खरीद-फरोख्त के आरोपों के बीच AAP के कई विधायक ‘संपर्क’ से बाहर, आज केजरीवाल ने बुलाई है बैठक
खरीद-फरोख्त के आरोपों के बीच AAP के कई विधायक ‘संपर्क’ से बाहर, आज केजरीवाल ने बुलाई है बैठक
दिल्ली में मचे सियासी घमासान के बीच आम आदमी पार्टी के कई विधायकों के संपर्क में न होने की बात सामने आ रही है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्टी के कई विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर आज 11 बजे विधायक दल की बैठक होनी है.
इससे पहले आम आदमी पार्टी के 4 विधायकों ने बीजेपी पर 20 करोड़ रुपए ऑफर करने और धमकाने का आरोप लगाया था. ऐसे में आम आदमी पार्टी को आशंका है कि कहीं BJP उनके विधायक ना तोड़ ले. इसलिए बुधवार शाम आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में तय हुआ कि सभी विधायकों को बुलाया जाए. इस बैठक में नजर इस बात पर रहेगी कि कितने विधायक मीटिंग में पहुंचते हैं. बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 62 विधायक हैं.
एक दिन पहले ही 24 अगस्त को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया था. आप ने दावा किया था कि बीजेपी दिल्ली की केजरीवाल सरकार को गिराने की साजिश रच रही है. इसके लिए बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के चार विधायकों को 20-25 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है.
source – aaj tak
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here