फरार बालू तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बौंसी. बौंसी पुलिस के द्वारा काफी समय से फरार चल रहे बालू तस्कर प्रभास यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुनि सह थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव निवासी आरोपी कैलू यादव के पुत्र को बौंसी बाजार से गिरफ्तार किया गया है. इनके विरुद्ध बालू तस्करी, लूट व चोरी के कई कांड अंकित हैं. बताया गया कि इसके विरुद्ध कई बार सीसीए प्रस्ताव भी भेज कर थाना क्षेत्र से तड़ीपार कराया गया है. इसके जेल जाने से बालू तस्करी पर भी रोक लगेगी. मालूम हो कि आरोपी की गिरफ्तारी से आगामी पैक्स चुनाव में भी शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस को मदद मिलेगी. आरोपी की गिरफ्तारी में पुनि सह थानाध्यक्ष और पुअनि ब्रजेश कुमार सिंह शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है