न मुकेश अंबानी, न गौतम अडानी, इस शख्स ने किया सबसे बड़ा दान

Hurun India Philanthropy List 2023: एडेलगिव-हुरुन इंडिया की फिलैंथ्रोपी लिस्ट 2023-24 के अनुसार एचसीएल (HCL) टेक्नोलॉजीज के को-फाउंडर शिव नादर ने 2,153 करोड़ रुपये का दान देकर एक बार फिर शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने वित्त वर्ष 2023 में 2,042 करोड़ रुपये का दान किया यानी प्रतिदिन 5.6 करोड़ रुपये का योगदान दिया. इसके बाद विप्रो के फाउंडर-चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने 1,774 करोड़ रुपये का दान देकर दूसरा स्थान हासिल किया.

देश के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार गौतम अडानी ने 330 करोड़ रुपये और मुकेश अंबानी ने 407 करोड़ रुपये का दान किया. इस लिस्ट में अंबानी दूसरे और अडानी पांचवें स्थान पर रहे.

Shiv Nadar
शिव नादर

भारत के 10 सबसे बड़े दानवीर

नाम डोनेशन कंपनी
शिव नाडर और फैमिली 2,042 HCL टेक
अजीम प्रेमजी और फैमिली 1,774 विप्रो
मुकेश अंबानी और फैमिली 376 रिलायंस इंडस्ट्रीज
कुमार मंगलम बिड़ला और फैमिली 287 आदित्य बिड़ला
गौतम अडाणी और फैमिली 285 अडाणी
बजाज फैमिली 264 बजाज
अनिल अग्रवाल और फैमिली 241 नंदन नीलेकणी
नंदन नीलेकणी 189 इंफोसिस
साइरस एस पूनावाला और अदार पुनावाला 179 सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
रोहिणी नीलेकणी 170 रोहिणी नीलेकणी फिलांथ्रोपी
टॉप 10 दानवीर( सोर्स- एडेलगिव-हुरुन फिलैंथ्रोपी लिस्ट 2023-24 )

युवा दानदाताओं की सूची

रैंक नाम आयु दान (करोड़ में) कंपनी/ फाउंडेशन
1 विवेक वकील 35 8* एशियन पेंट्स
2 माधवकृष्ण सिंघानिया 36 8* जेके सीमेंट
3 सारंधर सिंह 38 7 अल्केम लेबोरेटरीज
3 निखिल कामथ 38 120* रेनमैटर फाउंडेशन
5 वरुण अमर वकील 40 7* एशियन पेंट्स
5 राघवपत सिंघानिया 40 8* जेके सीमेंट
7 बिन्नी बंसल 41 18
8 आदर पुनावाला 43 142* विल्लू पूनावाला
चैरिटेबल फाउंडेशन
9 भैरवी वकील 44 8* एशियन पेंट्स
9 अमृता वकील 44 7* एशियन पेंट्स
भारत के सबसे युवा दानवीर (सोर्स- एडेलगिव-हुरुन फिलैंथ्रोपी लिस्ट 2023-24 ) नोट- * फैमिली के साथ दान दिया हुआ

Also Read: Success Story: मिलिए भारत की सबसे अमीर महिला यूट्यूबर से, जिन्होंने 54 की उम्र में शुरुआत की यात्रा

Also Read: 8th Pay Commission: नवंबर में होगी संयुक्त सलाहकार निकाय की बैठक, 52% वेतन वृद्धि की उम्मीद

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *