पहली ही सेल में बंपर छूट, गूगल के मुड़ने वाले फोन पर मिल रहा है 23,500 रुपये का डिस्काउंट, छोटी सी है शर्त

फोल्डेबल फोल्ड को लेकर लोगों में काफी क्रेज बढ़ रहा है, और इसी को देखते हुए गूगल ने भी इस साल फोल्डेबल फोन गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड पेश किया है. इस फोन के लॉन्च के बाद आज (4 सितंबर) पहली बार इसे सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी, और इसपर ग्राहक ऑफर का फायदा भी उठा सकते हैं. सेल बैनर पर लिखा है कि अगर ग्राहक फोन खरीदने के लिए ICICI बैंक का इस्तेमाल करेंगे तो फोन पर 10,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिल जाएगा. इसके अलावा फोन को एक्सचेंज ऑफर के तहत 13,500 रुपये की छूट भी मिल जाएगी. यानी कि इसपर 23,500 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा.

Google Pixel 9 Pro फोल्ड को कंपनी ने 1,72,999 रुपये में लॉन्च किया है, लेकिन सेल में ग्राहक इसे ऑफर के बाद 1,49,499 रुपये में खरीद सकते हैं. गूगल का दावा है कि नया Pixel फोल्डेबल पिछले जनरेशन फोन की तुलना में पतला और हल्का है.

ये भी पढ़ें- वॉट्सऐप पर किसने कर दिया है आपको ब्लॉक, पल भर में चलता है पता, 90% लोगों को नहीं समझ आते ये संकेत

गूगल Pixel 9 Pro फोल्ड की कवर स्क्रीन 6.3 इंच की है जिसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और ये बुक स्टाइल लेआउट के साथ आता है. इसका मेन डिस्प्ले 8 इंच का है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस के लिए AMOLED LTPO पैनल मिलता है.

Photo: Flipkart

गूगल Pixel 9 Pro फोल्ड भी 16GB रैम और 256GB/512GB स्टोरेज विकल्प के साथ Tensor G4 चिपसेट से लैस है. गूगल Pixel 9 सीरीज़ को Android 14 के साथ लॉन्च कर रहा है और फोल्डेबल को भी ये मिलता है.

ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में कभी-कभी चला रहे हैं AC तो गांठ बांध लें ये 3 नुस्खा, नहीं तो जल्दी होगा खराब!

कैमरे के तौर पर फोल्ड में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS + EIS के साथ 48 मेगापिक्सल का वाइड प्राइमरी सेंसर, 10.5 मेगापिक्सल का डुअल अल्ट्रावाइड लेंस और OIS + EIS के साथ 10.8 मेगापिक्सल का डुअल टेलीफोटो लेंस शामिल है. फोन के फ्रंट में 10.2 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा मिलता है.

पावर के लिए गूगल Pixel 9 Pro फोल्ड में 4650mAh की बैटरी है जो 45W चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है लेकिन Google के USB C एडाप्टर के साथ. इस फोल्डेबल का वजन 257 ग्राम है लेकिन डिवाइस को खोलने पर 5.1mm की गहराई काफी कम लगती है.

Tags: Google, Mobile Phone

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *