कल से रक्षाबंधन पर महिलाओं को रोडवेज की AC और नॉन एसी बसों में फ्री सफर, जानिए कब तक और कैसे मिलेगा फायदा
Upsrtc Free Bus Service: रक्षाबंधन पर यूपी रोडवेज ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. 9 अगस्त सुबह 6 बजे से 11 अगस्त रात 12 बजे तक महिलाएं एक सहयात्री के साथ एसी व नॉन एसी बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी. संचालन के लिए 986 बसें लगाई जाएंगी.
Upsrtc Free Bus Service: रक्षाबंधन के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने महिला यात्रियों को विशेष तोहफा दिया है. महिलाएं एक सहयात्री (महिला या पुरुष) के साथ 9 अगस्त शुक्रवार सुबह 6 बजे से 11 अगस्त रविवार रात 12 बजे तक रोडवेज की एसी और नॉन-एसी सभी बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी. इस अवधि में परिवहन निगम 986 बसों का संचालन करेगा, जबकि 50 अतिरिक्त बसें रिजर्व रखी जाएंगी.
बसों के बेहतर संचालन को लेकर प्रशासन सतर्क
यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए निगम ने चालकों और परिचालकों की छुट्टियां 12 अगस्त तक रद्द कर दी हैं. साथ ही सभी बस स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं और नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है. किसी भी समस्या के समाधान के लिए 8726005808 नंबर पर सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक संपर्क किया जा सकता है.
बस स्टेशनों पर व्यवस्थाएं चुस्त, पेट्रोलिंग वाहन भी तैनात
निगम ने अवध बस स्टेशन और लखनऊ–रायबरेली तथा लखनऊ–कानपुर मार्ग पर दो पेट्रोलिंग वाहन तैनात किए हैं. इसके अलावा, प्रमुख स्थानों पर पिकअप प्वाइंट बनाए गए हैं और सफाई व्यवस्था को लेकर 13 बिंदुओं पर बसों की जांच की जा रही है. 200 किमी से अधिक चलने वाली बसों की विशेष सफाई भी होगी.
वर्दी में रहेंगे स्टाफ, बुजुर्गों की करेंगे मदद
क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने निर्देश जारी किए हैं कि बसों में चालक-परिचालक वर्दी में होंगे, कोई नशा नहीं करेगा, और मृदुभाषी व्यवहार अपनाएंगे. बुजुर्गों के लिए विशेष सहायता की व्यवस्था भी रहेगी.
ट्रेनों में जगह नहीं, बसों पर निर्भर यात्री
रक्षाबंधन की भीड़ के चलते दिल्ली-मुंबई से आने वाली ट्रेनें फुल हो चुकी हैं और टिकटों की उपलब्धता तीन दिन पहले ही समाप्त हो गई है. लखनऊ से पूर्वांचल और बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी भारी वेटिंग है. ऐसे में यात्री अब रोडवेज बसों पर ही निर्भर हैं. रेलवे प्रशासन ने स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश जारी किए हैं.