गेमिंग के शौकीन लोगों के लिए हैं ये दमदार फोन, खासियत देख कर आप भी न कर दें ऑर्डर!

हाइलाइट्स

iQOO Neo 7 Pro 5G एक गजब का बजट गेमिंग फोन है.
OnePlus 12R पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ आता है.
iQOO 12 5G एक पावरफुल फोन है और इसे 50,000 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Best Gaming Phone: गेम खेलने वाले लोग बड़े प्रोसेसर वाला फोन तलाश करते हैं. जितना बढ़िया प्रोसेसर होगा, फोन उतना ही स्मूद चलेगा. गेमिंग के शौकीन लोगों को ध्यान में रख कर कंपनी अपने फोन में खास फीचर्स देती है. ऐसे में अगर आप भी कोई अच्छा सा फोन गेम खेलने के लिए तलाश कर रहे हैं तो हम आपको कुछ दमदार फोन के बारे में बता रहे हैं, जिनकी खासियत देख कर आपका मन खरीदने के लिए ललचा जाएगा.

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम OnePlus 12R है. ये फोन कंपनी का लेटेस्ट फोन है, और भारत में इसकी कीमत 39,999 रुपये रखी गई है. अच्छी बात ये है कि ग्राहक इसपर 1,500 रुपये का बैंक डिस्काउंट पा सकते हैं. ये फोन पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ आता है. इस फोन में 1264 x 2780 पिक्सल रेजोलूशन के साथ 6.78-इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले है.

ये भी पढ़ें- फोन में किस काम आता है ये छोटा छेद? सालों से चला रहे हैं मोबाइल फिर भी नहीं दिया होगा कभी ध्यान

इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल-रियर कैमरा सिस्टम है. पावर के लिए डिवाइस में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बड़ी बैटरी है.

iQOO Neo 7 Pro 5G: ये गजब का बजट गेमिंग फोन है. कंपनी ने अमेज़न पर इस फोन की कीमत 30,999 रुपये रखी है. इसके अलावा बैंक ऑफर मिलाकर इसे 30,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 2 SoC के साथ आता है. यह एक फ्लैगशिप-ग्रेड चिपसेट है जो एड्रेनो 730 जीपीयू के साथ आता है. इसमें 8GB बेस रैम और 128GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज है.

इसमें FHD+ रेजोलूशन वाली 6.78-इंच का 120Hz AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल-रियर कैमरा सिस्टम है. पावर के लिए इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है.

ये भी पढ़ें- बहुत काम का होता है आपका पुराना फोन, सब समझते हैं बेकार, लेकिन इन 6 चीज़ों में हो सकता है इस्तेमाल…

iQOO 12 5G: ये एक पावरफुल फोन है और कंपनी ने इस फोन की कीमत 52,999 रुपये रखी है, लेकिन ग्राहक इसे 50,000 रुपये में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है, जिसे बेस 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.

इसमें 2K रेजोलूशन के साथ 6.78-इंच का 144Hz AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल-रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 100x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट के साथ एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है. इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है.

Tags: Android Games, Mobile Phone, Oneplus

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *