गंगा के डेल्टा से उठा तूफान, सुंदरबन की सुंदरिनी को मिला इंटरनेशनल अवॉर्ड

Success Story: ‘कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों.’ दुष्यंत कुमार की ‘साये में धूप’ नामक गजल संग्रह के इस शेर को पश्चिम बंगाल में गंगा के डेल्टाई क्षेत्र सुंदरबन में रहने वाली महिलाओं ने चारितार्थ कर दिखाया है. गंगा के डेल्टा से इन महिलाओं ने ऐसा तूफान उठाया कि आज उन्हें अंतरराष्ट्रीय डेयरी फेडरेशन की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. दरअसल, सुंदरबन की रहने वाली इन महिलाओं की दुग्ध सहकारी संस्था सुंदरिनी राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के साथ मिलकर यह पुरस्कार जीता है. इस बात की जानकारी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार 19 अक्टूबर 2024 को सोशल मीडिया मंच एक्स पर दी है.

सुंदरबन की सुंदरिनी को पेरिस में मिला अवॉर्ड

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को बताया कि सुंदरबन की दुग्ध सहकारी संस्था सुंदरिनी को अंतरराष्ट्रीय डेयरी फेडरेशन द्वारा सम्मानित किया गया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पेरिस में आयोजित तीसरे आईडीएफ डेयरी इनोवेशन अवार्ड्स में नवीन और पर्यावरण अनुकूल कृषि पद्धतियों के लिए इसे सम्मानित किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि सुंदरिनी ने राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के साथ मिलकर यह पुरस्कार जीता है.

इसे भी पढ़ें: विमान में बम की फर्जी कॉल और 3 करोड़ स्वाहा, कहीं यह वित्तीय आतंकवाद तो नहीं?

ममता बनर्जी ने बताई महिलाओं की सफलता की कहानी

ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सुंदरबन की महिलाओं से जुड़ी एक और सफलता की कहानी साझा करते हुए खुशी हो रही है. हमारी दूध सहकारी संस्था सुंदरिनी (सुंदरबन सहकारी दूध संघ और पशुधन उत्पादक संघ) और एनडीडीबी ने मिलकर अंतरराष्ट्रीय डेयरी फेडरेशन से एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीता है. उन्होंने कहा कि हम विश्व स्तर पर 153 प्रविष्टियों में विजयी हुए हैं. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान दूध संघ ने सुंदरबन की ग्रामीण महिलाओं के लिए लगभग 4 करोड़ रुपये की आय सृजित की. मैं सुंदरिनी दूध संघ की महिला सदस्यों और हमारे संबंधित अधिकारियों की उद्यमशीलता की भावना को बधाई देती हूं.

इसे भी पढ़ें: सोमवार को रॉकेट बनेगा एचडीएफसी बैंक का शेयर, Q2 में 16,821 करोड़ का शुद्ध मुनाफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *