फिर सड़क पर उतरे जूनियर डॉक्टर, की न्याय की मांग

कोलकाता. आरजी मेडिकल कॉलेज में महिला जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्याकांड की सुनवाई गुरुवार को पूरी हो गयी. सियालदह कोर्ट इस मामले में 18 जनवरी को फैसला सुनायेगी. एकमात्र आरोपी सिविक वालंटियर संजय राय पर 18 नवंबर से मुकदमा चल रहा है. जिसे लेकर पीड़िता के परिजन और चिकित्सक सवाल उठा रहे हैं.

चिकित्सकों का दावा है कि यह काम अकेले संजय नहीं कर सकता. उसके साथ कई अन्य लोगों ने भी इस घटना को अंजाम दिया है. ऐसे में न्याय की मांग को लेकर गुरुवार को वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर फ्रंट ने एक बार फिर से सड़क पर उतर कर न्याय की मांग की. जूनियर डॉक्टरों के इस संगठन की ओर से कॉलेज स्क्वायर से श्यामबाजार तक रैली निकाली गयी. इसमें जूनियर डॉक्टर अनिकेत महतो, डॉ देवाशीष हल्दार और डॉ असफाकुल्ला नाइया समेत अन्य जूनियर डॉक्टरों ने हिस्सा लिया. सियालदह कोर्ट की सुनवाई पूरी होने के बाद चिकित्सकों ने रैली निकाली.

असफाकुल्लाह ने कहा, आरजी कर एक दुखद घटना है. इसके मुख्य आरोपी को सजा मिलेगी. यह स्वाभाविक है. लेकिन इस मामले में एक ही शख्स के इर्द-गिर्द इतने लंबे समय से मुकदमा चल रहा है. घटना में एक या अधिक लोग शामिल थे, जिसे अब तक पकड़ा नहीं गया है. हम मांग करते हैं कि जिन लोगों को छुपाया जा रहा है उन्हें सामने लाया जाये और उन पर भी मुकदमा चलाया जाये. अनिकेत महतो ने कहा, हम कोर्ट के अधीन सीबीआइ जांच चाहते थे. लेकिन प्राथमिक आरोप पत्र के बाद पूरक आरोप पत्र कहां है? सीएफएसएल या फोरेंसिक रिपोर्ट की जांच क्यों नहीं की गयी? हमें नहीं लगता कि जांच सही दिशा में जा रही है. इस स्थिति में हम सड़क के अलावा और कहां जा सकते हैं?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *