पृथ्वी शॉ की दलीप ट्रॉफी में धमाकेदार पारी, टीम इंडिया में वापसी के लिए भरी हुंकार
पृथ्वी शॉ की दलीप ट्रॉफी में धमाकेदार पारी, टीम इंडिया में वापसी के लिए भरी हुंकार
Duleep Trophy 2022: दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में शनिवार को टीम इंडिया से बाहर चल रहे विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का जादू देखने को मिला. मुंबई के इस बल्लेबाज ने वेस्ट जोन की तरफ (Central Zone vs West Zone) से खेलते हुए सेंटर जोन के खिलाफ 142 रन ठोक दिए. जिसके चलते उनकी टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. मैच में उन्होंने 140 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और चार छक्के आए.
साथी क्रिकेटर्स के फ्लॉप होने पर पृथ्वी ने रन बनाने का बीड़ा उठाया. जिसके चलते वेस्ट जोन ने 371 रन बनाने के बाद पहली पारी के आधार पर मिली बढ़त के चलते सेंटर जोन को जीत के लिए 501 रनों का लक्ष्य दिया. दिन का खेल खत्म होने तक सेंटर जोन ने दो विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए हैं. वो अभी भी लक्ष्य से 468 रन पीछे हैं.
शानदार डेब्यू के बाद फिसले पृथ्वी
पृथ्वी शॉ लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्हें आखिरी बार मौका जुलाई 2021 में भारत के श्रीलंका दौरे पर दिया गया था. तब भारत की एक युवा टीम को शिखर धवन की कप्तानी में भेजा गया था. साल 2018 में 22 साल के इस युवा बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के भारत दौरे के दौरान अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. अपनी पहली ही सीरीज में वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे. हालांकि बाद में डोप टेस्ट पॉजिटिव आने के चलते उन्हें लंबे समय तक टीम से बाहर भी रहना पड़ा.
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here