प्री-ओपनिंग में बढ़त के बाद गिरा फिसला बाजार
Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की आज तीन दिनों की लंबी छुट्टी के बाद ओपनिंग हुई है. ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों के बीच बाजार में आज उठा-पटक का दौर देखने को मिल सकता है. हालांकि, प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 0.32 प्रतिशत यानी 240 अंक उछलकर 74,359.56 पर पहुंच गया. जबकि, निफ्टी 0.05 प्रतिशत यानी 11 अंक उछलकर 22,504.50 पर था. इसके बाद बाजार फिसल गया. इसके बाद, सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स 0.13 प्रतिशत यानी 94.74 अंक गिरकर 74,024.60 पर पहुंच गया. जबकि, निफ्टी 0.065 प्रतिशत यानी 14.60 अंक गिरकर 22,478.95 पर कारोबार कर रहा है. आज सुबह गिफ्ट निफ्टी से भी नकारात्म संदेश मिले थे. सुबह गिफ्ट निफ्टी 53 अंक गिरा हुआ था. तीस शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स पर 16 कंपनियों में हरे के निशान के साथ कारोबार हो रहा है. जबकि, 14 कंपनियां लाल निशान के साथ कारोबार कर रहीं है.
Read Also: इस सरकारी कंपनी ने झटका NTPC से 9,500 करोड़ का ऑर्डर, निवेशकों को दिया है 279% का रिटर्न
क्या है सेक्टरों का हाल
सेंसेक्स पर आज 3330 शेयर कारोबार कर रही हैं. 1734 कंपनियों के शेयर का भाव गिरा हुआ है. जबकि, 1439 कंपनियों के स्टॉक लाभ में कारोबार कर रहे हैं. वहीं, 157 कंपनियों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है. निफ्टी पर ज्यादातर सेक्टरों में नुकासन देखने को मिल रहा है. बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, आईटी, मेटल और प्राइवेट बैंक में नुकसान देखने को मिल रहा है. एफएमसीजी में बेहद मामूली तेजी देखने को मिल रही है. फॉर्मा, पीएसयू बैंक, रियलिटी, हेल्थ, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस में मामूली तेजी देखने को मिल रही है. इस बीच, निफ्टी पर सिप्ला, एसबीआई लाइफ, हिंडालको, बीपीसीएल और अल्ट्राटेक सिमेंट लिमिटेड के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल हुए हैं. जबकि, टाटा कंज्यूमर, बजाज ऑटो, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा और टेक महिंद्रा के शेयर आज टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए हैं.