बहादुर
बहादुर
गोधूलि भाग 2 ( गद्यखंड )
1. ‘अमरकान्त’ लिखित कहानी का नाम है –
【A】 ईदगाह
【B】 ठेस
【C】 मछली
【D】 बहादुर
Answer
【D】 बहादुर
2. बहादुर का बाप कहाँ मारा गया था ?
【A】 युद्ध में
【B】 डकैती में
【C】 चोरी में
【D】 चरवाही में
Answer
【A】 युद्ध में
3. बहादुर से मार खाकर भैंस भागी-भागी किसके पास चली आई ?
【A】 बहन के
【B】 माँ के
【C】 नानी के
【D】 चाची के
Answer
【B】 माँ के
4. बहादुर अपने घर से क्यों भागा था ?
【A】 नौकरी के लिए
【B】 पिता के फटकार के कारण
【C】 माँ की मार के कारण
【D】 घूमने के लिए
Answer
【C】 माँ की मार के कारण
5. बहादुर का पूरा नाम है –
【A】 शेख बहादुर
【B】 दिलबहादुर
【C】 राम बहादुर
【D】 तेज बहादुर
Answer
【B】 दिलबहादुर
6. दिलबहादुर/बहादुर कहाँ का रहनेवाला था ?
【A】 बिहार
【B】 उत्तरप्रदेश
【C】 नेपाल
【D】 भूटान
Answer
【C】 नेपाल
7. बहादुर का पूरा नाम क्या था ?
【A】 जाबांज बहादुर
【B】 छोटा बहादुर
【C】 बहादुर
【D】 दिलबहादुर
Answer
【D】 दिलबहादुर
8. लेखक के रिश्तेदार ने बहादुर पर क्या आरोप लगाए ?
【A】 पैसे चुराने का
【B】 गहने चुराने का
【C】 अंगूठी चुराने का
【D】 मोती चुराने का
Answer
【A】 पैसे चुराने का
9. ‘बहादुर’ कहानी है –
【A】 नेपाली गँवई गोरखे की
【B】 उत्तरप्रदेश के ग्रामीण बालक की
【C】 आदिवासी बालक की
【D】 ग्रामीण बिहारी बालक की
Answer
【A】 नेपाली गँवई गोरखे की
10. बहादुर लेखक को क्या कहकर संबोधित करता था ?
【A】 मालिक
【B】 साहब
【C】 बाबूजी
【D】 साब जी
Answer
【C】 बाबूजी
11. बहादुर अपने घर से क्यों भागा था ?
【A】 घूमने के कारण
【B】 नौकरी के कारण
【C】 माँ की मार के कारण
【D】 पिता के कारण
Answer
【C】 माँ की मार के कारण
12. बहादुर पर कितने रुपये की चोरी का इल्जाम लगा था ?
【A】 10 रुपये
【B】 11 रुपये
【C】 12 रुपये
【D】 13 रुपये
Answer
【B】 11 रुपये
13. बहादुर लेखक के घर से अचानक क्यों चला गया ?
【A】 दूसरी नौकरी मिल जाने के कारण
【B】 माँ की याद आने के कारण
【C】 स्वयं के प्रति लेखक तथा उसके घरवालों के व्यवहार में आए परिवर्तन के कारण
【D】 उपर्युक्त सभी
Answer
【C】 स्वयं के प्रति लेखक तथा उसके घरवालों के व्यवहार में आए परिवर्तन के कारण
14. बहादुर को किसकी याद नहीं आती थी ?
【A】 माँ की
【B】 बहन की
【C】 भाई की
【D】 पिता की
Answer
【A】 माँ की
15. बहादुर की माँ स्वभावतः कैसी थी ?
【A】 शांत
【B】 गुस्सैल
【C】 स्नेही
【D】 मिलनसार
Answer
【B】 गुस्सैल
16. बहादुर कौन था ?
【A】 चपरासी
【B】 पहरेदार
【C】 नौकर
【D】 फौजी
Answer
【C】 नौकर
17. ‘बहादुर’ कहानी के कथाकार की पत्नी है –
【A】 लीला
【B】 निर्मला
【C】 कमला
【D】 विमला
Answer
【B】 निर्मला
18. ‘आकाशपक्षी’ किस विधा की रचना है –
【A】 कहानी
【B】 निबंध
【C】 उपन्यास
【D】 नाटक
Answer
【C】 उपन्यास
19. कहानीकार के लड़के का क्या नाम था ?
【A】 किसलय
【B】 काशू
【C】 केशू
【D】 किशोर
Answer
【D】 किशोर
20. नाश्ता-पानी के बाद बातों की क्या छनने लगी ?
【A】 पुरी
【B】 पुआ
【C】 जलेबी
【D】 इनमें सभी
Answer
【C】 जलेबी
21. ‘जहाँ प्रतिष्ठा नहीं, वहाँ क्या रहना।’ यह बात किसके मन में उत्पन्न हुई ?
【A】 किशोर
【B】 निर्मला
【C】 लेखक
【D】 बहादुर
Answer
【D】 बहादुर
22. ‘बहादुर’ पाठ के रचनाकार हैं –
【A】 अमरकांत
【B】 रामविलास शर्मा
【C】 गुणाकर मुले
【D】 अशोक वाजपेयी
Answer
【A】 अमरकांत
23. ‘बहादुर’ शीर्षक कहानी के कहानीकार हैं –
【A】 अमरकान्त
【B】 राजेन्द्र यादव
【C】 कमलेश्वर
【D】 ज्ञान रंजन
Answer
【A】 अमरकान्त
24. कहानी के लेखक अमरकान्त का जन्म कब हुआ था ?
【A】 1920 ई. में
【B】 1925 ई. में
【C】 1930 ई. में
【D】 1935 ई. में
Answer
【B】 1925 ई. में
25. अमरकान्त का जन्म कहाँ हुआ ?
【A】 बलिया, उत्तरप्रदेश
【B】 बलिया, बिहार
【C】 इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश
【D】 खगड़िया, बिहार
Answer
【A】 बलिया, उत्तरप्रदेश
26. ‘जिन्दगी और जोंक’ किसकी कहानी है ?
【A】 प्रेमचन्द की
【B】 सुदर्शन की
【C】 महीप सिंह की
【D】 अमरकान्त की
Answer
【D】 अमरकान्त की
27. अमरकांत ने इंटरमीडिएट कब किया ?
【A】 1946 ई०
【B】 1947 ई०
【C】 1948 ई०
【D】 1950 ई०
Answer
【A】 1946 ई०
28. अमरकांत ने बी० ए० कब किया ?
【A】 1950 ई०
【B】 1947 ई०
【C】 1946 ई०
【D】 1945 ई०
Answer
【B】 1947 ई०
29. अमरकांत की रचना है –
【A】 बड़े भाई
【B】 नौकर की कमीज
【C】 कुहासा
【D】 सूर्य
Answer
【C】 कुहासा
30. अमरकांत ने किस दैनिक पत्रिका के संपादकीय विभाग में नौकरी की ?
【A】 अमर सेनानी
【B】 सैनिक
【C】 पाञ्चजन्य
【D】 शंखनाद
Answer
【B】 सैनिक
31. निर्मला कौन थी ?
【A】 कहानीकार की नौकरानी
【B】 कहानीकार की बहन
【C】 कहानीकार की पत्नी
【D】 कहानीकार की मौसी
Answer
【C】 कहानीकार की पत्नी
32. ‘मित्र-मिलन’ के रचनाकार हैं –
【A】 गुणाकर मूले
【B】 महात्मा गाँधी
【C】 यतीन्द्र मिश्र
【D】 अमरकान्त
Answer
【D】 अमरकान्त
33. “मौत का नगर’ किस लेखक की कहानी-संग्रह है ?
【A】 अनामिका
【B】 अमरकान्त
【C】 डॉ. रामविलास
【D】 महादेवी वर्मा
Answer
【B】 अमरकान्त
34. लेखक के घर में किसकी नितांत आवश्यकता थी ?
【A】 नौकर की
【B】 चापलूस की
【C】 चपरासी की
【D】 पहरेदार की
Answer
【A】 नौकर की
35. बहादुर लेखक की पत्नी निर्मला को किस रूप में देखता था ?
【A】 देवी के रूप में
【B】 बहन के रूप में
【C】 भाभी के रूप में
【D】 माँ के रूप में
Answer
【D】 माँ के रूप में
36. रुपये खोने का प्रपंच किसने रचा था ?
【A】 कहानीकार के मित्र ने
【B】 कहानीकार के भाई ने
【C】 कहानीकार के रिश्तेदार ने
【D】 कहानीकार के साले ने
Answer
【C】 कहानीकार के रिश्तेदार ने
37. कथाकार की पत्नी के नौकर को लेकर कौन आए थे ?
【A】 कथाकार के भाई
【B】 कथाकार के मित्र
【C】 कथाकार के पुत्र
【D】 कथाकार के साले साहब
Answer
【D】 कथाकार के साले साहब
38. बहादुर घर से चलते समय कितनी राशि लेकर चला था ?
【A】 एक रुपया
【B】 दो रुपये
【C】 तीन रुपये
【D】 चार रुपये
Answer
【B】 दो रुपये
39. बहादुर स्वभावतः कैसा था ?
【A】 हँसमुख एवं मेहनती
【B】 क्रोधी एवं आलसी
【C】 ईर्ष्यालु एवं कामचोर
【D】 लड़ाकू एवं चोर
Answer
【A】 हँसमुख एवं मेहनती
40. निर्मला आँखों पर क्या रखकर रोने लगी ?
【A】 रूमाल
【B】 हाथ
【C】 आँचल
【D】 इनमें से कोई नही
Answer
【C】 आँचल
41. किसने बहादुर को डंडे से पिटाई कर दी?
【A】 कहानीकार
【B】 किशोर
【C】 फौजी
【D】 पहरेदार
Answer
【B】 किशोर
42. अमरकान्त को किस कहानी लेखन के लिए पुरस्कृत किया गया ?
【A】 मौत का नगर
【B】 ग्राम सेविका
【C】 डिप्टी कलक्टरी
【D】 जिंदगी और जोंक
Answer
【C】 डिप्टी कलक्टरी
43. ‘बहादुर’ पर चोरी का इल्जाम किसने लगाया ?
【A】 लेखक की पत्नी
【B】 लेखक
【C】 लेखक का पुत्र
【D】 लेखक का अतिथि
Answer
【D】 लेखक का अतिथि
44. ‘बहादुर’ के नाम से ‘दिल’ शब्द किसने उड़ा दिया ?
【A】 लेखक ने
【B】 लेखक के साले साहब ने
【C】 निर्मला ने
【D】 बहादुर की माँ ने
Answer
【C】 निर्मला ने
45. लेखक के रिश्तेदार ने कितने रुपये चोरी होने की बात कही ?
【A】 दस रुपये
【B】 ग्यारह रुपये
【C】 बीस रुपये
【D】 बारह रुपये
Answer
【B】 ग्यारह रुपये