बंगाल के मोमिनपुर में हिंसा, सेंट्रल फोर्स की तैनाती की मांग

बंगाल के मोमिनपुर में हिंसा, सेंट्रल फोर्स की तैनाती की मांग

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मोमिनपुर में बीती रात हिंसा के बाद दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया। इसे लेकर बीजेपी नेता और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बंगाल के राज्यपाल को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने गृह मंत्रालय से केंद्रीय बल तैनात करने का आग्रह किया है। पश्चिम बंगाल के एकबालपुर, मोमिनपुर जैसे इलाकों में बड़े स्तर पर हंगामा हुआ है। कई वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई।

अधिकारी ने ट्वीट कर जानकारी दी, ‘इससे पहले कि बंगाल में कानून-व्यवस्था हाथ से बाहर हो जाए, मैंने माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्यपाल ला गणेसन जी को पत्र लिखकर मोमिनपुर हिंसा और एकबालपुर पुलिस स्टेशन में तोड़फोड़ के मद्देनजर केंद्रीय बलों को तैनात करने का अनुरोध किया।’

मोमिनपुर में शनिवार से तनाव का माहौल था। रविवार को कई गाड़ियों में तोड़फोड़, पथराव और बम फेंकने की घटना सामने आई। देर रात एकबालपुर पुलिस थाने का घेराव किया। वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मौके पर आरएएफ तैनात है। मिलाद-उन-नबी के मौके पर झंडा लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है।

बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि मोमिनपुर में अपना त्योहार मनाते हुए आज एक शांतिपूर्ण समुदाय की ओर से हिंदुओं की बाइक और दुकानों में तोड़फोड़ की गई। हमेशा की तरह सीएम उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और उन्हें खुली छूट दे रही हैं। दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, कोलकाता पोर्ट के मयूरभंज में हिंदू पलायन कर रहे हैं, उनके घरों पर हमले हो रहे हैं। पुलिस चुपचाप देख रही है। कानून व्यवस्था नहीं है। स्थिति गंभीर है।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *