जिले की 112 पैक्स के पास लंबित है 3856 मीट्रिक टन चावल, होगी विभागीय कार्रवाई

वैशाली जिले में धान के बदले सीएमआर चावल जमा कराने में पैक्स की लापरवाही सामने आ रही है. सहकारिता विभाग ने पैक्स को चावल जमा कराने के लिए 31 जुलाई तक का समय निर्धारित किया था. समय सीमा समाप्त होने के बाद भी जिले की कुल 112 पैक्स ने एसएफसी को कई लॉट का चावल जमा नहीं कराया है. हालांकि विभागीय आंकड़े के अनुसार जिले में 27381.49 एमटी धान की खरीदारी हुई थी. खरीदारी के अनुपात में पैक्स को 18471 मीट्रिक टन चावल सीएमआर संग्रहण केंद्र में जमा कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें निर्धारित लक्ष्य का 81 प्रतिशत चावल जमा कराया जा चुका है. शेष चावल जमा नहीं कराने वाले पैक्स के विरुद्ध विभाग कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गयी है. को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी अमृताश ओझा ने बताया कि पैक्स अध्यक्षों को जिला प्रशासन ने सीएमआर चावल जमा कराने के लिए 31 जुलाई तक की मोहलत दी थी. समय पूरा होने के बाद भी चावल जमा नहीं कराने वाले पैक्स के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी जायेगी. साथ ही राशि रिकवरी के लिए सर्टिफिकेट केस के साथ ही अगली बार से चुनाव लड़ने पर भी रोक लगायी जायेगी. बताया गया कि जिले में 76 पैक्स ऐसे हैं जिन्होंने निर्धारित लक्ष्य का शत-प्रतिशत सीएमआर चावल एफएससी को जमा करा चुके हैं. समय सीमा समाप्त होने के बाद भी जिले की 112 पैक्स ने चावल जमा कराने का निर्धारित लक्ष्य को पूरा नहीं किया है. जिन पैक्स ने तीन या उससे अधिक लॉट का चावल लंबित रखे हैं उनके विरुद्ध विभाग द्वारा परिवाद दायर कर राशि वसूली की कार्रवाई करने के साथ ही अगले चुनाव लड़ने से भी वंचित किया जायेगा. एमडी ने बताया कि जिले में धान की खरीदारी के लिए कुल 188 पैक्स का चयन किया गया था. चयनित पैक्स ने कुल 27381.49 एमटी धान की खरीदारी की थी. खरीद किये गये धान के अनुपात में एफएससी को 18471 एमटी चावल की आपूर्ति की जानी थी. बताया गया कि पैक्स 14813 एमटी चावल की आपूर्ति कर चुकी है. 3856 एमटी चावल शेष बचा था जिसे 31 जुलाई तक हर हाल में जमा कराने का निर्देश विभाग ने जारी किया था. निर्देश जारी करने के बाद भी पैक्स द्वारा चावल जमा नहीं कराने के कारण विभाग अब कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गया है. बताया गया कि जल्द ही चावल लंबित रखने वाली पैक्स को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है. को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी ने बताया कि जिले में निर्धारित समय तक सीएमआर संग्रहण केंद्र में एक या उससे अधिक लॉट चावल जमा नहीं कराने वाले पैक्स की संख्या 64 है. 25 ऐसे पैक्स है जिनके यहां दो लॉट का चावल लंबित है. 13 पैक्स के यहां तीन लॉट का चावल अब तक लंबित है. बताया गया कि जिले में तीन ऐसी पैक्स हैं जिन्होंने पांच या उससे अधिक लौट का चावल एफएससी को जमा नहीं कराया है. इसके लिए विभागीय स्तर पर पैक्स गोदामों एवं मिलर के गोदामों का भी जल्द ही भौतिक सत्यापन कराने की कार्रवाई की जायेगी. सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई भी शुरू की जायेगी. हालांकि पूर्व में भी पैक्स द्वारा आधा अगस्त तक चावल आपूर्ति का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया गया है. बताया गया कि जिले में पैक्स द्वारा सीएमआर चावल को एफएससी गोदामों में शत-प्रतिशत लक्ष्य के अनुरूप आपूर्ति कराये जाने के लिए डीएम यशपाल मीणा स्वयं मॉनीटरिंग कर रहे हैं. इसके लिए डीएम हर दूसरे व तीसरे दिन स्थिति का जायजा लेने के साथ ही संबंधित अधिकारियों एवं पैक्स के साथ बैठक कर दिशा निर्देश भी जारी किया है. चावल जमा कराने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर भी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. वहीं चावल जमा नहीं कराने पर जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *