नया कानून लाने का नाटक कर रही हैं सीएम : फाल्गुनी

मुख्यमंत्री के निर्देश पर आरजी कर मामले के साक्ष्यों को मिटा देने का लगाया आरोप

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के जगदल विधानसभा अंतर्गत पानपुर बीडीओ कार्यालय के समक्ष बुधवार को भाजपा की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा ने सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में 48 हजार 600 दुष्कर्म के मामले की अब तक जांच ही नहीं हुई है. सभी मामले लंबित हैं. मुख्यमंत्री नया दुष्कर्म विरोधी कानून लाने का नाटक कर रही हैं. इधर कामदुनी, हांसखाली और पार्क स्ट्रीट दुष्कर्म मामलों में शामिल लोगों को सजा नहीं दी गयी.

उन्होंने दावा कि किया है कि दरअसल मुख्यमंत्री अपराधियों का साथ दे रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम के निर्देश पर ही आरजी कर में जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के साक्ष्य मिटा दिये गये. मुख्यमंत्री सीबीआइ की जांच पर सवाल उठाकर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का इस्तीफा मांग रही हैं. जबकि खुद मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिये. कार्यक्रम में भाजपा के बैरकपुर संगठनात्मक जिला अध्यक्ष मनोज बनर्जी सहित भारी संख्या में नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *