बिहार शिक्षक बहाली में डोमिसाइल होगा लागू! CM नीतीश कुमार ने TRE-4 और TRE-5 के लिया किया बड़ा ऐलान
Bihar Domicile: CM नीतीश कुमार ने को शिक्षक बहाली प्रक्रिया को लेकर एक अहम घोषणा की है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि बिहार निवासी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देने के लिए शिक्षा विभाग को डोमिसाइल नियम में संशोधन करने का निर्देश दिया गया है. यह संशोधन TRE-4 से ही लागू होगा.
मुख्यमंत्री ने यह जानकारी खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए कहा कि उनकी सरकार नवंबर 2005 से ही शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है, और यह प्रक्रिया आने वाले वर्षों में भी जारी रहेगी. साथ ही CM नीतीश कुमार ने लिखा शिक्षकों की बहाली में बिहार के निवासियों को प्राथमिकता देने हेतु शिक्षा विभाग को संबंधित नियम में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया गया है. यह TRE-4 से ही लागू किया जाएगा.
TRE-4 और TRE-5 का शेड्यूल तय, STET पहले होगा
CM ने यह भी स्पष्ट किया कि 2025 में TRE-4 और 2026 में TRE-5 का आयोजन किया जाएगा. साथ ही TRE-5 से पहले STET कराने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि अभ्यर्थियों को तैयारी का स्पष्ट रोडमैप मिल सके. उन्होंने कहा, “शिक्षा में सुधार हमारी प्राथमिकता है. हमारी कोशिश है कि योग्य व स्थानीय युवाओं को अवसर मिले और शिक्षा प्रणाली और भी मजबूत हो.’
बिहार के युवाओं को मिलेगा लाभ
इस फैसले से स्पष्ट है कि अब शिक्षक बहाली प्रक्रिया में बिहार के स्थायी निवासियों को वरीयता दी जाएगी. लंबे समय से युवाओं की यह मांग थी कि बाहर से आकर आवेदन करने वालों की जगह स्थानीय अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाए. शिक्षा विभाग अब TRE-4 के पहले नियम में संशोधन करेगा ताकि डोमिसाइल आधारित चयन की प्रक्रिया कानूनी रूप से प्रभावी हो सके.