नए iPhone में Apple दे सकता है ‘ब्लैक’ वाला ये सरप्राइज, लीक से हुआ खुलासा

नई दिल्ली. इस साल, Apple iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर सकता है, जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हो सकते हैं. इन्हें सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, लॉन्च से पहले फिलहाल iPhone 16 Pro Max का एक नया ब्लैक कलर वेरिएंट लीक हुआ है. ये पहले के ब्लैक मॉडल्स की तुलना में काफी ब्लैक नजर आ रहा है. ऐसे में ट्रू ब्लैक लवर्स के लिए ये खुशी की बात हो सकती है.

टिप्स्टर Sonny Dickson ने X पर iPhone 16 Pro Max के डमी यूनिट्स को शेयर किया है. डिजाइन के मामले में iPhone 14 Pro Max और iPhone 15 Pro Max में कोई खास अंतर नहीं है. लेकिन, बहरहाल, ये डमी इकाइयां बहुत पॉलिश दिखाई दे रही हैं, जिससे ये माना जा सकता है कि Apple ने iPhone 16 Pro Max के लिए इस डिजाइन को फाइनल कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *