प्लांटेशन के लिए काम शुरू, बारिश होते ही लगेंगे पौधे

रांची. राज्य में प्लांटेशन के लिए मनरेगा के तहत कार्य शुरू करा दिया गया है. पहली बारिश होते ही पौधरोपण का काम होगा, जिसे देखते हुए अभी से गड्ढे किये जा रहे हैं. सभी जगहों पर गड्ढा करके तैयारी कर लेने के लिए कहा गया है, ताकि पौधा लगाया जा सके. इसके लिए सभी जिलों में निर्देश दे दिया गया है. ऐसे में रोजगार सेवक अभी मजदूरों से गड्ढा कराने में लग गये हैं. इस माह के अंत तक सभी जगहों पर प्लांटेशन करा लिया जायेगा. इसके लिए पौधों की व्यवस्था की जा रही है. सभी जिलों को पौधा उपलब्ध करा दिया जायेगा, ताकि समय से पौधरोपण हो सके. इस बार फलों के पौधों के साथ ही नीम, शीशम, सागवान सहित अन्य पौधे लगाये जायेंगे. पौधरोपण के बाद पौधों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. इसके लिए गेवियन आदि की व्यवस्था करायी जायेगी. जिलों को निर्देश दिया गया है कि सारे कार्य समय सीमा के अंदर हों, ताकि पौधरोपण के बाद उसे नुकसान नहीं हो, बल्कि पौधे जीवित रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post प्लांटेशन के लिए काम शुरू, बारिश होते ही लगेंगे पौधे appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *