प्रमण्डल स्तर पर राजस्व संग्रहण को लेकर आयुक्त ने की बैठक

प्रमण्डल स्तर पर राजस्व संग्रहण को लेकर आयुक्त ने की बैठक

प्रमण्डल स्तर पर राजस्व संग्रहण को लेकर आयुक्त ने की बैठक

दरभंगा आयुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा के सभागार में आयुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा  मनीष कुमार की अध्यक्षता में दरभंगा प्रमण्डल के तीनों जिला यथा – दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर के जिलाधिकारी, अपर समाहर्त्ता, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त एवं सभी संबंधित पदाधिकारी के साथ राजस्व संग्रहण को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में राजस्व से संबंधित मामलों यथा – वाणिज्य कर, निबंधन, परिवहन, खनन, विद्युत, वन, नगर निगम, जिला परिषद्, नगर परिषद् द्वारा राजस्व संग्रहण का बिन्दुवार समीक्षा की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि दरभंगा जिला में वाणिज्य कर विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए दिये गए लक्ष्य 138 करोड़ 36 लाख रूपये के विरूद्ध 110 करोड़ 20 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 79.65 प्रतिशत रहा तथा वर्तमान माह में दिये गये लक्ष्य 59 करोड़ 33 लाख रूपये के विरूद्ध 27 करोड़ 58 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 46.50 प्रतिशत रहा।

वहीं निबंधन विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए दिये गए लक्ष्य 55 करोड़ 56 लाख रूपये के विरूद्ध 74 करोड़ 11 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 133.39 प्रतिशत रहा तथा वर्तमान माह में दिये गये लक्ष्य 15 करोड़ 05 लाख रूपये के विरूद्ध 19 करोड़ 48 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 129.46 प्रतिशत रहा।
परिवहन विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए क्षेत्रीय परिवाहन प्राधिकार को दिये गये लक्ष्य 52 लाख के विरूद्ध 55.05 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 105.87 प्रतिशत रहा तथा वार्तमान माह में दिये गये लक्ष्य 13 लाख के विरूद्ध 14.18 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 109.08 प्रतिशत रहा।
वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी को दिये गये लक्ष्य 28 करोड़ 88 लाख रूपये के विरूद्ध 25 करोड़ 99 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 89.99 प्रतिशत रहा तथा वर्तमान माह में दिये गये लक्ष्य 7.22 करोड़ रूपये के विरूद्ध 5.92 करोड़ रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 82.06 प्रतिशत रहा।

खनन विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए दिये गए लक्ष्य 4.96 करोड़ रूपये के विरूद्ध 3.73 करोड़ रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 75.31 प्रतिशत रहा तथा वर्तमान माह में दिये गये लक्ष्य 1.24 करोड़ रूपये के विरूद्ध 2.99 करोड़  रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 241.71 प्रतिशत रहा।
विद्युत विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए नगर क्षेत्र में दिये गए लक्ष्य 43 करोड़ 98 लाख रूपये के विरूद्ध 47 करोड़ 05 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 106.99 प्रतिशत रहा तथा वर्तमान माह में दिये गये लक्ष्य 14 करोड़ 66 लाख रूपये के विरूद्ध 13 करोड़ 79 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 94.11 प्रतिशत रहा।

वहीं दरभंगा ग्रामीण द्वारा दिये गए लक्ष्य 46 करोड़ 77 लाख रूपये के विरूद्ध 36 करोड़ 30 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 77.63 प्रतिशत् रहा तथा वर्तमान माह में दिये गये लक्ष्य 15 करोड़ 59 लाख रूपये के विरूद्ध 10 करोड़ 58 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 67.88 प्रतिशत रहा।
वन विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए दिये गए लक्ष्य 04 लाख 33 हजार रूपये के विरूद्ध 03 लाख 15 हजार रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 72.75 प्रतिशत रहा तथा वर्तमान माह में दिये गये लक्ष्य 01 लाख 08 हाजत रूपये के विरूद्ध 01 लाख 56 हजार रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 144.44 प्रतिशत रहा।
नगर निगम, दरभंगा द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए दिये गए लक्ष्य 4.37 करोड़ रूपये के विरूद्ध 6.24 करोड़ रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 142.65 प्रतिशत रहा तथा वर्तमान माह में दिये गये लक्ष्य 1.09 करोड़ रूपये के विरूद्ध 98 लाख 56 हजार रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 90.07 प्रतिशत रहा।
जिला परिषद्, दरभंगा द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए दिये गए लक्ष्य 43 लाख 75 हजार रूपये के विरूद्ध 08 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 18.30 प्रतिशत रहा।

नगर परिषद्, बेनीपुर द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए दिये गए लक्ष्य 56 लाख 22 हजार रूपये के विरूद्ध 18 लाख 31 हजार रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 32.57 प्रतिशत रहा तथा वर्तमान माह में दिये गये लक्ष्य 14 लाख 06 हजार रूपये के विरूद्ध 04 लाख 74 हजार रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 33.71 प्रतिशत रहा।
बैठक में ऑनलाईन जुड़े जिलाधिकारी, मधुबनी अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि मधुबनी जिला में वाणिज्य कर विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए दिये गए लक्ष्य 86 करोड़ 33 लाख रूपये के विरूद्ध 38 करोड़ 19 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 44.24 प्रतिशत रहा तथा वर्तमान माह में दिये गये लक्ष्य 34 करोड़ 79 लाख रूपये के विरूद्ध 9 करोड़ 02 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 25.95 प्रतिशत रहा।

वहीं निबंधन विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए दिये गए लक्ष्य 45 करोड़ 71 लाख रूपये के विरूद्ध 62 करोड़ 35 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 136.40 प्रतिशत रहा तथा वर्तमान माह में दिये गये लक्ष्य 12 करोड़ 35 लाख रूपये के विरूद्ध 14 करोड़ 36 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 116.28 प्रतिशत रहा।
परिवहन विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए दिये गये लक्ष्य 14 करोड़ 72 लाख रूपये के विरूद्ध 16 करोड़ 67 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 113.31 प्रतिशत रहा तथा वर्तमान माह में दिये गये लक्ष्य 3.68 करोड़ रूपये के विरूद्ध 3.31 करोड़ रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 90.04 प्रतिशत रहा।
खनन विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए दिये गए लक्ष्य 7.48 करोड़ रूपये के विरूद्ध 5.97 करोड़ रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 79.84 प्रतिशत रहा तथा वर्तमान माह में दिये गये लक्ष्य 1.87 करोड़  रूपये के विरूद्ध 1.18 करोड़ रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 63.10 प्रतिशत रहा।

विद्युत विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए मधुबनी नगर क्षेत्र में दिये गए लक्ष्य 45 करोड़ 06 लाख रूपये के विरूद्ध 45 करोड़ 49 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 100.97 प्रतिशत रहा तथा वर्तमान माह में दिये गये लक्ष्य 15 करोड़ 02 लाख रूपये के विरूद्ध 12 करोड़ 47 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 83.08 प्रतिशत रहा।

वहीं झंझारपुर द्वारा दिये गए लक्ष्य 31 करोड़ 86 लाख रूपये के विरूद्ध 26 करोड़ 92 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 84.52 प्रतिशत् रहा तथा वर्तमान माह में दिये गये लक्ष्य 10 करोड़ 62 लाख रूपये के विरूद्ध 744 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 70.08 प्रतिशत रहा तथा जयनगर द्वारा दिये गए लक्ष्य 22 करोड़ 71 लाख रूपये के विरूद्ध 19 करोड़ 56 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 86.14 प्रतिशत् रहा तथा वर्तमान माह में दिये गये लक्ष्य 757 लाख रूपये के विरूद्ध 532 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 70.28 प्रतिशत रहा।

वन विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए दिये गए लक्ष्य 04 लाख 33 हजार रूपये के विरूद्ध 07 लाख 55 हजार रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 174.36 प्रतिशत रहा तथा वर्तमान माह में दिये गये लक्ष्य 01.08 लाख रूपये के विरूद्ध 01. 56 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 139.81 प्रतिशत रहा।
नगर निगम, मधुबनी द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए दिये गए लक्ष्य 1.18 करोड़  रूपये के विरूद्ध 45 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 38.51 प्रतिशत रहा तथा वर्तमान माह में दिये गये लक्ष्य 29 लाख 54 हजार रूपये के विरूद्ध 15 लाख 48 हजार रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 52.40 प्रतिशत रहा।
जिला परिषद्, मधुबनी द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए दिये गए लक्ष्य 22 लाख रूपये के विरूद्ध 16 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 73.12 प्रतिशत रहा तथा वर्तमान माह में दिये गये लक्ष्य 06 लाख रूपये के विरूद्ध 02 लाख 46 हजार रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 41.09 प्रतिशत रहा।

नगर परिषद्, मधुबनी द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए दिये गए लक्ष्य 03 लाख 27 हजार रूपये के विरूद्ध 03 लाख 79 हजार रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 115.90 प्रतिशत रहा तथा वर्तमान माह में दिये गये लक्ष्य 08 लाख 62 हजार रूपये के विरूद्ध 05 लाख 77 हजार रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 66.94 प्रतिशत रहा।
बैठक में ऑनलाईन जुड़े जिलाधिकारी, समस्तीपुर योगेन्द्र सिंह ने बताया कि समस्तीपुर  जिला में वाणिज्य कर विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए दिये गए लक्ष्य 110 करोड़ 06 लाख रूपये के विरूद्ध 57 करोड़ रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 51.80 प्रतिशत रहा तथा वर्तमान माह में दिये गये लक्ष्य 46 लाख 90 हजार रूपये के विरूद्ध 15 करोड़ 73 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 33.54 प्रतिशत रहा।

वहीं निबंधन विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए दिये गए लक्ष्य 56 करोड़ 14 लाख रूपये के विरूद्ध 71 करोड़ 10 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 126.65 प्रतिशत रहा तथा वर्तमान माह में दिये गये लक्ष्य 15 करोड़ 20 लाख रूपये के विरूद्ध 19 करोड़ 66 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 129.34 प्रतिशत रहा।
परिवहन विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए दिये गये लक्ष्य 22 करोड़ 76 लाख रूपये के विरूद्ध 21 करोड़ 92 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 96.33 प्रतिशत रहा तथा वर्तमान माह में दिये गये लक्ष्य 5.69 करोड़ रूपये के विरूद्ध 4.56 करोड़ रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 80.19 प्रतिशत रहा।
खनन विभाग, समस्तीपुर द्वारा वर्ष 2022-23 में 87.53 लाख रूपये की वसूली की गई तथा तथा वर्तमान माह में 42.06 लाख रूपये की वसूली की गई।
विद्युत विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए समस्तीपुर नगर क्षेत्र में दिये गए लक्ष्य 61 करोड़ 40 लाख रूपये के विरूद्ध 56 करोड़ 60 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 92.19 प्रतिशत रहा तथा वर्तमान माह में दिये गये लक्ष्य 15 करोड़ 35 लाख रूपये के विरूद्ध 14 करोड़ 30 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 93.21 प्रतिशत रहा।

वहीं दलसिंहसराय द्वारा दिये गए लक्ष्य 33 करोड़ 68 लाख रूपये के विरूद्ध 30 करोड़ 87 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 91.68 प्रतिशत् रहा तथा वर्तमान माह में दिये गये लक्ष्य 842 लाख रूपये के विरूद्ध 903 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 107.25 प्रतिशत रहा तथा रोसड़ा द्वारा दिये गए लक्ष्य 24 करोड़ रूपये के विरूद्ध 24 करोड़ 75 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 103.15 प्रतिशत् रहा तथा वर्तमान माह में दिये गये लक्ष्य 600 लाख रूपये के विरूद्ध 671 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 111.99 प्रतिशत रहा।

वन विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए दिये गए लक्ष्य 01. 08 लाख रूपये के विरूद्ध 02. 99 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 276.08 प्रतिशत रहा तथा वर्तमान माह में दिये गये लक्ष्य 03. 67 लाख रूपये के विरूद्ध 03. 60 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 98.09 प्रतिशत रहा।
नगर निगम, समस्तीपुर द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए दिये गए लक्ष्य 1.63 करोड़ रूपये के विरूद्ध 2.40 करोड़ रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 146.76 प्रतिशत रहा तथा वर्तमान माह में दिये गये लक्ष्य 654 लाख रूपये के विरूद्ध 11 करोड़ 18 लाख रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 170.83 प्रतिशत रहा।
जिला परिषद्, समस्तीपुर द्वारा वर्तमान माह में दिये गये लक्ष्य 45 लाख 47 हजार रूपये के विरूद्ध 13 लाख 74 हजार रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 30.22 प्रतिशत रहा।

नगर परिषद्, दलसिंहसराय द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए दिये गए लक्ष्य 15 लाख 44 हजार रूपये के विरूद्ध 17 लाख 94 हजार रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 116.19 प्रतिशत रहा तथा वर्तमान माह में दिये गये लक्ष्य 02 लाख 90 हजार रूपये के विरूद्ध 03 लाख 99 हजार रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 137.59 प्रतिशत रहा तथा नगर परिषद्, रोसड़ा द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए दिये गए लक्ष्य 25 लाख 61 हजार रूपये के विरूद्ध 08 लाख 24 हजार रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 32.17 प्रतिशत रहा तथा वर्तमान माह में दिये गये लक्ष्य 06 लाख 40 हजार रूपये के विरूद्ध 01 लाख 09 हजार रूपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य का 17.03 प्रतिशत रहा।

इसके साथ ही आयुक्त महोदय द्वारा तीनों जिले के सी.डब्लू.जे.सी./एम.जे.सी., नीलाम पत्र वाद, लोक शिकायत निवारण एवं राजस्व न्यायालय वाद की भी समीक्षा की गयी। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
उक्त बैठक में जिलाधिकारी राजीव रौशन, उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस, नगर आयुक्त कुमार गौरव, आयुक्त के सचिव देवेन्द्र प्रसाद तिवारी, अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे। वहीं जिलाधिकारी मधुबनी/समस्तीपुर एवं संबंधित पदाधिकारीगण ऑनलाईन जुड़े हुए थे।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *