पीएम मोदी इस दिन जारी करेंगे PM किसान की 19वीं किस्त, होली से पहले 9.7 करोड़ किसानों को तोहफा

PM Kisan: देश भर के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी सौगात देने वाले हैं. सोमवार को बिहार की धरती से किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे.

PM Kisan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होली से पहले देश भर के करोड़ों किसानों को तोहफा देने वाले हैं. सोमवार को भागलपुर की धरती से प्रधानमंत्री मोदी ‘पीएम किसान’ योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे. यह जानकारी पीएमओ की ओर से दी गई है.

देश भर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को होली का गिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी करेंगे. ये राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में आएंगे.

क्या है पीएम किसान योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की घोषणा सबसे पहले 1 फरवरी 2019 को अंतरिम केंद्रीय बजट के दौरान तात्कालिन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने की थी. उसके बाद 24 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के गोरखपुर से दो करोड़ से अधिक किसानों को पहली किस्त सौंपी थी. इस योजना के तहत किसानों को केंद्र सरकार तीन किस्तों में एक साल में 6 हजार रुपये सहायता राशि देती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *