दिल्ली के प्रशांत विहार में विस्फोट, एक व्यक्ति घायल, जांच में जुटी टीम
Delhi Blast: : दिल्ली के प्रशांत विहार स्थित बंसी स्वीट्स के पास गुरुवार की सुबह 11 बजकर 48 मिनट पर जोरदार धमाका हुआ. जिससे आस-पास के लोग दहशत में आ गए. इसी इलाके में कुछ दिन पहले सीआरपीएफ स्कूल के पास धमाका हुआ था. गुरुवार को हुए धमाके में एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद उनको छुट्टी दे दी गई है.
प्रशांत विहार विस्फोट स्थल पर पहुंची जांच टीम
दिल्ली के प्रशांत विहार में विस्फोट स्थल पर जांच टीमें पहुंच चुकी हैं. एफएसएल, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर मौजूद हैं.
विस्फोट के कारण का लगाया जा रहा पता
दिल्ली के प्रशांत विहार में विस्फोट को लेकर दिल्ली पुलिस के पीआरओ एडिशनल सीपी संजय कुमार त्यागी ने कहा, एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई है. पुलिस दल और अन्य विशेष कर्मचारी – विशेष सेल, फोरेंसिक और अन्य इकाइयां घटनास्थल पर हैं. विस्फोट के कारण का पता लगाया जा रहा है. अभी तक, कोई संदिग्ध पकड़ में नहीं आया है. मामूली रूप से घायल व्यक्ति को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.