बच्चे के शर्मीले स्वभाव को दूर करने में मदद करेंगे ये उपाय

Parenting Tips: कई माता-पिता अपने बच्चों के बारे में यह मानते हैं कि उनके बच्चे में बहुत प्रतिभा है, लेकिन उनका स्वभाव शर्मीला है, जिस कारण वो लोगों के सामने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित नहीं कर पाते हैं. बच्चों का शर्मीला होना कई जगहों पर उनको बहुत अधिक मित्रता करने से रोकता तो है, लेकिन उनके इस स्वभाव के कारण उन्हें कई तरह के नुकसान भी हो सकते हैं, जैसे-इस शर्मीले स्वभाव के कारण उनकी क्षमता लोगों के सामने नहीं आ पाती हैं और वो अपनी क्षमताओं का उतना फायदा नहीं उठा पाते हैं, जितना वो उठा सकते हैं. अगर आपके बच्चे का स्वभाव भी शर्मीला है, जिस कारण उसकी प्रतिभा छिप जाती है, तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बतलाया गया है, जो बच्चों के अंदर से इस शर्मीले स्वभाव को हटाकर उन्हें आत्मविश्वासी बनाएगा.

सोशल स्किल्स सिखाएं

अगर आपके बच्चे का स्वभाव बहुत अधिक शर्मीले किस्म का है तो आप उन्हें आत्मविश्वासी बनाने के लिए, उन्हें कुछ सोशल स्किल्स जैसे-लोगों से बातों की शुरुआत कैसे की जाए या खुद को लोगों के सामने कैसे प्रदर्शित किया जाए यह सिखायें, ये स्किल्स उनके अंदर आत्मविश्वस जगाने का काम करेंगे.

उन्हें शर्मीला ना बुलाएं

अपने बच्चे को सबके सामने शर्मीला बुलाना बंद कर दें, क्योंकि आप अगर उसे बार-बार लोगों के सामने यह कह कर परिचित करेंगे कि इसका स्वभाव शर्मीला है, तो यह बात बच्चे के दिमाग में घर कर जाएगी और बच्चा खुद भी यह मानने लगेगा कि उसमें आत्मविश्वास की कमी है और ये विचार उसे अपने इस स्वभाव से कभी नहीं निकाल पाएगा.

Also read: Skin Care: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए ऐसे करें कच्ची हल्दी का इस्तेमाल

Also read: Hair Care: बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए ऐसे करें तिल के तेल का इस्तेमाल

सकारात्मक चीजें बोलें

अगर आपका बच्चा शर्मीले किस्म का है, तो इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि किसी और के सामने कभी-भी अपने बच्चे के लिए नकारात्मक शब्दों का इस्तेमाल ना करें, उन्हें कभी-भी यह ना कहें कि ये चीज उनके बस की नहीं है या ये काम उनसे नहीं होगा, क्योंकि ऐसा कहने से आपके बच्चे का आत्मविश्वास कम हो सकता है.

उनकी सफलताओं का जश्न मनाएं

अगर बच्चे का स्वभाव शर्मिला है, लेकिन फिर भी वह अपने प्रयास से अगर थोड़ी भी सफलता हासिल कर रहा है, तो आपको उसकी सफलता का जश्न मनाना चाहिये और उनके प्रयास की सराहना भी करनी चाहिए.

Also read: Gardening Tips: घर पर धनिया उगाने के लिए इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

दोस्त बनाने के लिए प्रेरित करें

यह कोशिश करें कि आपका बच्चा ज्यादा से ज्यादा दोस्त बनाए, ताकि उसके इस व्यवहार में कमी आए.

Trending Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *