छठव्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ URL text

छठ गीतों से गुलजार होता रहा घाट फ़ोटो कैपशन प्रतिनिधि, नवादा नगर शहर के विभिन्न घाटों पर रविवार की शाम छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित किया. नवादा नगर के मिर्जापुर सूर्य मंदिर घाट, नारदीगंज रोड गढ़पर सूर्य मंदिर, मोतीबिगहा-गोनावां सूर्य मंदिर, मंगर बिगहा स्थित सूर्य मंदिर, शोभ मंदिर सहित जिले के अन्य स्थानों पर अर्घ अर्पित करने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सूर्य उपासना का महापर्व छठ जिले भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. पर्व के तीसरे दिन छठ व्रतियों ने विभिन्न नदियों, ताल-तलैयों व सरोवरों के किनारे बनाये गये छठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दान किया. शहरी क्षेत्रों में बने स्थायी और अस्थायी घाटों पर व्रतियों ने आस्था की डुबकी लगायी. फिर भगवान भास्कर को अर्घ दान कर सुख-समृद्धि मांगी. अच्छी-खासी गर्मी के बावजूद सूर्य उपासना के पर्व चैती छठ में व्रतियों का उत्साह चरम पर रहा. 36 घंटे के निर्जला उपवास के बावजूद व्रतियों का उत्साह में कोई कमी नहीं दिखा. शाम से ही बाजे-गाजे के साथ छठ व्रतियां और श्रद्धालु शहर के छठ घाटों पर पहुंचने लगे थे. सोमवार की अहले सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित करने के साथ चैती छठ संपन्न हो जायेगा. इसके बाद व्रती पारण करेंगी. इस विधान के साथ ही सूर्योपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो जायेगा. जबकि कलश पर जलते दीपक के साथ व्रती महिलाएं नंगे पैर छठी मइया के गीत-गाते हुए घाट पर पहुंच रही थीं. यह एक अलौकिक दृश्य रहा. सूर्य उपासना के इस महापर्व पर छठ मइया के जयकारे से पूरा वातावरण गूंज रहा था कुछ श्रद्धालु अपनी मन्नतों के चलते घर से लेट कर घाटों तक पहुंचे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *