1921 की जनगणना को महान् विभाजक वर्ष कहा जाता है ।
⇒ भारत की कुल जनसंख्या – 1,210,193,422
⇒ बिहार की कुल जनसंख्या – 10,38,04,637
⇒ देश की कुल जनसंख्या का प्रतिशत – 8.58
⇒ जनसंख्या के अनुसार देश में क्रम – उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र के बाद तीसरा
⇒ पुरुष जनसंख्या – 5,41,85,347
⇒ महिला जनसंख्या – 4,96,19,290
⇒ भारत की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर – 17,6%
⇒ राज्य की दशकीय जनसंख्या वृद्धि संख्या में – 2,08,06, 128
⇒ दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर – 25,07%
⇒ दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर के अनुसार देश में क्रम – छठा (राज्यों में तीसरा )
⇒ सर्वाधिक दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर वाले पाँच जिले – मधेपुरा (30.65 ) किशनगंज ( 30.44 ) अररिया (30.00 ) खगड़िया ( 29.46 ) पूर्वी चम्पारण (29.01)
⇒ न्यूनतम दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर वाले पाँच जिले – गोपालगंज ( 18.83) दरभंगा ( 19.00) अरवल ( 19.01) मुंगेर ( 19.45 ) रोहतास ( 20.22 )
⇒ भारत का जनसंख्या घनत्व – 382
⇒ बिहार का जनसंख्या घनत्व – 1102 ( देश में सर्वाधिक)
⇒ सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाले पाँच जिले – शिवहर (1882), पटना (1803), दरभंगा (1721) वैशाली ( 1717 ) बेगूसराय ( 1540 )
⇒ न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाले पाँच जिले – कैमूर ( 488), जमुई (567), चाँका (672), पश्चिमी चम्पारण (750), औरंगाबाद ( 760 )
⇒ देश में लिंगानुपात – 940
⇒ राज्य में लिंगानुपात – 916
⇒ लिंगानुपात के अनुसार देश में क्रम – 25वाँ
⇒ सर्वाधिक लिंगानुपात वाले पाँच जिले – गोपालगंज (1055), सीवान (984), सारण (949 ), किशनगंज ( 946), नवादा (936)
⇒ न्यूनतम लिंगानुपात वाले पाँच जिले – भागलपुर (879), मुंगेर ( 879 ), खगड़िया ( 883 ), शिवहर (890), पटना (892)
⇒ भारत में साक्षरता दर – 74.04%
⇒ पुरुष साक्षरता दर – 82.14%
⇒ महिला साक्षरता दर – 65.46%
⇒ बिहार में साक्षरता दर – 63.82%
⇒ पुरुष साक्षरता दर – 73.39%
⇒ महिला साक्षरता दर – 53.33%
⇒ साक्षरता दर के अनुसार देश में स्थान – 35वाँ
⇒ सर्वाधिक साक्षरता दर वाले पाँच जिले – रोहतास ( 75.59 ), मुंगेरउ ( 73.30), भोजपुर ( 72.79 ), औरंगाबाद ( 72.77 ), पटना ( 72.47 )
⇒ न्यूनतम साक्षरता दर वाले पाँच जिले – पूर्णियां ( 52.49 ) सीतामढ़ी ( 53.53 ), कटिहार (53.56), मधेपुरा (53.78 ) सहरसा (54.57 )
⇒ सर्वाधिक पुरुष साक्षरता दर वाले पाँच जिले – रोहतास ( 85.29) भोजपुर ( 84.08) बक्सर ( 82.78 ) सीवान ( 82.77 ) औरंगाबाद ( 82.52.)
⇒ न्यूनतम पुरुष साक्षरता दर वाले पाँच जिले – कटिहार ( 60.99) पूर्णियाँ ( 61.09), सीतामढ़ी ( 62.56) शिवहर (63.72), मधेपुरा ( 63.82)
⇒ सर्वाधिक महिला साक्षरता दर वाले पाँच जिले – मुंगेर (65.53) रोहतास, (64.95), पटना ( 63.72), औरंगाबाद ( 62.05), सीवान ( 60.35 )
⇒ न्यूनतम महिला साक्षरता दर वाले पाँच जिले – सहरसा ( 42.73), मधेपुरा ( 42.75 ), पूर्णिया ( 43. 19 ) सीतामढ़ी ( 43.40 ) अररिया (45.18 )
⇒ 0 – 6 वर्ष के बच्चों की जनसंख्या का प्रतिशत – 1,85, 82, 229
⇒ राज्य की कुल 0-6 वर्ष के बच्चों की जनसंख्या का प्रतिशत – 17.90
⇒ 0-6 वर्ष के बच्चों का लिंगानुपात 933 मातृत्व मृत्यु दर – 371 प्रति हजार
⇒ कुल प्रजनन दर – 4.2 प्रति हजार
⇒ शिशु मृत्यु दर – 61 प्रति हजार
⇒ जन्म दर – 30.4 प्रति हजार
⇒ मृत्यु दर – 8.1 प्रति हजार
जीवन प्रत्याशा –
⇒ पुरुष – 61.6 वर्ष
⇒ महिला – 59.7 वर्ष
स्वतन्त्रता आन्दोलन में बिहार का योगदान
⇒ बिहार में 1857 ई. की क्रान्ति की शुरुआत 7 से 12 जून को देवघर जिले के रोहिणी गाँव में सैनिकों के विद्रोह के विद्रोह के साथ शुरू हुई थी। विद्रोह में लेफ्टिनेन्ट नार्मन लेस्ली एवं सहायक सर्जन डॉ. ग्राण्ट मारा गए।
⇒ देवघर के निकट रोहिणी में 32वीं इन्फैन्ट्री रेजीमेन्ट का मुख्यालय था।
⇒ पटना सिटी के एक पुस्तक विक्रेता पीर अली के नेतृत्व में 3 जुलाई, 1857 को अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष हुआ। इसमें अफीम व्यापार का एजेण्ट आर लायल मारा गया।
⇒ 25 जुलाई, 1857 को मुजफ्फरपुर तथा दानापुर के तीन रेजीमेन्टों के सैनिक विद्रोही हो गए। उन्होंने जगदीशपुर के जमींदा बाबू कुँवर सिंह से मिलकर संघर्ष प्रारम्भ किया।
⇒ कुँवर सिंह ने 26 मार्च, 1858 को आजमगढ़ में नाना साहेब से मिलकर अंग्रेजों को हराया।
⇒ कैप्टन ली ग्राण्ट के नेतृत्व में आई ब्रिटिश सेना को कुँवर सिंह ने 23 अप्रैल, 1858 को पराजित किया।
⇒ कुँवर सिंह जब शिवपुर घाट पर नदी पार कर रहे थे उस समय ब्रिगेडियर डगलस के तोप के गोलों से उनका बायाँ हाथ पूरी तरह से घायल हो गया, जिसके दो दिन बाद उनकी मृत्यु हो गई।
⇒ कुँवर सिंह के बाद उनके भाई अमर सिंह ने संघर्ष को आगे बढ़ाया।
⇒ भारत में होमरूल आन्दोलन का प्रारम्भ 1916 ई. में हुआ।
⇒ बिहार में 16 दिसम्बर, 1916 को पटना में होमरूल लीग की शाखा की स्थापना हुई। इसके अध्यक्ष मौलाना मजहरू हक बने तथा सचिव चन्द्रवंशी सहाय एवं वैद्यनाथ नरायण सिंह बने ।
⇒ महात्मा गाँधी ने भारत में सत्याग्रह का पहला प्रयोग 1917 ई. में बिहार के चम्पारण जिले में किया।
⇒ बिहार स्टूडेन्ट्स कॉन्फ्रेन्स की स्थापना श्री कृष्ण सिंह एवं तेजेश्वर प्रसाद ने 1906 ई. में की।
⇒ सर्वेन्ट्स ऑफ इण्डिया सोसायटी की स्थापना कलकत्ता मे हुई थी।
⇒ चम्पारण दौरे के समय गाँधीजी द्वारा बठहरवा लखनसेन नामक गाँव में एक स्कूल स्थापित किया गया।
⇒ बिहारी स्टूडेन्ट्स कॉन्फ्रेन्स की प्रथम बैठक श्री शर्फुद्दीन की अध्यक्षता में पटना कॉलेज में 1921 ई. में हुई।
⇒ बिहार स्टूडेन्ट्स कॉन्फ्रेन्स का 16वाँ अधिवेशन श्रीमती सरला देवी की अध्यक्षता में अक्टूबर, 1921 ई. को हजारीब में हुआ।
⇒ बिहार में 14 मार्च, 1940 को जयप्रकाश दिवस मनाया गया था।
⇒ बिहारी छात्र सम्मेलन डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा तथा श्री महेश नारायण ने 1906 ई. में पटना में करवाया था।
⇒ दरभंगा में बिहारी छात्र सम्मेलन का आयोजन अप्रैल, 1940 में हुआ।
⇒ उस समय अंग्रेजों द्वारा वहाँ के किसानों से बलात, प्रत्येक बीघे के तीन गट्ठे पर नील की खेती करवाई जाती थी। इसे तीन कठिया व्यवस्था कहा जाता था। इससे पूर्व 1856-57 में भी इस क्षेत्र में निलहे किसानों ने विद्रोह किया था।
⇒ राजकुमार शुक्ल ( किसान नेता ) के अनुरोध पर ही गाँधी जी 15 अप्रैल, 1917 को चम्पारण पहुँचे।
⇒ राजकुमार शुक्ल मुरली भरहवा गाँव के निवासी थे।
⇒ बिहार के तत्कालीन उप-राज्यपाल एडवर्ड गेट ने गाँधीजी को वार्ता के लिए बुलाया और किसानों की समस्याओं की जाँच के लिए चम्पारण कमेटी का गठन किया गया।
⇒ शाह मोहम्मद और श्री कृष्ण सिंह द्वारा 1922-23 ई. में मुंगेर में बिहार किसान सभा का गठन किया गया, परन्तु इसकी वास्तविक स्थापना 4 मार्च, 1928 ई को स्वामी सहजानन्द सरस्वती ने बिहटा में की।
⇒ बड़हिया ताल एवं बकाश्त आन्दोलन मुंगेर जिले में कार्यनन्द शर्मा के नेतृत्व में चला। बकाश्त आन्दोलन उन किसानों द्वारा द्वारा किया गया, जिनकी जमीन जमींदारी प्रथा के अन्तर्गत जमींदारों ने जब्त कर ली थी।
⇒ अखिल भारतीय किसान सभा का गठन स्वामी सहजानन्द सरस्वती के नेतृत्व में 1936 ई. में लखनऊ में हुआ। इसका सचिव प्रो. एन. जी. रंगा को बनाया गया।
⇒ जमशेदपुर वर्कर्स एसोसिएशन की स्थापना 1920 ई. में व्योमकेश चक्रवर्ती तथा एम. एस. हल्दर के नेतृत्व में हुई।
⇒ पटना युवा संघ की स्थापना 1927 ई. में हुई।
⇒ खिलाफत आन्दोलन की शुरुआत 1919 ई. में भारतीय मुसलमानों द्वारा की गई थी।
⇒ बिहार में मौलाना मजहरूल हक का इस आन्दोलन में सक्रिय सहयोग रहा।
⇒ 19 मार्च, 1920 को बिहार में समूचे मुसलमानों ने हड़ताल की जिसका व्यापक असर पड़ा।
⇒ असहयोग आन्दोलन का प्रस्ताव सितम्बर, 1920 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में पारित हुआ।
⇒ कांग्रेस की बम्बई अधिवेशन की अध्यक्षता बिहार के प्रसिद्ध बैरिस्टर हसन इमाम ने 29 अगस्त, 1918 को की थी। इसमें मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड रिपोर्ट पर विचार किया गया।
बिहार मंत्रीमंडल
बिहार मंत्री लिस्ट 2022 in hindi
संख्या | मंत्री | मंत्रालय /विभाग | दल |
1 | विजय कुमार चौधरी | वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य | JDU |
2 | बिजेन्द्र प्रसाद यादव | ऊर्जा और योजना विकास विभाग | JDU |
3 | अशोक चौधरी | भवन निर्माण | JDU |
4 | लेशी सिंह | खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण | JDU |
5 | मदन सहनी | समाज कल्याण | JDU |
6 | श्रवण कुमार | ग्रामीण विकास | JDU |
7 | संजय कुमार झा | जल संसाधन एवं सूचना और जन-संपर्क | JDU |
8 | शीला कुमारी | परिवहन | JDU |
9 | सुनील कुमार | मद्य निषेध, उत्पाद और निबंधन | JDU |
10 | जयन्त राज | लघु जल संसाधन | JDU |
11 | मोहम्मद जमा खान | अल्पसंख्यक कल्याण विभाग | JDU |
12 | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार | सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी एवं निर्वाचन विभाग | JDU |
13 | उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव | स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, नगर विकास और आवास तथा ग्रामीण कार्य विभाग | RJD |
14 | तेज प्रताप यादव | पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन | RJD |
15 | आलोक कुमार मेहता | राजस्व और भूमि सुधार | RJD |
16 | सुरेन्द्र प्रसाद यादव | सहकारिता | RJD |
17 | रामानन्द यादव | खान और भूतत्व | RJD |
18 | कुमार सर्वजीत | पर्यटन | RJD |
19 | ललित कुमार यादव | लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण | RJD |
20 | समीर कुमार महासेठ | उद्योग | RJD |
21 | चन्द्र शेखर | शिक्षा | RJD |
22 | अनिता देवी | पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण | RJD |
23 | जितेन्द्र कमार राय | कला, संस्कृति और युवा | RJD |
24 | सुधाकर सिंह | कृषि | RJD |
25 | कार्तिक कुमार | विधि | RJD |
26 | शमीम अहमद | गन्ना उद्योग | RJD |
27 | शाहनवाज | आपदा प्रबंधन | RJD |
28 | सुरेन्द्र राम | श्रम संसाधन | RJD |
29 | मोहम्मद इसराईल मंसूरी | सूचना प्रौद्योगिकी | RJD |
30 | मोहम्मद आफाक आलम | पशु एवं मत्स्य संसाधन | Congress |
31 | मुरारी प्रसाद गौतम | पंचायती राज विभाग | Congress |
32 | संतोष कुमार सुमन | अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग | HAM |
33 | सुमित कुमार सिंह | विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग | Nirdaliy |
केन्द्रीय मंत्रीमंडल
व्यक्ति परिचय
राष्ट्रपति – द्रौपदी मुर्मू
उपराष्ट्रपति – जगदीप धनखड़
कैबिनेट मंत्री
नरेन्द्र मोदी – प्रधानमंत्री, कार्मिक, जनशिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग। सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे तथा वह सभी विभाग जो किसी मंत्री का आवंटित नहीं किये गये हैं ।
कैबिनेट मंत्री
राजनाथ सिंह – रक्षा मंत्रालय
अमित शाह – गृह, सहकारिता मंत्रालय
नितिन गडकरी – सड़क परिवहन एवं राजमार्ग
निर्मला सीतारमण – वित्त एवं कारपोरेट मामलें
नरेन्द्र सिंह तोमर – कृषि एवं किसान कल्याण
एस. जयशंकर – विदेश
अर्जुन मुंडा – जनजातिय मामलें
स्मृति ईरानी – महिला एवं बाल विकास
पीयूष गोयल – वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामलेंखाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और कपड़ा
धर्मेन्द्र प्रधान – शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता
प्रहलाद जोशी – संसदीय कार्य, कोयला और खान
नारायण तातू राणे – सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग
सर्वानंद सोनोवाल – बंदरगाह, जहाजरानी, जलमार्ग, आयुष
मुख्तार अब्बास नकवी – अल्पसंख्यक मामलें
वीरेन्द्र कुमार – सामाजिक न्याय और अधिकारिता
गिरिराज सिंह – ग्रामीण विकास, पंचायती राज
ज्योतिरादित्यएम सिंधिया – नागरिक उड्डयन
रामचन्द्र प्रसाद सिंह – इस्पात
अश्विनी वैष्णव – रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक सूचना प्रौद्योगिकी
पशुपति कुमार पारस – खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग
गजेन्द्र सिंह शेखावत – जल शक्ति
किरण रिजिजू – कानून एवं न्याय
राजकुमार सिंह – विद्युत, ऊर्जा
हरदीप सिंह पुरी – पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, आवास एवं शहरी मामलें
मनसुख मंडाविया – स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक
भूपेन्द्र यादव – पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन, श्रम और रोजगार
महेन्द्र नाथ पांडे – भारी उद्योग
पुरुषोत्तम रूपाला – मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी
जी. किशन रेड्डी – सांस्कृति, पर्यटन, पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास
अनुराग सिंह ठाकुर – सूचना एवं प्रसारण, युवा मामलें एवं खेल
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
राव इंद्रजीत सिंह – सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन, योजना, कारपोरेट मामलें
डॉ० जितेन्द्र सिंह – विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोकशिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष
राज्यमंत्री
श्रीपद यशो नाईक – बंदरगाह जहाजरानी, जलमार्ग, पर्यटन
फग्गन सिंह कुलस्ते – इस्पात, ग्रामीण विकास
प्रहलाद सिंह पटेल- जलशक्ति, खाद्य प्रसंस्करण और उद्योग
अश्विनी कुमार चौबे – उपभोक्ता मामलें, खाद्य और सार्वजननिक वितरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन
अर्जुन राम मेघावाल – संसदीय कार्य एवं सांस्कृति मंत्री
जनरल वी. के. सिंह – सड़क परिवहन, राजमार्ग, नागरिक उड्डयन
कृष्ण पाल – विद्युत एवं भारी उद्योग
दानवे राव साहेब दादाराव – रेल, कोयला, खान मंत्री
रामदास अठावले – सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्री
साध्वी निरंजन ज्योति – उपभोक्ता मामलें, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास
डा० संजीव कुमार वालियान – मत्स्य पालन, पशुपालन डेयरी
नित्यानंद राय – गृह
पंकज चौधरी – वित्त
अनुप्रिया सिंह पटेल – वाणिज्य और उद्योग
एस.पी. सिंह बघेल – कानून एवं न्याय
राजीव चन्द्रशेखर – कौशल विकास और उद्यमिता, इलेक्ट्रॉनिक’ और प्रौद्योगिकी सूचना
शोभा करंदलाजे – कृषि और किसान कल्याण
भानू प्रताप सिंह वर्मा – सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग
दर्शना विक्रम जरदोश – कपड़ा एवं रेल
वी. मुरलीधरन – विदेश एंव संसदीय कार्य
मीनाक्षी लेखी – विदेश एवं संस्कृति
सोम प्रकाश – वाणिज्य और उद्योग
रेणुका सिंह सरुता – जनजातिय मामलें
रामेश्वर तेली – पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और श्रम, रोजगार
कैलाश चौधरी – कृषि और किसान कल्याण
अन्नपूर्णा देवी – शिक्षा
ए. नारायणस्वामी – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
कौशल किशोर – आवास और शहरी मामलें
अजय भट्ट – रक्षा, पर्यटन
बी एल वर्मा – उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास और सहकारिता
अजय कुमार – गृह मंत्राल
देवूसिंह चौहान – संचार मंत्रालय
भगवंत खुबा – नवीन, नवीकरणीय, व रसायन और उर्वरक
कपिल मोरेश्वर पाटिल – पंचायती राज
प्रतिमा भौमिक – सामाजिक न्याय और अधिकारिता
डॉ० सुभाष सरकार – शिक्षा
डॉ० भागवत किशनराव कराड – वित्त
डॉ० राजकुमार रंजन सिंह – विदेश, शिक्षा
डॉ० भारती प्रवीण पवार – स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
बिश्वेश्वर टुडू – जनजातीय मामलें और जलशक्ति
शांतनु ठाकुर – बंदरगाह, जहाजरानी व जलमार्ग
डॉ० मुँजापारा महेंद्रभाई – महिला एवं बाल विकास और आयुष
जॉन बारला – अल्पसंख्यक मामलें
डा० एल. मुरुगन – मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी और सूचना और प्रसारण
निसिथ प्रमाणिक – गृह और युवा मामले और खेल
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here