पॉक्सो एक्ट के मामले में फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
बाराहाट. बाराहाट पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त के घर रतनपुर गांव में ढोल बाजे के साथ इश्तेहार चिपकाया. पुलिस ने अभियुक्त के घर पर इश्तेहार चिपकाने के साथ घर पर मौजूद परिवार के सदस्यों को कानूनी कार्रवाई की जानकारी भी दी. इधर ढोल बाजे के साथ पहुंची पुलिस को देखकर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. जानकारी हो कि कुछ माह पूर्व उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाने में पीड़ित की ओर से नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मामले में थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद से अभियुक्त लगातार फरार चल रहा है. कई दफा उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किए जाने के बावजूद उसे पकड़ा नहीं जा सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पॉक्सो एक्ट के मामले में फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार appeared first on Prabhat Khabar.