खूब सस्ता हुआ Samsung का तगड़ा 5G फोन, मिलती है 8GB वाली ताकतवर रैम, तेजी से खत्म हो रहा स्टॉक
सैमसंग के फोन भारत में बड़ी संख्या में है, और कंपनी भी ग्राहकों की सहूलियत के लिए हर रेंज के फोन की पेशकश करती है. लेकिन कुछ ऐसे फोन भी होते हैं जो हमें पसंद तो जरूर आते हैं लेकिन हमारी रेंज से बाहर होते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी अपने कुछ फोन के दाम में कटौती कर देती है. इसी बीत कुछ ऐसा ही हुआ. पिछले साल लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी A34 5G की कीमत में भारी गिरावट आई है. सैमसंग इंडिया वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी A34 5G के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को अब कम कीमत पर पेश किया जा रहा है. पहले ये 30,999 रुपये पर लिस्टेड था.
लेकिन यह अब सिर्फ 24,499 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है. वहीं इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल को फ्लिपकार्ट पर 26,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है जो कि पहले 32,999 रुपये था. फोन के दोनों मॉडल पर 6,500 रुपये की कटौती देखी गई है.
ये भी पढ़ें- गर्मी में ये 5 काम किए बिना भूलकर भी ON न करें AC, बर्बाद हो जाएंगे पैसे, तबाह होगा कमरा
अगर आप इस फोन को EMI ऑप्शन पर खरीदना चाहते हैं तो 4,073 रुपये की कीमत पर घर ला सकते हैं. इसके अलावा कार्ड के तहत भी कुछ छूट पाई जा सकती है.
इस फोन की सबसे खास बात के बारे में बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 1080 SoC और पावरफुल 5,000mAh बैटरी मिलती है. अगर आप सस्ते दाम पर कोई 5जी फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है.
ये भी पढ़ें-गर्मी में तेजी से भागता है बिजली बिल मीटर, 5 आदत बदलेंगे तो राहत के साथ आधा हो जाएगा खर्च!
सैमसंग के इस फोन में 6.6 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. फोन के डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलती है. Samsung Galaxy A34 5G फोन में 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. प्रोसेसर की बात करें, तो इसमें कंपनी ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट मिलता है.
दमदार है कैमरा
कैमरे के तौर पर सैमसंग के इस फोन में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाता है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है. वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
.
Tags: Mobile Phone, Samsung, Tech news
FIRST PUBLISHED : April 15, 2024, 07:24 IST