ट्रंप के ऐलान से बाजार में बवाल! सेंसेक्स 1000 अंक उछला, लेकिन डर अब भी बाकी है

Share Market: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजारों ने जबरदस्त तेजी के साथ शुरुआत की. बीएसई सेंसेक्स 1,061.26 अंकों की छलांग लगाकर 74,941.53 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 354.90 अंकों की तेजी के साथ 22,754.05 पर पहुंच गया. यह उछाल अमेरिका में बुधवार को आई तेज तेजी के बाद देखने को मिला. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 75 देशों के लिए 90 दिनों की टैरिफ छूट का ऐलान किया है, जिसमें भारत भी शामिल है. इससे वैश्विक व्यापार तनावों में अस्थाई राहत मिली, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी दिखा.

बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा ने बताया, “बुधवार को अमेरिकी बाजारों में आई मजबूती का असर भारतीय बाजार पर पड़ा है. हालांकि गुरुवार को अमेरिका में गिरावट के चलते GIFT Nifty का प्रीमियम भी घटकर 400 अंकों तक आ गया है. इससे संकेत मिलते हैं कि शुक्रवार को शुरुआत तो तेज होगी लेकिन बाजार बाद में सपाट हो सकता है. सोमवार को बाजार बंद रहेगा, इसलिए आज दोपहर तक पोजिशन में कटौती हो सकती है.”

ट्रेड वॉर का डर बरकरार, सोना ₹91,500 तक पहुंचा

बुधवार को अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर फिर से तेज हो गया जब ट्रंप ने चीनी सामानों पर टैरिफ बढ़ाकर 125 प्रतिशत करने की घोषणा की. जवाब में चीन ने भी अमेरिकी सामानों पर टैरिफ 84 प्रतिशत तक बढ़ा दिया. इसी बीच ट्रंप ने 75 देशों के लिए टैरिफ में 90 दिन की राहत का ऐलान भी कर दिया. हालांकि, यह राहत ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी और गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में फिर से गिरावट आ गई.

इस अनिश्चित माहौल में निवेशकों ने सुरक्षित ठिकानों की ओर रुख किया. भारत में सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं – ₹91,500 प्रति 10 ग्राम. जापानी येन और स्विस फ्रैंक में भी पैसा लगा. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स (DXY) गिरकर 100 के स्तर पर आ गया है, जिससे उभरते बाजारों को फायदा हो सकता है, लेकिन फिलहाल सेंटिमेंट बहुत नाजुक बना हुआ है.

Also Read: सऊदी में 10 हजार की कमाई मतलब इंडिया में कितने? हिसाब जानकर होश उड़ जाएंगे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *