पुलिस ने आंदोलनकारियों काे खदेड़ा, थानेदार पर महिलाओं को लात-मुक्कों से पीटने का आरोप
बीसीसीएल पीबी एरिया अंतर्गत भागाबांध की 17 नंबर बंद इंकलाइन में कार्यरत इगलदीप पीबी कोल आउटसोर्सिंग कंपनी में नियोजन समेत आठ सूत्री मांगों को ले सोमवार से अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन करने आये आंदोलनकारियों को पुलिस ने खदेड़कर भगा दिया. आंदोलनकारियों का आरोप है कि इस दौरान केंदुआडीह थानेदार आरएन ठाकुर महिलाओं के साथ बर्बरता करते रहे. पैर पकड़ गिड़गिड़ा रही महिलाओं के लिए केंदुआडीह थानेदार ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए उन पर लात-मुक्का चलाये. वहीं पुलिस ने दो युवकों को 9 एमएम की पिस्टल व गोली के साथ पकड़ा है. सूचना पाकर डीएसपी (विधि -व्यवस्था) दीपक कुमार सहित प्रशिक्षु डीएसपी अर्चना स्मृति खलखो, केंदुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर जयप्रकाश महतो, केंदुआडीह थानेदार आरएन ठाकुर, पुटकी इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मनोहर करमाली, मुनीडीह ओपी प्रभारी संतोष कुमार महतो समेत आधा दर्जन इंस्पेक्टर व सीआइएसएफ बल घटनास्थल पर पंहुच गये.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार नशा उन्मूलन महिला समिति की अध्यक्ष सुंदरी देवी अपनी दर्जनों महिला समर्थकों के साथ पद यात्रा करते हुए कार्यस्थल पंहुची थीं. वहां पंहुचते ही भागाबांध ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार ने चेहरे पर गमछा ढके युवकों की धड़ पकड़ शुरू कर दी. इसके बाद वहां भगदड़ की स्थिति उपन्न हो गयी. इस दौरान पुलिस ने मुंह ढके दो युवकों को भी हिरासत में लिया. इसमें से एक के पास तलाशी के क्रम में लोडेड 9 एमएम की पिस्टल उसकी कमर से बरामद हुई. इधर गेट के बाहर पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच आंदोलन न करने को लेकर आपस में तूतू-मैंमैं के बाद धक्का-मुक्की शुरू हो गयी. देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गयी.
पुलिस पर अभद्रता का आरोप
वहीं महिलाओं का आरोप था कि बिना महिला पुलिस बल के पुरुष पुलिस अधिकारियों ने हमारे साथ धक्का मुक्की की. पैर से महिलाओं को पीटते हुए भद्दी-भद्दी गालिया दी. मारपीट के क्रम के चार महिलाएं सावित्री देवी, सुनीता देवी, सुधा देवी, अंजना देवी को आंशिक चोट लगी हैं. वहीं घटनास्थल से कुछ दूरी पर आंदोलनकारियों के लिए खिचड़ी बन रहे स्थल पर करीब आधा दर्जन से अधिक बाइक में तोड़फोड़ कर व सुतरी बम फेंका गया. लेकिन बम नहीं फटा.
पुलिस ने पिस्टल व गोली के साथ दाे को किया गिरफ्तार सुंदरी देवी और आशा यादव समेत 50 पर मामला दर्ज
पुलिस ने मामले विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि ईगलदीप कंपनी द्वारा किये जाने वाले उत्खनन व परिवहन के विरोध में सुंदरी देवी, आशा यादव व 40-50 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया है. ये लोग प्रदर्शन कर रहे थे. इस भीड़ में शामिल दो व्यक्ति मुंह पर गमछा लपेटे थे. संदेह के आधार पर तत्परता पूर्वक पुलिस बल के ने मुर्गाबनी गोविंदपुर के 22 वर्षीय रोहित कुंभकार को 9 एमएम का देसी पिस्टल व पांच जिन्दा गोली तथा केंदुआ खटाल के बबलू कुमार यादव को 9 एमएम की दो जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. तब सुंदरी देवी, आशा यादव व अन्य 40-50 व्यक्ति पुलिस बल के साथ उलझ गये व जान मारने के नियत से पुलिस बल पर पत्थर बाजी करने लगे तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया. इस संदर्भ में भागाबान्ध ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर अवैध आग्नेयास्त्र छिपाकर रखने के आरोप में रोहित कुर्मकार, बबलू कुमार यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. साथ ही पुलिस बल से उलझने, पुलिस बल पर जान मारने के नियत से हमला करने व सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने के आरोप सुंदरी देवी, आशा यादव, व अन्य पांच नामजद तथा 40-50 अज्ञात महिला / पुरुष के विरुद्ध सुंसगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उग्र व हिसंक प्रदर्शनकारियों में से अजीत कुमार महतो तथा मुकेश कुमार महतो को भी गिरफ्तार किया गया है.
हमलोग शांति पूर्वक आंदोलन करने के लिए पंहुचे थे, लेकिन पुलिस और कंपनी के गुंडों ने महिलाओं आंदोलन को बलपूर्वक कुचला है. मेरे समर्थकों की सात बाइक तोड़ दी गयी. पकड़े युवक से मेरा कोई लेना देना नही, पुलिस बेवजह हमें बदनाम करने की साजिश रच रही है.
सुंदरी देवी, अध्यक्ष, नशा उन्मूलन महिला समिति
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. सभी बिंदुओं पर जानकारी के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं.
दीपक कुमार, डीएसपी, विधि -व्यवस्था
महिला के साथ मारपीट की घटना की जानकारी मुझे नहीं है. यदि ऐसा कुछ हुआ होगा, तो पूरे मामले की जांच की जायेगी.
कपिल चौधरी, ग्रामीण एसपी