जानकी मंदिर का शिलान्यास आज, दुल्हन सी सजी सीता जन्मस्थली सीतामढ़ी

Janaki Temple: सीतामढ़ी. जनक नंदनी सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी दुल्हन की तरह सज गई है. सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में भव्य जानकी मंदिर का शुक्रवार (8 अगस्त) को शिलान्यास होने जा रहा है. इससे पहले पुनौरा धाम समेत पूरा क्षेत्र रौशनी से जगमग हो उठा. सीता मंदिर के शिलान्यास और भूमि पूजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत देश भर से आनेवाले साधु-संत एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में दोपहर को मां जानकी मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी.

नेपाल और यूपी से आये लोग

इस मंदिर को अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर बनाया जा रहा है. इस समारोह को लेकर सीतामढ़ी और जनकपुर (नेपाल) समेत पूरे मिथिला में उत्साह एवं उल्लास का माहौल है. मठ-मंदिरों के अलावा आसपास के घरों में लोगों ने दीप जलाकर अपनी खुशियां प्रकट कीं. जानकी जन्मभूमि पर इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने के लिए अयोध्याधाम व जनकपुर के अलावा देशभर से साधु-संत यहां पहुंच गए हैं.

साधु संतों को प्रवेश की अनुमति

अयोध्या, काशी, जनकपुर और दक्षिण भारत से आए संतों के साथ जय सियाराम के गगनभेदी उद्घोष से पूरा क्षेत्र भक्तिरस से सराबोर हो गया है. शिलान्यास स्थल पर केवल साधु-संतों को प्रवेश की अनुमति दी गई है. पश्चिम बंगाल के कोलकता से आए कारीगरों ने मौजूदा मंदिर को फूलों से सजाया है. रंग-बिरंगी रोशनी से पुनौरा धाम क्षेत्र रोशन हो रहा है. इस मौके पर साधु-संतों के अलावा अतिथियों के बैठने के लिए दो जर्मन हैं, अगर लगाए गए हैं.

Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *