धड़ाम हुई नए OnePlus फोन की कीमत, साथ फ्री मिल रहा है 4 हज़ार वाला ईयरबड्स, खरीदने की लगी लाइन!
Last Updated:
वनप्लस 13R की खरीद पर महंगा वाला ईयरबड्स मुफ्त में पाने का मौका मिल रहा है. जानिए क्या है डील और कैसे आप उसका फायदा पा सकते हैं.

Oneplus 13R के साथ मुफ्त में Earbuds.
हाइलाइट्स
- प्राइम सेल में फोन को 44,999 रुपये के बजाए 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
- फोन के साथ वनप्लस Buds 3 भी मुफ्त में दिया जा रहा है.
- वनप्लस 13R में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.
फीचर्स की बात करें तो वनप्लस 13R एक नया पावरफुल फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जिसे उन यूज़र्स के लिए लॉन्च किया गया है जो हाई परफॉर्मेंस और शानदार फीचर्स चाहते हैं, लेकिन ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते. इस फोन में 6.78 इंच का बड़ा ProXDR AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है.
फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC। इसके साथ 12GB या 16GB की LPDDR5x RAM और 256GB या 512GB UFS 4.0 स्टोरेज का ऑप्शनम मिलता है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह OxygenOS 15 पर चलता है, जो Android 15 पर बेस्ड है.
पावर के लिए वनप्लस 13R में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है. इससे फोन बहुत तेजी से चार्ज हो जाता है. हालांकि इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं दिया गया है.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें