टाटा ग्रुप का यह शेयर ₹290.15 से गिरकर ₹99.20 पर आया, पिछले 3 साल में इसने 3637 फीसद का दिया है रिटर्न
टाटा ग्रुप का यह शेयर ₹290.15 से गिरकर ₹99.20 पर आया, पिछले 3 साल में इसने 3637 फीसद का दिया है रिटर्न
टाटा ग्रुप की एक कंपनी का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 33.05 रुपये का लो से 290.15 रुपये के हाई तक जा चुका है, लेकिन अब यह 90.20 रुपये पर मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज लि. (TTML) की। 11 जनवरी 2022 को जब यह स्टॉक अपने उच्च स्तर पर था तो यह अपने उन निवेशकों को मालामाल कर गया, जो इसे बेचकर निकल लिए। इस साल अब तक इसने 54.21 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है।
इसके बावजूद टीटीएमएल पिछले 3 साल में इसने 3637 फीसद का रिटर्न दिया है। अगर एक साल की बात करें तो इसका रिटर्न 481 फीसद से घटकर 178 फीसद पर आ गया है, लेकिन जिन्होंने इस स्टॉक में 1 महीने पहले पैसा लगाया है, उनका पैसे में 12 फीसद से अधिक का नुकसान हुआ है।
बता दें 11 जनवरी को टीटीएमएल का शेयर अपने ऑल टाइम हाई 290.15 रुपये पर बंद हुआ था। 24 अगस्त 2021 को यह स्टॉक 33.05 रुपये पर आ गया था।
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here