जुड़ावनपुर में जमीन के विवाद में वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या
राघोपुर
. जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र की जुड़ावनपुर बरारी पंचायत के वार्ड संख्या छह शिव नगर विश्राम टोला में जमीन विवाद में एक बुजुर्ग की बदमाशों ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. 60 वर्षीय लाल बहादुर राय की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही जुड़ावनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार शिवनगर विश्राम टोला निवासी लाल बहादुर राय एवं राजेश्वर राय के बीच पूर्व से जमीन विवाद चल रहा है. करीब 10 दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि गुरुवार की सुबह लाल बहादुर राय भैंस को चारा खिलाने के लिए बथान गया थे. इसी दौरान उदय राय, अनिल राय, अरविंद राय समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित वहां से भाग निकले. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने स्थानीय डॉक्टर को बुलाया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि जमीन विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी. घटनास्थल पर जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस घटना के बाद सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है