कैंपस : नामांकन के साथ हॉस्टल के लिए आवेदन कर रहीं छात्राएं

संवाददाता, पटना जहां एक ओर पीयू और पीपीयू में नये सत्र को लेकर नामांकन लिया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर इन दोनों यूनिवर्सिटी के तहत आने वाले हॉस्टल फैसिलिटी वाले महिला कॉलेजों के बारे में छात्राओं को जानकारी दी जा रही है. पीयू के तहत आने वाले मगध महिला कॉलेज में आर्ट्स और साइंस में 251 और वोकेशनल में 101 छात्राओं ने अपना नामांकन लिया है. नामांकन के साथ हेल्प डेस्क पर छात्राओं को कॉलेज के हॉस्टल के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही ऑनलाइन आवेदन कॉलेज की वेबसाइट पर कैसे करना है, इसके बारे में भी बताया जा रहा है. पीपीयू के तहत आने वाले जेडी वीमेंस कॉलेज में पहली सूची में आर्ट्स में 398, साइंस में 195 और कॉमर्स में 33 छात्राओं ने अब तक अपना नामांकन लिया है. जो छात्राएं हॉस्टल चाहती हैं, उन्हें कॉलेज ऑफिस से हॉस्टल फॉर्म दिया जा रहा है, जिसे छात्राओं को भर कर जमा करने की तारीख भी बतायी जा रही है. नामांकन के बाद ही हॉस्टल के लिए छात्राओं की सूची जारी की जायेगी. श्रीअरविंद महिला कॉलेज आर्ट्स और साइंस में 250 और कॉमर्स में 100 छात्राओं ने नामांकन लिया है. कॉलेज प्रशासन ने बताया कि नामांकन के दौरान ऑफिस में छात्राओं को कॉलेज हॉस्टल के बारे में बताया जा रहा है. नामांकन बाद वे यहां आकर अपना नामांकन ले सकती हैं. गंगा देवी महिला कॉलेज में भी फिलहाल 300 छात्राओं ने अलग-अलग स्ट्रीम में अपना नामांकन ले लिया है. आर्ट में 127 और साइंस में 42 ने एडमिशन लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post कैंपस : नामांकन के साथ हॉस्टल के लिए आवेदन कर रहीं छात्राएं appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *