कौन हैं सऊदी गायक हाशिम अब्बास? पीएम मोदी के सम्मान में गाया ‘ऐ वतन मेरे आबाद रहे तू’ गीत
PM Modi Saudi Arabia Visit: पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौर पर सऊदी अरब गए हुए हैं. पीएम मोदी सऊदी अरब के वली अहद मोहम्मद बिन सलमान के न्योते पर दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे. मंगलवार को पीएम मोदी जब जेद्दा एयरपोर्ट से होटल पहुंचे तो उनके स्वागत में सऊदी अरब गायक हाशिम अब्बास ने हिंदी फिल्म का एक लोकप्रिय गीत गाया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है.
हाशिम ने ‘ऐ वतन मेरे आबाद रहे तू’ गीत गाया
पीएम मोदी के सामने हाशिम अब्बास ने आलिया भट्ट और विक्की कौशल अभिनीत फिल्म राजी का गीत ऐ वतन मेरे आबाद रहे तू गाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और होटल की लॉबी में मौजूद लोगों ने अब्बास के गीत के दौरान गायक का खूब उत्साहवर्धन किया. बता दें, हाशिम अब्बास सऊदी अरब के एक प्रसिद्ध गायक हैं. उन्होंने खास तौर पर पीएम मोदी के सम्मान में यह गीत गाया.
#WATCH | The song ‘Ae Watan…’ resonates in Saudi Arabia as PM Modi reaches Jeddah pic.twitter.com/dr1DaZ8ex6
— ANI (@ANI) April 22, 2025
क्या कहा है हाशिम अब्बास ने
न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की एक रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब गायक हाशिम अब्बास ने कहा था “जब मैंने गाना शुरू किया था, तो मेरे दोस्तों ने मुझसे कहा था कि एक दिन मैं पीएम मोदी के सामने गाऊंगा. मुझे उन पर यकीन नहीं हुआ. मुझे भारत से प्यार है. यह एक महान देश है, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं.”
दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के वली अहद मोहम्मद बिन सलमान के न्योते पर दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे. यह उनकी तीसरी सऊदी अरब यात्रा है, जबकि उन्होंने पहली बार जेद्दा की यात्रा की है.
Also Read: एयर एस्कॉर्ट, 21 तोपों की सलामी, सम्मान में गीत… जानिए पीएम मोदी के सऊदी अरब यात्रा की 10 बड़ी बातें