कोयला घोटाला केस में पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री के ठिकानों पर CBI की रेड
कोयला घोटाला केस में पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री के ठिकानों पर CBI की रेड
पश्चिम बंगाल के मंत्री मलय घटक की छह लोकेशन पर सीबीआई की सुबह से रेड्स चल रही हैं. पांच कोलकाता और एक आसनसोल में उनके घर पर ये रेड चल रही है. केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई कथित कोयला चोरी मामले में पश्चिम बंगाल के मंत्री के परिसरों में तलाशी अभियान चला रही है. केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों की एक बड़ी टुकड़ी की मदद से सीबीआई ने घोटाले के सिलसिले में इन संपत्तियों की तलाशी ली. महिला अधिकारी भी टीम का हिस्सा थीं.
सीबीआई ने कोलकाता में चार जगहों पर तालाशी ली. बता दें कि आसनसोल उत्तर से विधायक मलय घटक कोयला घोटाले के संबंध में पूछताछ को लेकर एक बार प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के सामने दिल्ली कार्यालय में पेश हुए हैं. हालांकि, उन्होंने कथित घोटाले के सिलसिले में ईडी के कई अन्य समनों को नजरअंदाज भी किया. सीबीआई के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “जैसे ही उनका नाम कोयला घोटाले में सामने आया तो हमें यह पता लगाने की जरूरत है कि इसमें उनकी क्या भूमिका थी. हमारे पास उनके इस घोटाले में शामिल होने के सबूत हैं.”
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here