गजब! इस एयरपोर्ट पर ट्रेन और प्लेन एक ही रनवे से उड़ते हैं, जानें कहां है ये जगह
Gisborne Airport: दुनियाभर के एयरपोर्ट्स पर रनवे सिर्फ फ्लाइट्स के लिए होते हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के गिसबोर्न एयरपोर्ट में यह नियम बदल जाता है. यहां रनवे के बीचोंबीच एक रेलवे लाइन गुजरती है, जिस पर ट्रेनें और प्लेन बारी-बारी से चलते हैं. यह नजारा जितना हैरान करने वाला है, उतना ही अनोखा भी.
कहां है यह एयरपोर्ट?
गिसबोर्न एयरपोर्ट न्यूजीलैंड के नॉर्थ आइलैंड के पूर्वी तट पर स्थित गिसबोर्न शहर में है. एयरपोर्ट करीब 160 हेक्टेयर में फैला है और इसके बीचोंबीच ‘पामर्स्टन नॉर्थ–गिसबोर्न’ रेलवे लाइन गुजरती है, जो मुख्य रनवे को दो हिस्सों में बांटती है.
Gisborne Airport in Hindi: कैसे होता है संचालन?
एयरपोर्ट और रेलवे लाइन दोनों सुबह 6:30 बजे से रात 8:30 बजे तक चालू रहते हैं. इस दौरान फ्लाइट्स और ट्रेनों की आवाजाही को बेहद सटीकता से मैनेज किया जाता है, ताकि कोई बाधा न आए.
पढ़ें: World Oldest Child Born: 30 साल से फ्रीज हुए भ्रूण से जन्मा बच्चा, तोड़ा दुनिया का रिकॉर्ड
कौन देता है रास्ता?
जब कोई ट्रेन रनवे पार कर रही होती है, तो विमान को इंतजार करना पड़ता है और जब फ्लाइट लैंड या टेकऑफ करने वाली होती है, तो ट्रेन को रोक दिया जाता है. दिलचस्प बात ये है कि रेलवे सिग्नल का नियंत्रण एयरपोर्ट के पास होता है, जो ट्रेनों को रोकने या चलाने का फैसला करता है.
ट्रेनों का रूट
यह रेलवे लाइन गिसबोर्न से मुरिवाई नामक शहर को जोड़ती है. ट्रेनों की आवाजाही सीमित है लेकिन जब भी ट्रेन आती है, उसे रनवे पार करने की इजाज़त लेनी पड़ती है. कभी टस्मानिया के विनयार्ड एयरपोर्ट में भी ऐसा ही सेटअप था, लेकिन 2005 में वहां रेलवे ऑपरेशन बंद हो गया. अब गिसबोर्न दुनिया का इकलौता ऐसा एयरपोर्ट है जहां एक्टिव रनवे पर आज भी ट्रेनें गुजरती हैं.
यह भी पढ़ें: Thailand Sources Of Income: बॉडी मसाज, टूरिज्म तो है बहाना.. थाइलैंड ऐसे भरता है अपना खजाना
कितना व्यस्त है एयरपोर्ट?
गिसबोर्न एयरपोर्ट छोटे आकार का जरूर है, लेकिन यहां हर हफ्ते 60 से ज्यादा घरेलू उड़ानें संचालित होती हैं. सालाना 1.5 लाख से अधिक यात्री यहां से सफर करते हैं. इसके अलावा, तीन छोटे रनवे भी हैं, जो इसकी उपयोगिता को बढ़ाते हैं.
पर्यटन का भी केंद्र
यह एयरपोर्ट सिर्फ इंजीनियरिंग के चमत्कार के लिए ही नहीं, बल्कि गिसबोर्न की खूबसूरत वादियों और समुद्र तटों तक पहुंच के लिए भी महत्वपूर्ण है. पर जो बात इसे खास बनाती है, वो है रनवे पर ट्रेन और प्लेन का आमना-सामना एक ऐसा दृश्य जो बार-बार सोशल मीडिया पर वायरल होता है.
The post गजब! इस एयरपोर्ट पर ट्रेन और प्लेन एक ही रनवे से उड़ते हैं, जानें कहां है ये जगह appeared first on Prabhat Khabar.