बिरहोर बच्चों के लिए नि:शुल्क पठन सामग्री व यूनिफॉर्म का वितरण

बोकारो. बीएसएल के सीएसआर विभाग के सौजन्य से डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल, सेक्टर 2-सी की प्राचार्या मौसमी मलिक की ओर से मंगलवार को बिरहोर बच्चों के बीच नि:शुल्क पठन सामग्री व यूनिफार्म का वितरण किया गया. पठन सामग्री व यूनिफार्म पाकर बच्चे उत्साहित दिखे. बीएसएल के वरीय प्रबंधक (सीएसआर) नीरज कुमार त्रिपाठी, उप प्रबंधक (सीएसआर) अशोक कुमार, सूरज चंद्र तिवारी, बिरहोर छात्रावास के वार्डन बहादुर सिंह सहित बिपिन राय, एआरओ-डीएवी झारखंड जोन सतेंद्र कुमार, प्रिंसिपल डीएवी डुमरी आदि उपस्थित थे.

विलुप्त हो रहे बिरहोर समुदाय के बच्चों के लिये 2001 में हुई थी शुरुआत :

बीएसएल के सीएसआर विभाग के सौजन्य से ज्ञान ज्योति योजना के अंतर्गत तृतीय बैच में 12 बिरहोर बच्चों को वर्ष 2024 में गोद लिया गया है. अत्यंत निर्धन आदिम जनजाति के विलुप्त हो रहे बिरहोर समुदाय के बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये बीएसएल का यह एक सार्थक प्रयास है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2001 में की गयी थी. बीएसएल/सीएसआर द्वारा बिरहोर बच्चों के रहने व खान-पान की नि:शुल्क व्यवस्था बिरहोर बाल निवास, ट्रैनीज़ हॉस्टल-01, में व शिक्षा के लिए डीएवी-इस्पात पब्लिक स्कूल, सेक्टर 2-सी में की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *