डॉलर के सामने अड़ गया रुपया, लगा दी 33 पैसे की छलांग

Rupees vs Dollar: शेयर बाजारों में तेज उछाल और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच डॉलर में जारी कमजोरी के कारण मंगलवार को भारत का रुपया अमेरिकी डॉलर सामने अड़ गया और उसके मुकाबले 33 पैसे मजबूत होकर 85.77 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. यह तेजी लगातार दूसरे दिन देखने को मिली है. डॉलर में कमजोरी, घरेलू शेयर बाजारों में उछाल, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और सकारात्मक आर्थिक संकेतकों ने रुपये को मजबूती दी.

विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया मजबूत

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया 85.85 पर खुला और 85.59 के उच्चतम स्तर को छूते हुए 85.77 पर बंद हुआ. इससे पहले शुक्रवार को भी रुपया 58 पैसे की बढ़त के साथ 86.10 पर बंद हुआ था. सोमवार को बाजार डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती के कारण बंद था.

रुपये की मजबूती के पीछे प्रमुख कारण

  • डॉलर इंडेक्स में गिरावट: डॉलर इंडेक्स 0.02% की गिरावट के साथ 99.38 पर पहुंच गया, जो मार्च 2022 के बाद का सबसे निचला स्तर है. इससे रुपये को बढ़त मिली.
  • कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट: ब्रेंट क्रूड की कीमत घटकर 64.81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई, जो अप्रैल 2021 के बाद का निचला स्तर है. भारत जैसे आयातक देश के लिए यह स्थिति फायदेमंद है.
  • शेयर बाजारों में तेजी: बीएसई सेंसेक्स 1,577 अंकों की जबरदस्त बढ़त के साथ 76,734.89 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 500 अंक उछलकर 23,328.55 तक पहुंच गया.
  • थोक मुद्रास्फीति के आंकड़े: मार्च में WPI (थोक मूल्य सूचकांक) घटकर 2.05% रह गया, जिससे निवेशकों को आर्थिक स्थिरता के संकेत मिले.

एफआईआई की बिकवाली ने बढ़त को किया सीमित

हालांकि, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली ने रुपये की और मजबूती पर कुछ हद तक ब्रेक लगाया. शुक्रवार को एफआईआई ने करीब 2,519 करोड़ रुपये की बिकवाली की. विश्लेषकों का मानना है कि अगर ये ट्रेंड जारी रहा तो रुपये पर दबाव बन सकता है.

इसे भी पढ़ें: TCS: आईटी हब बनेगा बंदरगाहों का शहर, सिर्फ 99 पैसे में मिली 21.16 एकड़ जमीन

आगे का अनुमान

विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में डॉलर-रुपया स्पॉट रेट 85.40 से 86.00 रुपये के दायरे में रह सकता है. निवेशकों की नजर अमेरिका से आने वाले एम्पायर स्टेट मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स और फेडरल रिजर्व की आगे की नीतियों पर रहेगी.

इसे भी पढ़ें: आपके पास सिर्फ 10 मिनट में Airtel सिम पहुंचाएगा Blinkit, बस देना होगा इतना पैसा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *