पर्थ को लेकर पक्की है तैयारी, विक्रम राठौड़ बोले- तेज और उछाल भरी गेंद से भारत को नहीं लगता डर
पर्थ को लेकर पक्की है तैयारी, विक्रम राठौड़ बोले- तेज और उछाल भरी गेंद से भारत को नहीं लगता डर
India vs South Africa : टीम इंडिया को आज पर्थ की तेज व उछाल भरी पिच पर साउथ अफ्रीका का सामना करना है. टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम इस तरह की कंडीशन में खेलने की आदी है क्योंकि काफी हद तक ऐसे ही कंडीशन उनके अपने देश में भी होती है. भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने स्पष्ट किया कि पिच चाहे जैसी भी हो हमारी टीम को तेज गति से डर नहीं लगता. भारत ने विश्व कप से पहले पर्थ में रहते हुए ही करीब 10 दिन तक बल्लेबाजी की प्रैक्टिस भी की थी. अब 15 दिन बाद भारत फिर पर्थ में लौटा है.
भारत-साउथ अफ्रीका विश्व कप मैच से पहले विक्रम राठौड़ ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान स्पष्ट किया कि मौजूदा भारतीय बल्लेबाजों के लिए तेज गति कोई मुद्दा नहीं है. मैं इस बात को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं. पिच अच्छी दिखाई दे रही है. अब देखते हैं कि मैच के दिन इसका व्यवहार कैसा रहता है.”
राठौड़ का कहना है कि पर्थ में गुजारे गए पिछले समय का टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में फायदा मिलेगा. “हमें पता था कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच महत्वपूर्ण होगा. इसलिए हम जल्दी पर्थ आ गए थे और कुछ अभ्यास किया था और परिस्थितियों के अभ्यस्त हो सकें. इसका निश्चित ही हमें फायदा मिलेगा.”
राठौड़ ने विराट कोहली की परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढाल लेने के लिए तारीफ की जिन्होंने पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ क्रमश: नाबाद 82 और नाबाद 62 रन की दो जोरदार पारियां खेलीं. उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि वह आगे भी ऐसा करना जारी रखेंगे.”
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here