ट्रक के केबिन में AC अनिवार्य, नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान

ट्रक ड्राइवर बहुत जल्द वातानुकूलित केबिन में बैठकर गाड़ी चलाएंगे. इसकी घोषणा केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कर दी है. उन्होंने कहा, 2025 तक ट्रक चालक दल के लिए एसी कंपार्टमेंट होना जरूरी होगा.

ट्रक के केबिन में एसी अनिवार्य

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा, ऑटो निर्माताओं को जल्द ही ट्रकों के चालक केबिन के अंदर एयर कंडीशनर स्थापित करना होगा. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा, आज इस कार्यक्रम में आने से पहले, मैंने उस फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं जो ट्रक चालक कंपार्टमेंट में एयर कंडीशनिंग को अनिवार्य करती है. हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ट्रक चलाने वाले लोगों को अच्छी तरह से लिया जाए.

खर्च बढ़ने को लेकर ट्रक केबिन में एसी का किया गया था विरोध: गडकरी

नितिन गडकरी ने कार्यक्रम में ट्रक चालकों को लेकर चिंता जताते हुए कहा, हमारे ड्राइवर 43.47 डिग्री के कठोर तापमान में वाहन चलाते हैं और हमें ड्राइवरों की स्थिति की कल्पना करनी चाहिए. मैं मंत्री बनने के बाद एसी केबिन पेश करने का इच्छुक था. लेकिन कुछ लोगों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि ट्रकों की लागत बढ़ जाएगी. आज, मैंने फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं कि सभी ट्रक केबिन एसी केबिन होंगे.

14-16 घंटे गाड़ी चलाते हैं ट्रक ड्राइवर

नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि भारत में ड्राइवरों की कमी है, जिसके परिणामस्वरूप ट्रक चालक दिन में 14-16 घंटे काम करते हैं. अन्य देशों में एक ट्रकर ड्यूटी पर कितने घंटे रह सकता है, इसको लेकर नियम बने हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *