बाइक की सीट के नीचे बने तहखाने से शराब बरामद, दो धराये
रजौली़
शराब धंधेबाज तस्करी के नये-नये तरीके ढूंढ़ते रहते हैं. इस बीच पुलिस कार्रवाई करती रहती है. ताजा मामला रजौली थाना क्षेत्र का है. दो कम उम्र के युवक शराब के धंधे में जुड़कर पैसे कमाने की दौड़ में कूद पड़े. इसकी सूचना पर पुलिस धंधेबाजों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए इंतजार में थी. बीती रात धमनी पंचायत के छतनी गांव से दो बाइक (बीआर 31एए 7905 व बीआर 02 एई 7122) से दो युवक शराब व बियर की खेंप को नवादा ले जा रहे थे. इसी दौरान थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार, पीएसआई रौशन कुमार व चौकीदार मनोज कुमार उर्फ पंडित के अलावा सशस्त्र बलों के सहयोग से दोनों युवकों को जांच के लिए रोका गया. जांच के क्रम में बाइक की डिक्की खाली थी. जबकि दोनों बाइकों की सीट के नीचे दर्जनों केन बियर बरामद हुई. वहीं, सघन जांच करने पर पेट्रोल की टंकी को अंदर से काटकर तहखाना बना दिया गया था एवं पेट्रोल के लिए सीट के नीचे एक लोहे की टंकी बनायी गयी थी, जो बाइक को तेल आपूर्ति करती थी़ बाइकों के पेट्रोल की टंकी में तहखाने से भी बियर व शराब बरामद की गयी़ इसके बाद पुलिस बलों ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाना परिसर ले आयी. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में नायाब तरीके से शराब परिवहन में जुटे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान सोहदा गांव निवासी रामभजन प्रसाद के बेटे विराज कुमार व पुरानी बस स्टैंड निवासी राजेश कुमार चौधरी के बेटे आदित्य कुमार के रूप में हुई है. साथ ही बताया कि शराब एवं बियर से लदी दो बाइकों को भी जब्त की गयी है़ जब्त शराब में 750 एमएल के दो बलेंडर्स प्राइड नामक विदेशी शराब व 500 एमएल के किंग्सफिशर नामक 34 केन बियर शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लोगों ने बताया कि वे शराब व बियर को धमनी पंचायत के छतनी गांव से नवादा ले जाया करते थे. शराब पहुंचाने के बदले उन्हें 2400 रुपये प्रति खेंप दिया जाता था. साथ ही गिरफ्तार लोगों ने कहा कि इस धंधे में वे बीते दो सप्ताह से शामिल हुए हैं. थानाध्यक्ष ने कहा कि जब्त शराब व बाइक के अलावा गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही बताया कि गिरफ्तार लोगों को बुधवार को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है